छ्पी-अनछपी: वक़्फ़ संशोधन बिल फिलहाल पास नहीं होगा, नीरज ने भारत को दिलाया सिल्वर
बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। लोकसभा में वक़्फ़ संशोधन बिल पेश किया गया और भारी विरोध के बाद इसे संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेजने का फैसला किया गया यानी फिलहाल इस बिल का पास होना टल गया है। नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक जैवलिन थ्रो में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है। मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार की शपथ ले ली है। केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बिहार के 93% स्कूलों में फर्स्ट एड की सुविधा नहीं है।
आज के अखबारों की यह अहम खबरें हैं।
भास्कर की सुर्खी है: विपक्ष के विरोध के बाद अब वक़्फ़ बिल जेपीसी के हवाले। लोकसभा में गुरुवार को रखे गए वक़्फ़ संशोधन बिल 2024 पर सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष में जम कर संग्राम हुआ। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सभी पार्टियों से चर्चा के बाद इसे संयुक्त संसदीय कमेटी (जेपीसी) को भेजा जाएगा। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में बिल को रखते हुए कहा कि विपक्ष मुसलमानों को बहका रहा है। “बिल का उद्देश्य मस्जिदों के कामकाज में दखल देना नहीं है। बिल आम मुसलमानों के हित में है।” गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वर्तमान वक़्फ़ कानून में बदलाव करने की जरूरत है। जेडीयू और टीडीपी ने संसद में बिल के पक्ष में भाषण भी दिया। हालांकि लोजपा ने सदन में बिल के समर्थन में भाषण नहीं दिया।
विपक्ष ने क्या कहा?
विपक्षी इंडिया गठबंधन ने वक़्फ़ संशोधन बिल को संविधान और मुसलमानों पर हमला बताया है। कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल ने कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिल ला रही है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि गैर मुसलमानों को वक़्फ़ बोर्ड में शामिल किया जाना गलत है, अन्य धर्म के बोर्ड में ऐसा नहीं होता है। एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने कहा बिल को लाकर सरकार ने मुस्लिम विरोधी होने का फिर सबूत दिया है। मोदी सरकार के पिछले दो कार्यकाल से उलट इस बार वाईएसआर कांग्रेस ने एनडीए सरकार के इस बिल का विरोध किया। उधर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा वक़्फ़ बोर्ड में सरकारी दखल संविधान के विरुद्ध है।
नीतीश कुमार से मिले ज़मां खान
हिन्दुस्तान के अनुसार लोकसभा में गुरुवार को पेश वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान और बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मो. ईर्शादुल्लाह तथा बिहार शिया वक्फबोर्ड के अध्यक्ष इर्शाद अली आजाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान जमा खान ने सीएम से आग्रह किया है कि संशोधन बिल में कौन-कौन से नये प्रावधान किए जा रहे हैं, इसे गंभीरता से देखा जाय। मंत्री ने मुलाकात के बाद बताया कि मुख्यमंत्री ने हमलोगों के आग्रह को गंभीरता से सुना है और कहा है कि अल्पसंख्यकों का अहित किसी भी परिस्थिति में नहीं होगा। पूरे मामले को हम देख रहे हैं।
किसने क्या कहा?
- भाजपा सोची समझी साजिश के तहत वक़्फ़ कानून में संशोधन ला रही है: तेजस्वी यादव
- वक़्फ़ कानून में कोई भी संशोधन स्वीकार नहीं: कांग्रेस नेता शकील अहमद खान
- वक़्फ़ संशोधन से लूट बंद होगी, सबको लाभ मिलेगा: भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन
- वक़्फ़ संशोधन विधेयक वक़्फ़ बोर्ड की अहमियत खत्म कर देगा: अफज़ाल अब्बास
- वक़्फ़ संशोधन से गरीब व वंचितों को मिलेगा अधिकार: भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल
- वक़्फ़ संशोधन विधेयक कैसे मुसलमान विरोधी है: जदयू सांसद ललन सिंह
खामियों को दूर किया जाएगा: रिजिजू
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को वक्फ संशोधन विधेयक से जुड़े विपक्ष के आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि इस विधेयक के माध्यम से किसी समुदाय की धार्मिक स्वतंत्रता में हस्तक्षेप नहीं किया जा रहा और न ही संविधान के किसी भी अनुच्छेद का उल्लंघन हुआ है। इससे मुस्लिम महिलाओं, बच्चों और समुदाय के पिछड़े लोगों को न्याय मिलेगा। वक्फ संस्था को दक्ष बनाने, न्यायाधिकरणों में लंबित मामलों को खत्म करने, वक्फ संपत्तियों से आय बढ़ाने तथा खामियों को दूर किया जा सकेगा। इसे धर्म के नजरिये से नहीं देखना चाहिए।
नीरज चोपड़ा ने भारत को दिलाया सिल्वर मेडल
हिन्दुस्तान के अनुसार पेरिस ओलंपिक में गुरुवार को जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को रजत पदक दिलाया। हालांकि वे टोक्यो के प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने रिकॉर्ड 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा भारत ने हॉकी में कांस्य पदक हासिल किया। अरशद नदीम के अलावा कोई भी खिलाड़ी 90 मीटर का निशान पार नहीं कर सका। उन्होंने दो बाद दूसरे और छठे प्रयास में इस निशान को पार किया। नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर दूर भाला फेंका था, जो सभी छह प्रयास में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
हॉकी में मिला ब्रॉन्ज मेडल
पहलवान विनेश फोगाट को फाइनल से पहले अयोग्य घोषित किए जाने से मायूस 140 करोड़ भारतीयों के चेहरों पर गुरुवार को हॉकी टीम ने मुस्कान ला दी। कांटे के मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में भारत ने स्पेन को 2-1 से पटखनी दी। भारत ने हॉकी में 52 वर्ष बाद ओलंपिक में लगातार दूसरी बार पदक जीता है। आठ बार के चैंपियन भारत का ओलंपिक में यह 13वां पदक है।
बांग्लादेश की कमान मोहम्मद यूनुस के हाथों में
प्रभात खबर के अनुसार नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस ने गुरुवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली। मोहम्मद यूनुस को राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में पद की शपथ दिलाई। यूनुस को राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन द्वारा संसद भंग किए जाने के बाद मंगलवार को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया था। यूनुस की सहायता के लिए 16 सदस्यीय सलाहकार परिषद की घोषणा की गई है। छात्र आंदोलन के दो प्रमुख आयोजक मोहम्मद नाहिद इस्लाम और आसिफ मोहम्मद भी सलाहकार परिषद का हिस्सा बनाए गए हैं। यूनुस को मुख्य सलाहकार के रूप में शपथ दिलाई गई जो प्रधानमंत्री के समकक्ष पद है।
बिहार के 93% स्कूलों में फर्स्ट एड की सुविधा नहीं
प्रभात खबर के अनुसार केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय की एक रिपोर्ट से पता चला है कि राज्य के 93% प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में फर्स्ट एड की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस मामले में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का एक जैसा हाल है।
कुछ और सुर्खियां
- सीबीआई ने 20 लाख घूस लेते ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर को गिरफ्तार किया
- पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य का 80 वर्ष की उम्र में निधन
- झारखंड के जदयू नेता सरयू राय पर सिंगापुर की मैनहर्ट कंपनी ने 100 करोड़ रुपए के मानहानि का दावा ठोका
- सिमुलतला आवासीय विद्यालय में दाखिला के लिए आवेदन आज से 19 अगस्त तक
- बिहार विधानसभा में 4 साल बाद 347 पदों पर होंगी नियुक्तियां
- मखाना उत्पादन में कटिहार अव्वल, पूर्णिया दूसरे व दरभंगा तीसरे नंबर पर
अनछपी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने वक़्फ़ संशोधन बिल लाकर भारतीय समाज में एक और बेमतलब और ऐसी परेशानी पैदा की है जिससे आसानी से बचा जा सकता था। इसमें कोई शक नहीं कि वक़्फ़ बोर्ड में कमियां हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरह यह बिल लाया वह दरअसल ऐसा ही है जैसा दो भाइयों में जमीन के लिए झगड़ा हो तो कोई तीसरा दलाल उसमें घुसकर उस पर कब्जा कर ले। मोटे तौर पर इस बिल से वक़्फ़ की संपत्तियों को वक़्फ़ ऐक्ट के तहत जो सुरक्षा मिली हुई थी वह खत्म हो जाएगी और वक़्फ़ की संपत्तियों पर सरकारी और गैर सरकारी कब्जे का रास्ता आसान हो जाएगा। वक़्फ़ बोर्ड की संपत्तियां इसलिए बर्बाद नहीं हो रहीं कि कानून नहीं है बल्कि कानून लागू नहीं होने के कारण ऐसा हो रहा है। कानून लागू करने के बजाय केंद्र सरकार ने ऐसा संशोधन लाया जिससे वक़्फ़ की संपत्ति में सरकार को हस्तक्षेप करने का पूरा अधिकार मिल जाए। बहरहाल, इस बिल के पीछे सारा का सारा खेल भारतीय जनता पार्टी का है और केंद्र में उसके प्रमुख सहयोगी तेलुगू देशम पार्टी और जनता दल यूनाइटेड क्या स्टैंड भी ऐसा है जिससे भारतीय जनता पार्टी को बल मिलता है। एक बात जरूर है कि बहुमत के नशे में हर बिल को एकतरफ़ा पास कराने वाली भारतीय जनता पार्टी इस बार विपक्ष के भारी विरोध के बाद इस बिल को संयुक्त संसदीय दल को भेजने के लिए मजबूर हुई है। नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड ने तो इस मामले में पूरी तरह भारतीय जनता पार्टी की लाइन ले ली लेकिन तेलुगू देशम ने इतना जरूर कहा कि इसे संसदीय समिति में भेजा जाए। एक तरह से देखा जाए तो बिहार के मुसलमानों को यह संदेश मिला है कि नीतीश कुमार उनकी चिंताओं का कुछ ध्यान नहीं रखते हालांकि उनके एक मंत्री ने जरूर कहा है कि नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के हित में काम करने की बात कही है। लोकसभा चुनाव के दौरान नीतीश कुमार बराबर मुसलमानों को अपने पक्ष में करने की कोशिश करते रहे लेकिन वक़्फ़ संशोधन बिल के पक्ष में उनके सांसद ललन सिंह ने जिस तरह लोकसभा में भाषण दिया उसने उन्हें मुसलमानों से फिर दूर कर दिया है। वास्तविकता यह है कि इससे पहले भी नीतीश कुमार अनुच्छेद 370, ट्रिपल तलाक और सीएए समेत हर उस मुद्दे पर भाजपा के साथ हो गए जिसका उन्होंने शुरुआत में विरोध किया था।
276 total views