छ्पी-अनछपी: आरएसएस का फरमान- कम से कम तीन बच्चे पैदा करें, ज़मीन सर्वे का सर्वर फ़ुल
बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि हर भारतीय कम से कम तीन बच्चे पैदा करें। बिहार में सर्वर फुल होने के कारण ऑनलाइन दर्ज नहीं हो रहा ज़मीन सर्वे का ब्योरा। बक्सर में मिट्टी धंसने से चार बच्चियों की मौत हो गई। आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है कि वह दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। संसदीय समिति ने वक़्फ़ संपत्ति पर अवैध कब्जे का ब्योरा मांगा है।
यह हैं आज के अखबारों की अहम खबरें।
जागरण के अनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने परिवार के महत्व पर जोर देते हुए भारत में जनसंख्या वृद्धि घटना के प्रति सचेत किया है। उन्होंने कहा कि अगर भारत की कुल प्रजनन दर ( टीएफआर) गिरते-गिरते 2.1% के नीचे चली गई तब किसी और को समाज को बर्बाद करने की जरूरत नहीं, वह अपने आप ही नष्ट हो जाएगा। इसलिए प्रत्येक दंपति को कम से कम तीन बच्चे पैदा करना बेहद जरूरी है। संघ प्रमुख भागवत ने रविवार को नागपुर में कथाले कुल सम्मेलन को संबोधित करते हुए परिवार के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि अगर समाज की प्रजनन दर 2.1 से घटा तो हमारा समाज विलुप्त हो जाएगा।
सर्वर फ़ुल, ऑनलाइन सर्वे ठप
हिन्दुस्तान के अनुसार बिहार में हो रहे सर्वे के तहत जमीन का विवरण ऑनलाइन अपलोड नहीं हो रहा है। पिछले करीब एक सप्ताह से इसमें काफी समस्या आ रही है। इसकी मुख्य वजह इसके सर्वर का पूरी तरह से भर जाना है। इसमें दस्तावेजों को सहेजने के लिए अब पर्याप्त स्थान नहीं है। इसका समाधान निकालने के लिए बेल्ट्रॉन से बात की जा रही है। इसके ठीक होने में दो सप्ताह का समय लगने की संभावना है। अब तक जमीन संबंधित 76 लाख दस्तावेज राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को प्राप्त हो गए हैं। इसमें 41 लाख ऑनलाइन अपलोड हुए हैं जबकि 35 लाख दस्तावेज ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त हुए हैं।
बक्सर में मिट्टी धंसने से चार की मौत
प्रभात खबर के अनुसार बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के संज गांव में रविवार को मिट्टी के मलबे के नीचे दबने से दो सगी बहनों समेत चार बच्चियों की मौत हो गई और एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई। रविवार सुबह दलित परिवार की पांचों बच्चियों घर की पुताई के लिए मिट्टी लाने दलित बस्ती के पास राजकीय बुनियादी स्कूल के पास गई थीं। यहां मिट्टी की खुदाई के दौरान ऊपरी टीला एकाएक भरभरा कर उन पर गिर पड़ा और सभी इसमें दब गईं।
रजौली में चाल धंसने से तीन मजदूरों की मौत
नवादा के रजौली थाना क्षेत्र की सवैयाटांड़ पंचायत में रविवार को कड़रुवा माइंस पर अभ्रक उत्खनन के दौरान चाल धंसने से तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए। हालांकि पुलिस के अनुसार एक ही मजदूर की मौत हुई है और उन्हें दो मजदूरों के घायल होने की सूचना मिली है।
आम आदमी पार्टी दिल्ली का चुनाव अकेले लड़ेगी
भास्कर के अनुसार आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावना से इनकार किया जिससे फरवरी में होने वाले चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना बन गई है। केजरीवाल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली में कोई गठबंधन नहीं होगा। यह प्रतिक्रिया दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव द्वारा यह कहने के एक दिन बाद आई है कि पार्टी विधानसभा चुनाव में अकेले उतरेगी। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस विपक्षी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं और दोनों पार्टियां इस साल की शुरुआत में दिल्ली में लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ी थीं।
संसदीय समिति ने वक्त संपत्ति पर कब्जे का ब्योरा मांगा
वक़्फ़ संशोधन बिल की जांच कर रही संसदीय समिति ने राज्य सरकारों से अनधिकृत कब्जे वाली वक़्फ़ संपत्तियों का ब्योरा मांगा है। सूत्रों के अनुसार समिति ने राज्य सरकारों व उनकी आधिकारिक एजेंसियों से अवैध कब्जे वाली संपत्तियों का ब्योरा मांगा है। दरअसल सच्चर समिति की रिपोर्ट वक़्फ़ संपत्तियों पर कब्जे का उल्लेख कर चुकी है। समिति ने राज्यों से वक़्फ़ अधिनियम की धारा 40 के तहत वक़्फ़ बोर्ड द्वारा दावा की गई संपत्तियों का भी विवरण मांगा है। जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति ने पाया है कि 2005-6 में सच्चर समिति को दिल्ली में 316, राजस्थान में 60 और कर्नाटक में 42 कब्जे वाली संपत्तियां मिली थीं। वहीं मध्य प्रदेश में कब्जे वाली 53, उत्तर प्रदेश में 60 व ओडिशा में 53 संपत्तियां क़ब्ज़े में थीं।
ट्रंप ने काश पटेल को बनाया एफबीआई प्रमुख
भास्कर की सबसे बड़ी खबर के अनुसार अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्यप ‘काश’ पटेल को एफबीआई का चीफ नॉमिनेट किया है। 44 साल के पटेल एसबीआई के पहले भारतवंशी प्रमुख होंगे। ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि अमेरिका फर्स्ट नीति के समर्थक पटेल बेहतरीन वकील होने के साथ पेशेवर जांचकर्ता भी हैं। एफ़बीआई भारत की सीबीआई के जैसी ही जांच एजेंसी है।
कुछ और सुर्खियां
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम की 22 खिलाड़ियों को पटना में दिये 10-10 लाख रुपये
- पैक्स चुनाव के चौथे चरण में 58% वोटिंग, पांचवा चरण मंगलवार को
- नशामुक्ति के लिए आयोजित पटना मैराथन के विजेता इथियोपिया के निगुसे केबेडे गुरुमुसा और सिनेत कैफलेन लेसर्ग
- अपार (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) कार्ड बनाने में ढिलाई बरतने के आरोप में 25 जिला शिक्षा अधिकारियों से जवाब तलब
- संभल में हुई हिंसा की जांच के लिए गठित न्यायिक जांच आयोग के दो सदस्यों ने रविवार को हिंसाग्रस्त इलाकों में पहुंचकर जांच शुरू की
अनछपी: आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत को अब भारत की जनसंख्या घटने की चिंता सता रही है। ऐसा समझा जाता है कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार दरअसल आरएसएस के दिशा निर्देश पर चलती है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उसकी ही बात मानते हैं। एक तरफ भारत सरकार और भारतीय जनता पार्टी जनसंख्या बढ़ने का रोना रोती है तो दूसरी और सरकार जिस संघ के मार्गदर्शन में चल रही है, उसी के मुखिया को अब जनसंख्या घटने की चिंता सताने लगी है। वैसे जनसंख्या का मामला भारत में पूरी तरह से सांप्रदायिक हो चुका है और भारतीय जनता पार्टी व उसके सहयोगी संगठन मुसलमानों पर यह आरोप लगाते हैं कि वह ज्यादा बच्चा पैदा करते हैं। यहां तक कि अपनी एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहद नफरत भरे अंदाज में मुसलमानों को ज्यादा बच्चा पैदा करने वाला बताया था। संघ परिवार की ओर से मुसलमानों के बारे में ‘हम पांच, हमारे पच्चीस’ का नफरत भरा नारा भी फैलाया गया। तथ्यात्मक रूप से देखा जाए तो मोहन भागवत की चिंता सही है क्योंकि आबादी घटना से परेशानी तो होती है और दुनिया के कई देश आबादी बढ़ने की योजनाएं चला रहे हैं। लेकिन उन्हें यह भी बताना चाहिए कि आबादी के मामले को धर्म के आधार पर नहीं देखना चाहिए और इसके लिए किसी विशेष समुदाय को बदनाम भी नहीं करना चाहिए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हालांकि भारतीय जनता पार्टी के साथ ही शासन चला रहे हैं लेकिन उनका भी मानना है कि जन्म दर के लिए धर्म नहीं बल्कि शिक्षा और जागरूकता उत्तरदायी है। रोचक बात यह है कि कई कट्टरवादी हिंदू धार्मिक नेता हिंदुओं से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील करते हैं लेकिन मुसलमानों के बच्चों के लिए उनके दिल में नफरत रहती है। ऐसा ना हो कि मोहन भागवत का संदेश भी केवल हिंदुओं के लिए रह जाए और मुसलमान को पहले की तरह ज्यादा बच्चों के लिए बदनाम किया जाए।
328 total views