छ्पी-अनछपी: क्या ईरान-इसराइल में सीज़फायर होगा? मोदी ने लालू पर आंबेडकर के अपमान का मुद्दा उछाला

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। ईरान और इसराइल के बीच चल रही जंग के बीच यह चर्चा भी चल रही है कि क्या दोनों के बीच सीज़फायर हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीवान के अपने कार्यक्रम में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर बाबा साहब आंबेडकर के अपमान का मुद्दा उछाला है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक मिश्रीलाल यादव की विधानसभा सदस्यता चली गई है। नेपाल में भारी बारिश से बिहार की नदियां उफना गई हैं।

और, जानिएगा कि किस सर्वे में भारत के 17 बड़े राज्यों में बिहार को सबसे निचले पायदान पर बताया गया है।

पहली खबर

ईरान-इसराइल के बीच जारी भीषण संघर्ष के बीच शांति बहाल करने के प्रयास और तेज हो गए हैं। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन के विदेश मंत्रियों से बातचीत के लिए जिनेवा पहुंच गए हैं। वह यूरोपी संघ के विदेश मामलों के सचिव के साथ भी वार्ता करेंगे। संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार परिषद को शुक्रवार को संबोधित करते हुए अराघची ने कहा कि इसराइल बेरहमी से हमारे लोगों को मार रहा है। उसे रोका जाना चाहिए। भारत स्थित ईरानी दूतावास के उप प्रमुख मोहम्मद जवाद हुसैनी ने कहा कि इसराइल, ईरान के साथ जो कर रहा है उसकी आलोचना भारत को करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत ग्लोबल साउथ, जी-20 और एससीओ जैसे संगठनों की आवाज है। हम आशा करते हैं कि ये आवाज हमारे मामले को भी उठाएगी और पूरी उम्मीद है कि सबकुछ अंतरराष्ट्रीय कानूनों का सम्मान करते हुए होगा। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को घोषणा की कि रूस ने इसराइल और ईरान के बीच शांति पहल का प्रस्ताव रखा है। इसराइल ने ईरान के बुशहर बंदरगाह स्थित परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर काम कर रहे रूसी कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का वादा किया है। उन्होंने इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी बातचीत की है।

इसराइल के शीर्ष शोध संस्थान पर बरसे बम

इसराइल और ईरान के बीच संघर्ष 8वें दिन भी जारी रही। ईरान ने इसराइल के सर्वोच्च वैज्ञानिक संस्थान वेजमैन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस पर हमला कर दिया। हमले में वैज्ञानिक बाल-बाल बचे। हालांकि संस्थान के भवन और कई महत्वपूर्ण लैब को भारी नुकसान हुआ है। इसराइल के इस वैज्ञानिक संस्थान को ‘इसराइल क्राउन ज्वेल ऑफ साइंस’ भी कहते हैं। संस्थान जीवन विज्ञान, भौतिक विज्ञान समेत कई अन्य क्षेत्रों में शोध का बड़ा केंद्र है। हमले में वेजमैन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस की कई लैब को भारी क्षति हुई है। संस्थान के साथ एक निर्माणाधीन भवन समेत दर्जनों भवनों को भारी नुकसान हुआ है। हमले के बाद पूरे परिसर को बंद कर दिया गया है।

इसराइल ने नष्ट किए 35 मिसाइल लॉन्चर

प्रभात खबर के अनुसार इसराइल और ईरान के बीच संघर्ष शुरू होने के एक सप्ताह बाद शुक्रवार को भी दोनों देशों के एक दूसरे पर हमले जारी रहे। इसराइली सेना ने बताया कि उनके लड़ाकू विमानों ने ईरान में हमला कर उसके करीब 35 मिसाइल लॉन्चर को तबाह कर दिया। आईडीएफ़ ने बताया कि इस हमले में हमले को 25 लड़ाकू विमानों ने अंजाम दिया। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने बताया है कि ईरान के खोनदाब इलाके में स्थित परमाणु संयंत्र को इसराइली हमले में भारी नुकसान पहुंचा है।

राजद ने अपमान किया, मैं बाबा साहब के दिल में रहता हूं: मोदी

जागरण के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सीवान में जनसभा की। पीएम ने बिहार को 5900 करोड रुपए की 28 परियोजनाओं की सौगात दी। मोदी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद का नाम लिए बगैर कहा 70 वर्षीय बीमार व्यक्ति के पैरों के पास आंबेडकर का चित्र रखा गया था। “आंबेडकर वंशवाद के खिलाफ थे लेकिन उन्हें (राजद को) पसंद नहीं। उन्होंने पैरों के पास उनकी तस्वीर रख ली, माफी नहीं मांगी। मोदी बाबा साहब को दिल में रखता है और उनकी तस्वीर अपने सीने से लगा कर रखना चाहता है। बिहार के लोग यह अपमान कभी नहीं भूलेंगे।”

मिश्री लाल यादव की विधायकी गई

भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव की विधायकी चली गई। वर्तमान विधानसभा के साढ़े चार वर्षो के कार्यकाल में मिश्री चौथे सदस्य हैं जिनकी सदस्यता सजा होने पर समाप्त हुई है। इससे पहले भाकपा (माले) के मनोज मंजिल, राजद के अनिल कुमार साहनी और चर्चित विधायक अनंत सिंह की सजा होने के कारण विधायकी समाप्त हो चुकी है। बिहार विधानसभा में शुक्रवार को मिश्री लाल यादव की विधायकी समाप्त किए जाने की अधिसूचना जारी कर दी है। अभी सबसे अधिक 79 विधायकों के साथ भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी और 77 विधायकों के साथ राजद दूसरी बड़ी पार्टी है। वर्तमान 17वीं विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त होना है।

नेपाल में भारी बारिश से बिहार की नदियां उफनाईं

हिन्दुस्तान के अनुसार नेपाल और झारखंड में लगातार हो रही बारिश से सूबे की नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है। गुरुवार की रात गंडक और कमला बलान चेतावनी स्तर से ऊपर बह रहा है। उधर, कोसी नेपाल के वीरपुर में लाल निशान के पार हो चुका है। बीते 24 घंटे में कई अन्य नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। जहानाबाद में भूतही नदी और नालंदा में लोकाइन नदी में फ्लैश फ्लड के कारण कुछ स्थानों पर जमींदारी और लघु बांध क्षतिग्रस्त हुए हैं। इससे आस-पास के इलाकों में पानी फैलने लगा है। पिछले 48 घंटे से नेपाल व झारखंड में तेज बारिश हो रही है। इससे उत्तर बिहार की प्रमुख और दक्षिण बिहार की कई नदियों में उफान की स्थिति है। कोयल, पुनपुन-मोरहर, फल्गु और सकरी-पंचाने नदी के जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश हुई है।

17 बड़े राज्यों में बिहार सबसे नीचे

भास्कर के अनुसार सामाजिक एवं आर्थिक विकास के पैमानों पर बिहार देश के 17 बड़े राज्यों में सबसे निचले पायदान पर है। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी केयर एज की ओर से राज्यों की रैंकिंग में यह बात सामने आई है। इस रिपोर्ट पर नीति आयोग के सीईओ वीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा कि विकसित भारत का सपना राज्यों के विकास से ही पूरा होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस रिपोर्ट के आधार पर राज्य अलग-अलग पैमानों पर विकास में सुधार का रुख दिखाएंगे। रिपोर्ट में पूर्वोत्तर भारत, पहाड़ी राज्यों और छोटे राज्यों की रैंकिंग अलग से जारी की गई है। कंपोजिट रैंकिंग में बिहार को सबसे कम 34.8 अंक मिले। यानी 17 बड़े राज्यों में यह 17 वें पायदान पर है। यहां तक कि झारखंड 36 अंकों के साथ 16वें नम्बर पर है। रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक टॉप परफॉर्मर हैं। इस रिपोर्ट पर राज्य के योजना एवं विकास मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार एक पिछड़ा राज्य है, इसे स्वीकार करने में इंकार नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि 2005 के बाद कम संसाधन के बाद भी तेज विकास हुआ है और हम कई पैमानों पर कई विकसित राज्यों से भी आगे हैं।

कुछ और सुर्खियां:

  • पूर्णिया पुलिस ने झारखंड से महाराष्ट्र ले जाए जा रहे ट्रक से एक करोड़ रुपए की 4000 लीटर कोडिन युक्त कफ सीरप जब्त की
  • तेहरान ने भारतीयों के लिए अपना एयर स्पेस खोला, मशहद से तीन फ्लाइट होगी रवाना
  • बरौनी-कटिहार रेल खंड पर सेमापुर व काढ़ा- गोला रोड के बीच अवध-असम एक्सप्रेस ने रेलवे ट्रॉली में मारी टक्कर, एक की मौत
  • उत्तर प्रदेश के भरौली से बक्सर की ओर आ रही एक स्कॉर्पियो गंगा में गिरी, एक का शव बरामद

अनछपी: बिहार की राजनीति में 2005 के पहले के बिहार के नैरेटिव से राज्य के लोगों को निकलना पड़ेगा क्योंकि ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सभी पिछड़ेपन के लिए इसे बहाने के तौर पर भरपूर ढंग से इस्तेमाल किया है। बिहार में वोटरों की एक नई पौध तैयार हो चुकी है और उसे अब इस बात से कोई मतलब नहीं कि 2005 के पहले के बिहार का क्या हाल था। वैसे भी 2005 से पहले का बिहार जैसा भी रहा हो हमें उससे आगे की बात सोचनी चाहिए। बिहार के मौजूदा पिछड़ेपन के लिए 2005 के पहले के बिहार का बहाना बहुत बनाया जा चुका, अब बिहार को इससे निजात चाहिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आजकल बराबर यह बात कह रहे हैं कि उन्हें केंद्र से भरपूर सहयोग मिल रहा है तो फिर बिहार बड़े राज्यों में सबसे आख़िरी मैदान पर क्यों है? नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी को यह कहने का हक है कि 2005 से पहले के बिहार को देखें, लेकिन बिहार के वोटरों को भी यह हक है कि वह नीतीश कुमार और भाजपा से यह पूछें कि पिछले 20 साल में उन्होंने बिहार को कहां तक पहुंचाया है? तुलना बिहार के अन्य राज्यों से होनी चाहिए और यह बात भी ध्यान रखना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दावा रहता है कि जहां-जहां डबल इंजन की सरकार है वहां विकास की गति तेज रहती है। कुछ सालों को छोड़कर पिछले 20 साल में बिहार में भारतीय जनता पार्टी के साथ डबल इंजन वाली सरकारी रही है। इन 20 सालों में बिजली और सड़क जैसे मामलों में बिहार में बहुत तरक्की की है लेकिन कई मामलों में बिहार पिछड़ भी गया है। शिक्षा के मामले में बिहार की बदहाली सबके सामने है। स्वास्थ्य के मामले में भी बिहार की अच्छी स्थिति नहीं है क्योंकि यहां अस्पतालों की बिल्डिंग तो बड़ी-बड़ी बन गई लेकिन सुविधाएं अब भी बहुत कम हैं। उद्योग लगाने और पूंजी निवेश के मामले में भी बिहार को कोई खास तरक्की नहीं मिली है। नीतीश कुमार वैसे तो कहते हैं कि वह भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करते लेकिन घूसखोरी से पूरे बिहार की जनता त्रस्त है। इसलिए बिहार की राजनीति के नैरेटिव को बदलने की जरूरत है। नीतीश कुमार ने 2005 से पहले के हालात का हवाला देकर बिहार पर बहुत दिनों तक राज कर लिया। अब उनसे सवाल होना चाहिए कि उन्होंने पिछले 20 सालों में बिहार के लिए इतना कम क्यों किया कि बिहार अब भी अंतिम पायदान पर है।

 299 total views

Share Now