छ्पी-अनछपी: मोदी के रोड शो से परेशान रहा पटना, चौथे फेज की 96 सीटों पर वोटिंग

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। आज के अखबार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना में हुए रोड शो की खबरों और तस्वीरों से भरे पड़े हैं। कुछ अखबारों ने इस दौरान आम लोगों को हुई परेशानी के बारे में भी लिखा है। लोकसभा चुनाव के चौथे फ़ेज की 96 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है, इसकी खबर भी सभी जगह है। चुनाव आयोग ने बताया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के हेलीकॉप्टरों की भी जांच हुई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना में आयोजित रोड शो की खबर देते हुए जागरण ने लिखा है कि हड़ताली मोड़ से इनकम टैक्स गोलंबर तक सड़क 6 घंटे के लिए बंद की गई थी। रोड शो शुरू होने के 40 मिनट पहले तक ही इनकम टैक्स गोलंबर से भट्टाचार्य रोड तक एक लिंक रोड पर पैदल आने जाने की छूट थी। इसके बाद वहां पैदल आने-जाने और सड़क पार करने पर भी रोक लगा दी गई थी। शाम करीब 6:30 के बाद एयरपोर्ट से हड़ताली मोड़, इनकम टैक्स चौराहा, भट्टाचार्य रोड से लेकर उद्योग भवन तक पैदल आने-जाने पर भी रोक लगा दी गई थी। रोड शो समाप्त होने के बाद रात करीब 9:00 बजे स्थिति सामान्य हुई और वाहनों का परिचालन शुरू हुआ। हड़ताली मोड़ से डाक बंगला चौराहा तक दोपहर 2:00 तक वाहनों के आने जाने और 2:00 बजे से 3:00 तक पैदल आने-जाने की छूट थी।  इसके बाद इन मार्गों से जोड़ने वाले सभी लिंक रोड को बंद कर दिया गया। पटना जंक्शन गोलंबर से ऑटो और बसों के परिचालन पर भी रोक लगा दी गई थी। प्रभात खबर ने लिखा है कि प्रधानमंत्री के विमान के आने से करीब 50 मिनट तक दूसरी उड़ानें बाधित रहीं।

दो किलोमीटर का रोड शो

प्रभात खबर के अनुसार रविवार को देशभक्ति उद्घोष, राम धुन और फूलों की बारिश के बीच पटना की सड़कों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत हुआ। नरेंद्र मोदी का रोड शो देर शाम राजधानी के भट्टाचार्य मोड़ से कदम कुआं, ठाकुर बड़ी होते हुए उद्योग भवन गांधी मैदान तक निकला। इस काफिले ने करीब 2 किलोमीटर लंबी दूरी एक घंटे में तय की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके खुले वाहन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी मौजूद रहे। मोदी रोड शो के दौरान लगातार हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते रहे। वहीं सड़कों के दूसरे फ्लैंक में खड़ी युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों की भीड़ मोदी मोदी और जय श्री राम के नारे लगाते हुए उनका अभिवादन स्वीकार कर रही थी। रोड शो रात 8:22 पर समाप्त हुआ। हिन्दुस्तान ने इस खबर की सुर्खी लगाई है: रोड शो: पटना में प्रधानमंत्री को देखने उमड़ा जन सैलाब। जागरण की हेडलाइन है: मोदी का मौन संवाद। प्रभात खबर ने लिखा है: राजधानी पटना की सड़कों पर मोदी-मोदी-मोदी। भास्कर की सुर्खी है: मंत्रोच्चार, जन सैलाब और मोदी-मोदी।

96 सीटों पर वोटिंग

हिन्दुस्तान के अनुसार लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों के लिए सोमवार को मतदान होगा। चौथे चरण के मतदान के साथ करीब 70 फीसदी चुनावी समर समाप्त हो जाएगा। इस चरण में पांच केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व क्रिकेटर और एक फिल्म अभिनेता समेत 1717 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे। इस चरण में ओडिशा, आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भी वोटिंग होगी। तीसरे चरण तक 283 सीटों पर मतदान हो चुका है। पहले चरण में 102, दूसरे में 88, तीसरे में 93 संसदीय क्षेत्रों में मतदान कराए गए। सोमवार तक कुल 379 सीट पर मतदान हो जाएगा।

बिहार की पांच सीटें

बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पांच सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में बिहार के दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर संसदीय क्षेत्रों में वोट पड़ेंगे। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सांसद गोपाल जी ठाकुर, विधायक ललित यादव, शांभवी चौधरी, सनी हजारी, पूर्व मंत्री तथा विधायक आलोक मेहता सहित 55 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।

शाह और नड्डा के हेलीकॉप्टर की भी जांच हुई थी

प्रभात खबर के अनुसार समस्तीपुर चुनावी जनसभा के दौरान शनिवार को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के हेलीकॉप्टर की प्रशासन द्वारा की गई जांच पर बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने रविवार को एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव के दौरान की सामान्य मानक प्रक्रिया है। इससे पहले 21 अप्रैल को कटिहार में गृह मंत्री अमित शाह 24 अप्रैल को जेपी नड्डा के भी हेलीकॉप्टर की जांच हुई थी। उनके अनुसार ऐसा आरोप लगाना कि किसी एक राष्ट्रीय पार्टी के नेताओं के हेलीकॉप्टर की जांच की जा रही है पूरी तरह निराधार है।

संदेशखाली: बीजेपी ने पैसे देकर प्रदर्शन करवाए

हिन्दुस्तान के अनुसार पश्चिम बंगाल की बहुचर्चित संदेशखाली प्रकरण में शनिवार रात एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें महिलाओं द्वारा पैसे लेकर प्रदर्शन का दावा किया गया है। वीडियो में एक स्थानीय भाजपा नेता यह कहते नजर आ रहे हैं कि 70 महिलाओं को तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख और उसके सहयोगियों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने के लिए दो-दो हजार रुपये दिये गए। शाहजहां शेख पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने और ग्रामीणों की भूमि हड़पने का आरोप है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है व पार्टी ने छह साल के लिए निलंबित कर दिया है। इस प्रकरण को लेकर सामने आया नया वीडियो 45 मिनट से ज्यादा का है। इसमें संदेशखाली मंडल के भाजपा अध्यक्ष गंगाधर कयाल ने पैसे बांटने की बात कही है।

कांग्रेस ने तुष्टीकरण किया: मोदी

दैनिक भास्कर से इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण किया है और उन्होंने दावा किया कि वह लोगों के सामने सही तथ्य रख रहे हैं। यह बात उन्होंने उस सवाल के जवाब में कही जिसमें उनसे पूछा गया था कि इस बार चुनाव प्रचार के दौरान धर्म आधारित भाषण ज्यादा हो रहे हैं, आप इन्हें कैसे देखते हैं। यह इंटरव्यू उनके पटना दौरे के दौरान का बताया गया है। यूपी के बारे में सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में कांग्रेस और सपा के बीच 2017 में अलाइंस था, 2019 में भी साथ थे और 2022 में भी गठबंधन हुआ था। “हम इस अलाइंस को हराने की हैट्रिक पहले ही बना चुके हैं।” मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में कोई कंफ्यूजन नहीं है, मध्य प्रदेश को भाजपा पर भरोसा है और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को झटका लगेगा।

कुछ और सुर्खियां

  • पलामू में कबाड़ में विस्फोट से तीन बच्चों समेत चार की मौत
  • 38 करोड़ की बरामदगी के मामले में झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को ईडी का समन
  • ई मेल कर पटना समेत 14 हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी
  • पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में हिंसक झड़प, एक पुलिस अधिकारी की मौत
  • पेपर लीक के कारण सिपाही भर्ती की अक्टूबर में रद्द हुई परीक्षा 7 अगस्त से
  • इंडियन कॉउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च की रिपोर्ट: डिब्बाबंद फ्रूट जूस में महज 10% ही फल

अनछ्पी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चुनावी सभाओं में घुसपैठियों की बात करते रहते हैं और अप्रैल में पूर्णिया की अपनी चुनावी सभा में सीमांचल में कथित घुसपैठ की बात भी उन्होंने उठाई थी। पिछले 10 सालों से उनकी सरकार है और लोग उनसे यह पूछते हैं कि आखिर उनकी सरकार रहते अगर घुसपैठ है तो क्यों है? अब मणिपुर से यह खबर आई है कि मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा है कि राज्य में म्यांमार से होने वाली घुसपैठ राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा है। उनके अनुसार म्यांमार के घुसपतियों ने मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में 996 नए गांव बसा लिए हैं। मणिपुर उत्तरपूर्व का अहम राज्य है लेकिन असम को छोड़कर वहां के बारे में अक्सर मेनस्ट्रीम मीडिया में खबरें कम ही कवर की जाती हैं। पिछले साल 3 मई से वहां हिंसा का जो दौर शुरू हुआ है उससे मणिपुर अभी शांत नहीं हो पाया है। अब वहां के मुख्यमंत्री खुद म्यांमार से घुसपैठियों के आने की बात कह रहे हैं तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस सवाल का जवाब देना चाहिए कि आखिर उनके रहते घुसपैठिए क्यों आ रहे हैं? चुनाव की बहस के दौरान मणिपुर का मुद्दा बिल्कुल गायब नजर आता है लेकिन वहां के मुख्यमंत्री ने घुसपैठ की जो बात कही है वह वाकई राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बहुत खतरे की बात है। आखिर मणिपुर में घुसपैठ का मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लिए अहम क्यों नहीं है? क्या इसकी वजह यह है कि मणिपुर की चर्चा कर वोटों का ध्रुवीकरण नहीं किया जा सकता है? मेनस्ट्रीम मीडिया अगर इस मामले में लगातार चुप्पी साधे रहता है तो उस पर लगने वाला गोदी मीडिया का आरोप गलत नहीं है। ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घुसपैठियों के मामले में हमेशा मुसलमानों को ही टारगेट करते रहते हैं ताकि उन्हें हिंदू मुसलमान करके वोटों का ध्रुवीकरण करने में आसानी हो। जहां घुसपैठ नहीं है वहां घुसपैठ की चर्चा करना और जहां घुसपैठ है उसको नजरअंदाज करना आखिर वोट की राजनीति ही तो है। विपक्ष को चाहिए कि मणिपुर का मुद्दा लगातार उठाते रहे और वहां हिंसा व घुसपैठ की समस्या पर लोगों के बीच चर्चा करता रहे।

 1,102 total views

Share Now