छ्पी-अनछपी: ट्रंप ने 2 अप्रैल से भारत पर 100% टैरिफ लगाया, नवादा में बिजली का तार गिरा- चार की मौत

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 2 अप्रैल से 100% तारीफ लगाने की घोषणा की है। नवादा में हाई टेंशन वायर गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। लालू प्रसाद को सीएम बनाने के नीतीश कुमार के दावे के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने नीतीश को दो बार सीएम बनाया। बिहार में 3 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास की पहली क़िस्त जारी की गई। समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी को औरंगजेब वाले बयान पर विधानसभा से सस्पेंड किया गया।

और, जानिएगा किस फिल्म हीरोइन को 14 किलो सोना के साथ बेंगलुरु में गिरफ्तार किया गया।

जागरण के अनुसार कनाडा, मेक्सिको और चीन के साथ ट्रेड वॉर शुरू होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के कारोबारी हितों के खिलाफ कदम उठाने की एक बार फिर धमकी दी है। 20 जनवरी 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद ट्रंप ने अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र में अपने पहले भाषण में भारत को यूरोपीय संघ, कनाडा, मेक्सिको, चीन, दक्षिण कोरिया और ब्राजील की श्रेणी में रखा जो अमेरिकी उत्पादन पर ज्यादा टैक्स लगते हैं। भारत का उन्होंने खास तौर पर जिक्र किया जो अमेरिका निर्मित ऑटोमोबाइल पर 100% से ज्यादा शुल्क लगता है। इसको अनुचित बताते हुए ट्रंप ने 2 अप्रैल 2025 से इन सभी देशों के उत्पादों पर पारस्परिक टैक्स लगाने की बात दोहराई।

नवादा में हाई टेंशन तार गिरने से चार की मौत

भास्कर के अनुसार नवादा के नारदीगंज प्रखंड के वन गंगा-जेठियन मार्ग पर राजीव नगर के पास बुधवार दोपहर को सड़क किनारे पेड़ गिरने के दौरान टूटे हाई टेंशन तार की चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गई। इनमें से एक मां और उनके दो बच्चे शामिल हैं। तीनों की मौके पर मौत हो गई। यह तीनों उस बस से अपने गांव जा रहे थे जिस पर बिजली का तार गिरा। वहीं उन्हें बचाने की कोशिश में एक ट्रक ड्राइवर की जान भी चली गई। मृतकों की पहचान गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी पिंटू राजवंशी की पत्नी गौरी देवी तथा उनके दो बच्चे और गया के ही ट्रक ड्राइवर संजीत पासवान के रूप में हुई है।

नीतीश को दो बार सीएम हमने बनाया: तेजस्वी

प्रभात खबर के अनुसार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ भी नहीं थे तब भी लालू प्रसाद दो बार विधायक व एक बार सांसद बन चुके थे। “लालू प्रसाद ने तो कितने मुख्यमंत्री बने और पीएम तक बनाया। उनकी बात को रहने भी दीजिए। हमने दो बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया है। हमने उनकी पार्टी को बचाया है।” उन्होंने यह बातें बुधवार को पटना के मिलर हाई स्कूल में आयोजित युवा चौपाल कार्यक्रम के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि बिहार में जब महागठबंधन की सरकार बनेगी तो 100% डोमिसाइल लागू किया जाएगा। सरकार में आते ही एक महीने के अंदर युवा आयोग का गठन करेंगे। साथ ही कहा कि बिहार सरकार की नौकरियों के लिए फॉर्म भरने का फीस माफ किया जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त जारी

हिन्दुस्तान के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीन लाख परिवारों के खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की पहली किस्त के रूप में 40-40 हजार रुपये हस्तांतरित किया। बुधवार को एक अणे मार्ग में आयोजित कार्यक्रम में कुल 1200 करोड़ रुपये का भुगतान सहायता राशि के रूप में किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन परिवारों को इसका लाभ मिला है, उन्हें बधाई देता हूं।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 5 दिन के लिए बिहार पहुंचे

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन राव भागवत बुधवार को पांच दिवसीय प्रवास पर बिहार पहुंचे। वे नौ मार्च तक बिहार में रहेंगे। इस दौरान वे उत्तर बिहार के कई जिलों का दौरा करेंगे। साथ ही संघ के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। वे पटना से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गए। रात्रि विश्राम मुजफ्फरपुर स्थित संघ कार्यालय में किया। मुजफ्फरपुर पहुंचने पर स्वयं सेवकों ने उनका स्वागत किया। छह मार्च की सुबह वे वीरपुर, सुपौल के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां सरस्वती विद्या मंदिर के भवन का उद्घाटन करेंगे। सात, आठ और नौ मार्च को मुजफ्फरपुर में संघ के स्वयंसेवकों के साथ बैठक करेंगे।

औरंगजेब वाले बयान पर अबू आजमी सस्पेंड

जागरण के अनुसार समाजवादी पार्टी विधायक अबू आसिम आजमी को मुगल शासक औरंगजेब की प्रशंसा करने वाली टिप्पणी के मुद्दे पर बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा के पूरे बजट सत्र के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने उनके विधान भवन परिसर में प्रवेश पर भी रोक लगा दी है। बजट सत्र की शुरुआत के दिन ही अबू आसिम आजमी ने विधान भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए मुगल शासक औरंगजेब की जमकर प्रशंसा की थी।

दुबई से 14 किलो सोना लेकर पहुंची फिल्म हीरोइन

प्रभात खबर के अनुसार कर्नाटक के बेंगलुरू स्थित केंपागौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव के पास से 14.2 किलोग्राम सोने की छड़ें जब्त की गई हैं। वह 3 मार्च को एमिरेट्स एयरलाइंस की एक उड़ान से दुबई से बेंगलुरु पहुंची थीं। जब्त सोने का अनुमानित मूल्य 12.56 करोड़ रुपए है। पुलिस और डायरेक्टरेट ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने रान्या राव को एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि रान्या राव आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। रान्या ने सोने की छड़ों को बड़ी चालाकी के साथ एक खास तरह की बेल्ट में अपने शरीर में छुपाया था।

कुछ और सुर्खियां:

  • चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराया, फाइनल में भारत से भिड़ंत
  • राजद के एमएलसी सुनील सिंह की सदस्यता बहाल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद विधान परिषद के सभापति ने की घोषणा
  • बैंक कर्मी 24 और 25 मार्च को पूरे देश में हड़ताल करेंगे
  • आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय की पूर्व डिप्टी रजिस्ट्रार कुमारी अंजना को पद से हटाने का आदेश हाई कोर्ट से रद्द

अनछपी: भारत में अभिव्यक्ति की आजादी यानी अपनी बात कहने की आजादी को कैसे दो धर्मों के लिए अलग-अलग तरह से लागू किया जा रहा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सुप्रीम कोर्ट ने एक व्यक्ति को किसी दूसरे व्यक्ति के लिए मियां-तियां और पाकिस्तानी शब्द के प्रयोग के बावजूद कोई सजा नहीं दी तो दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी को इसलिए महाराष्ट्र के विधानसभा से बजट सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया कि उन्होंने औरंगजेब को एक कुशल शासक बताया था। अबू आसिम आजमी के विधान मंडल परिसर तक में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बारे में यह सवाल किया जा सकता है कि उसने मियां-तियां और पाकिस्तानी जैसे शब्द के इस्तेमाल पर कहा कि इससे धार्मिक भावना आहत नहीं होती लेकिन यह गलत है। अगर ऐसा कहना गलत है तो इस गलती के लिए उसे व्यक्ति को क्यों सजा नहीं मिलनी चाहिए? इस मामले में बिहार के राजद एमएलसी सुनील सिंह की सदस्यता रद्द होने के मुद्दे को भी चर्चा में लाया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उन्होंने जिस शब्द का प्रयोग किया था वह सही नहीं लेकिन उनकी सदस्यता रद्द नहीं की जानी चाहिए। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि इतने समय के लिए उनकी सदस्यता रद्द रही वहीं उनके लिए सजा है। बहरहाल सुप्रीम कोर्ट से इस जवाब की उम्मीद है कि वह बताए कि अगर कोई गलती करता है तो उसे प्रतीकात्मक रूप से ही सही क्यों सजा नहीं दी गई। इससे तो मुस्लिम समुदाय के लिए आपत्तिजनक शब्दों इस्तेमाल करने वालों का हौसला बढ़ेगा। जहां तक अबू आसिम आजमी का मामला है तो उन्होंने मुगल बादशाह औरंगजेब के बारे में वही बात दोहराई जो इतिहासकार बताते हैं। उन्हें बजट सत्र के लिए सस्पेंड करना दरअसल उनकी प्रताड़ना है। अबू आसिम आजमी और उनकी पार्टी को चाहिए कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की अर्जी दें। अपने नफरती बयानों के लिए बदनाम हो चुके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह कहा कि अबू आजमी को उत्तर प्रदेश लाया जाए और वह उनका ‘उपचार’ करेंगे, वह बेहद आपत्तिजनक और खतरनाक है। यह एक संवैधानिक पद पर बैठे आदमी द्वारा खुले आम धमकी देना है लेकिन अफसोस यह है कि ऐसे लोगों पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती।

 420 total views

Share Now