छपी-अनछपी: राहुल बोले- नया वक़्फ़ कानून धार्मिक आज़ादी पर हमला, ट्रंप ने 90 दिन के लिए रोका टैरिफ

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अहमदाबाद में पार्टी के अधिवेशन में कहा कि नया वक़्फ़ कानून धार्मिक आजादी पर हमला है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 90 दिनों के लिए टैरिफ टाल दिया है लेकिन चीन पर बढ़कर 125 फीसद कर दिया है। बेलदौर के जदयू विधायक के भांजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बिहार में आंधी पानी और बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई।

और, जानिएगा कि स्मार्टफोन की लत कैसे बिगाड़ रही है दिल की धड़कन।

जागरण के अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने पार्टी अधिवेशन में अपने संबोधन के दौरान वक़्फ़ बिल, जाति जनगणना, टैरिफ वॉर से लेकर संवैधानिक तथा शैक्षिक संस्थानों पर कब्जा किए जाने जैसे मुद्दों को लेकर भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला बोला। उन्होंने वक़्फ़ कानून को संविधान विरोधी बताते हुए इसे धार्मिक आजादी पर हमला करार दिया और आगाह किया कि भाजपा और संघ जल्द ही ईसाई और सिख समुदायों की संपत्तियों को निशाना बनाएंगे। अधिवेशन में राहुल ने आरएसएस के मुखपत्र में प्रकाशित एक लेख का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस अब ईसाइयों की संपत्तियों पर नजर गड़ाए हुए हैं और फिर अगला निशाना सिख समुदाय होगा।

नया वक़्फ़ कानून बंगाल में लागू नहीं होने देंगे: ममता

हिन्दुस्तान के अनुसार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा, राज्य में वक्फ संशोधन अधिनियम लागू नहीं होगा। कोलकाता में जैन समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि वह अल्पसंख्यकों की और उनकी संपत्ति की रक्षा करेंगी। उन्होंने कहा, जानती हूं कि नए वक्फ कानून के लागू होने से आप दुखी हैं। लेकिन आप भरोसा रखें, बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होगा जिससे कोई बांटकर राज कर सके। उन्होंने कहा, अगर मुझे गोली भी मार देंगे तो भी उस एकता से अलग नहीं कर पाएंगे, जिनसे हम प्यार करते हैं।

वक़्फ़ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में 16 को सुनवाई

वक्फ संशोधन कानून 2025 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में 16 अप्रैल को सुनवाई होगी। इस मामले में दायर अर्जियों की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति संजय कुमार और केवी विश्वनाथन की पीठ के समक्ष होगी। इस कानून के खिलाफ अब तक अदालत में करीब 17 से अधिक याचिकाएं दाखिल की गई हैं।

ट्रंप ने 90 दिन के लिए रोका टैरिफ

जागरण के अनुसार चीन के साथ तेज होते टैरिफ वॉर के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जवाबी टैरिफ नहीं लगाने वाले देशों को बड़ी राहत दी है। भारत सहित ऐसे सभी देशों के लिए अमेरिका ने 90 दिनों तक टैरिफ के अमल को स्थगित कर दिया है। हालांकि ट्रंप ने चीन को कोई राहत नहीं दी और उस पर शुल्क 125% कर दिया। बाकी देशों पर 10% का बेस टैरिफ लगेगा। ट्रंप ने यह कदम चीन द्वारा अमेरिकी उत्पादों पर 84% शुरू लगाने के ऐलान के बाद उठाया है।

बेलदौर के जदयू विधायक के भांजे की हत्या

प्रभात खबर के अनुसार खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र के कैथी व जयप्रभा नगर के बीच गोदाम के पास बदमाशों ने बुधवार की देर रात बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के भांजे और जेडीयू नेता कौशल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची पत्नी रो रही थी और हत्या में दो लोगों का नाम ले रही थी। वह निकट संबंधियों पर ही हत्या का आरोप लगा रही थी। इधर खगड़िया के एसपी राकेश कुमार ने बताया कि पारिवारिक कलह में हत्या हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

आंधी पानी, बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत

भास्कर के अनुसार बिहार में बुधवार को मौसम ने अचानक करवट ली। बादल उमड़े। पटना सहित कई जिलों में बारिश हुई। ओले पड़े। तेज हवा चली। वज्रपात भी हुआ जिससे 8 जिलों बेगूसराय, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, समस्तीपुर, लखीसराय, गया और औरंगाबाद में 22 लोगों की मौत हो गई। बेगूसराय में पांच, नवादा में चार और गया में एक व्यक्ति ठनका की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए।

तेजस्वी के पोस्ट पर बिहार पुलिस की सफाई

जागरण के अनुसार बिहार में हुई आपराधिक घटनाओं की गिनती गिनाने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के एक्स हैंडल पर किए गए पोस्ट का बिहार पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लिया है। बिहार पुलिस ने आंकड़े जारी कर दावा किया है कि आपराधिक वारदातों के मामले में दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जा रही है। राज्य पुलिस मुख्यालय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के पोस्ट में उल्लेखित घटनाओं में से 46 घटनाओं को चिन्हित कर कहा है कि अधिकसंख्य घटनाएं जनवरी से अभी तक की हैं। घटना की तिथि और थाना का उल्लेख नहीं है जिसके कारण केवल 46 की ही पहचान की गई है। पुलिस मुख्यालय ने इस तरह के पोस्ट पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि अनावश्यक टीका टिप्पणी से पुलिस के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

स्मार्टफोन की लत से बिगड़ रही है दिल की धड़कन

हिन्दुस्तान की टोक्यो से ख़बर है कि स्मार्टफोन की लत न केवल हृदयगति को बढ़ा रही है, बल्कि भूख-प्यास का अहसास भी कम कर रही है। जापान के होक्काइडो विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने कम्युनिकेशन साइकोलॉजी पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन में यह दावा किया है। अध्ययन के अनुसार, स्मार्टफोन का अधिक उपयोग तनाव हार्मोन कोर्टिसोल के स्तर को बढ़ा सकता है, जिससे दिल की धड़कन तेज हो जाती है। लगातार स्क्रीन देखने से मस्तिष्क और आंखों पर दबाव बढ़ता है, जिससे भूख और प्यास के संकेत कमजोर हो जाते हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि दिन में छह घंटे से अधिक स्मार्टफोन उपयोग करने वाले लोगों में हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है।

कुछ और सुर्खियां:

  • खगड़िया में बस- ट्रक की भिड़ंत में चार यात्रियों की मौत, 15 घायल
  • रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.25% की कमी की, लोन की ईएमआई हो सकती है सस्ती
  • कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 पदों पर बहाली के लिए 5 मई से आवेदन
  • महावीर जयंती आज, मांस मछली की दुकान बंद रहेगी
  • सारण जिले के गांव में सड़क दुर्घटना के बाद भीड़ ने एएसआई को दौड़ा कर कॉलर पकड़ा, बचाव में की हवाई फायरिंग
  • बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा 25 से 30 अप्रैल तक होगी

अनछपी: जबसे बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर भागी हैं और भारत में शरण ली है तब से भारत और बांग्लादेश के रिश्ते में लगातार तनाव देखा जा रहा है। हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश के शासन अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस में मुलाकात भी हुई लेकिन यह तनाव कम होते नहीं दिख रहा है। भारत ने अब बांग्लादेश को दी जाने वाली ट्रांसशिपमेंट सुविधा खत्म कर दी है हालांकि भारत के रास्ते नेपाल और भूटान को होने वाले बांग्लादेश के निर्यात को यह सुविधा देने की बात कही गई है। ट्रांसशिपमेंट का मतलब एक देश से दूसरे देश को निर्यात के दौरान बीच में पड़ने वाले किसी तीसरे देश के रास्ते का इस्तेमाल करने की सुविधा है। इस बात को समझने के लिए यह जानना जरूरी है कि बांग्लादेश कई देशों को अपना सामान निर्यात करता है तो उनमें से कुछ देशों का निर्यात भारत के रास्ते से होकर गुजरता है। यह पता नहीं चल पाया कि ऐसे कितने देश हैं जिसे सामान निर्यात के लिए बांग्लादेश को भारत के रास्ते का इस्तेमाल करना पड़ता है लेकिन कुल मिलाकर इससे बांग्लादेश के व्यापार को नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। दरअसल भारत सरकार के सीमा शुल्क बोर्ड ने 8 अप्रैल को एक सर्कुलर जारी कर 29 जून 2020 के उस सर्कुलर को वापस ले लिया है जिसके तहत भारत ने बांग्लादेश को अपने हवाई अड्डों और बंदरगाहों से किसी दूसरे देश में निर्यात की सुविधा दी थी। इस कार्रवाई के पीछे शायद बांग्लादेश के शासन अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस का वह बयान भी है जिसमें उन्होंने भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों के बारे में यह कहा था कि वह लैंडलॉक्ड क्षेत्र हैं और उस पूरे क्षेत्र के लिए समंदर के अकेले संरक्षक वह हैं। इस समय भारत और बांग्लादेश के बीच एक प्रमुख मुद्दा पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को वापस बांग्लादेश भेजने का है। भारत की तरफ से अपने देश का कोई खास मुद्दा नहीं उठाया गया है, अलबत्ता बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जरूर उठाया है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या भारत ने ट्रांसशिपमेंट की जो सुविधा वापस ली है उससे दोनों देशों के संबंध को सामान्य बनाने में मदद मिलेगी या इससे मामला और बिगड़ेगा? बांग्लादेश को भी सोचना पड़ेगा कि भारत को नजरअंदाज कर वह अपनी अर्थव्यवस्था चलाने में बहुत दिक्कतों का सामना करेगा।

 

 

 432 total views

Share Now