छ्पी-अनछपी: सोनिया व राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट, राजद-कांग्रेस साथ लड़ेंगे
बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। ईडी ने कथित नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। दिल्ली में आरजेडी और कांग्रेस की बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव साथ लड़ने का ऐलान किया गया है। नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने कहा है कि अमित अंकल बोल गए हैं पिताजी के नेतृत्व में होगा चुनाव। चीन ने अमेरिका पर पलटवार करते हुए बोइंग डिलीवरी लेने से इनकार किया।
और, जानिएगा भारत में ठनका गिरने से सबसे ज्यादा मौत बिहार में होती है, एक साल में 400 लोग की मौत।
भास्कर के अनुसार नेशनल हेराल्ड मामले में ईदी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी। ईडी का आरोप है कि कांग्रेस नेताओं ने साजिश के तहत एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की 2000 करोड़ की संपत्तियों पर कब्जा के लिए इसका अधिग्रहण निजी स्वामित्व वाली कंपनी यंग इंडियन के जरिए केवल 50 लाख रुपए में कर लिया। इस कंपनी के 76% शेयर सोनिया और राहुल के पास हैं। इस मामले में कथित तौर पर अपराध से अर्जित आय 988 करोड़ रुपए की मानी गई। साथ ही संबंद्ध संपत्तियों का बाजार मूल्य 5000 करोड रुपए बताया गया है।
राजद व कांग्रेस साथ लड़ेंगे
हिन्दुस्तान के अनुसार बिहार चुनाव पर राजद और कांग्रेस की पहली औपचारिक बैठक मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई। तय हुआ कि बिहार विधानसभा का चुनाव कांग्रेस-राजद साथ लड़ेंगे। हालांकि, दोनों दलों के बीच सबसे बड़ा पेच सीटों की दावेदारी है। कांग्रेस 70 सीटों पर अड़ी है जबकि राजद इतनी सीटें कांग्रेस के खाते में डालने को सहमत नहीं है। घंटेभर की बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि बातचीत बहुत सकारात्मक रही। अगली बैठक 17 को पटना में इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों की होगी। मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कोई चिंता का विषय नहीं है। सकारात्मक बातचीत हुई है। सीएम पद को लेकर हमलोग आपस में तय कर लेंगे। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि अमित शाह कहते हैं कि चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, पर वह यह नहीं कहते हैं कि नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे।
अमित अंकल ने बोला है…
जागरण के अनुसार विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के दावे को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार ने दावा किया है कि इस साल के विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर उनके पिता राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा अमित अंकल ने कह दिया कि पिताजी के नेतृत्व में चुनाव होना और आगे भी वही मुख्यमंत्री बनेंगे। निशांत लंबे समय बाद मंगलवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का भी नाम लिया जो कह रहे हैं, नीतीश कुमार ही अगली बार मुख्यमंत्री बनेंगे। निशांत ने लोगों से फिर अपील की कि वह नीतीश कुमार को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाएं।
चीन नहीं लेगा बोइंग की डिलीवरी
प्रभात खबर के अनुसार अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर ने अब नया मोड़ ले लिया है। ताजा घटनाक्रम के तहत चीन ने अपने एयरलाइंस कंपनियों को अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग से नए विमान लेने से इनकार कर दिया है। यही नहीं बीजिंग ने अमेरिका में बने एयरक्राफ्ट पार्ट्स और डिवाइस की खरीद पर भी रोक लगा दी है। यह कदम अमेरिका द्वारा लगाए गए 145 प्रतिशत इंपोर्ट टैरिफ के जवाब में उठ गया हसि। बोइंग दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी डिफेंस कॉन्ट्रैक्टर और अमेरिका की सबसे बड़ी एयरक्राफ्ट कंपनी है। ट्रेड वॉर को तीखा करते हुए चीन ने सात कीमती धातुओं के निर्यात पर भी रोक लगा दी है।
ठनका से सबसे ज्यादा मौत बिहार में
भास्कर के अनुसार भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भी माना है कि बिहार ठनका से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में एक है। क्लाइमेट रेजिलेंट ऑब्जर्विंग सिस्टम प्रमोशन काउंसिल (सीआरोपीसी) की रिपोर्ट के अनुसार 2020-21 में राज्य में ठनका गिरने की करीब 9 लाख घटनाएं दर्ज हुईं तो 2022-23 में यह 13 लाख के पार चली गईं। 2024 में भी ऐसा सिलसिला रहा। बिहार आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार 2022-23 में राज्य में बिजली और आंधी तूफान से 400 लोगों की मौत हुई। इस साल तो पिछले एक सप्ताह में ही ठंडक से 61 लोगों की मौत हो चुकी है।
कुछ और सुर्खियां:
- वक़्फ़ संशोधन कानून पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होगी
- सिपाही भर्ती के लिए शारीरिक अभ्यास में जुटे सारण व गया जिले के दो युवकों की ऊंची कूद के दौरान गर्दन की हड्डी टूटने से मौत
- पटना यूनिवर्सिटी में 24 अप्रैल से अंडरग्रैजुएट और 2 जुलाई से पोस्ट ग्रेजुएट में नामांकन के लिए एप्लीकेशन
- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से ईडी ने 6 घंटे की पूछताछ
- बिहार के 70000 सरकारी स्कूलों में आज से बांटी जाएंगी मुफ्त किताबें
- ईडी ने सहारा समूह की लोनावला में 1460 करोड़ की एमबी वाली को किया कुर्क
अनछपी: सन 2014 के बाद से भारत की राजनीति में अल्पसंख्यकों और मुसलमानों के खिलाफ नीतियां बनाने और अवैध और अत्याचारपूर्ण कार्रवाइयां करने में ही इजाफा नहीं हुआ है बल्कि शिक्षा व्यवस्था को भी काफी चोट पहुंची है। यूजीसी की भेदभाव पूर्ण और अवैज्ञानिक नीतियों के खिलाफ शिकायत की जाती रही हैं, एनसीईआरटी की किताबें बच्चों को नहीं मिल पा रही हैं और मेडिकल प्रवेश परीक्षा का पेपर लीक होने का आरोप लगा और यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा हालांकि वहां से खारिज हो गया। अब आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा जेईई के सवालों पर सवाल उठे हैं। जेईई कई सत्रों में आयोजित होता है और उसके पहले सत्र के सवालों पर भी सवाल उठे थे। एनटीए ने जेईई की जो मॉडल आंसर की जारी की है उसके बारे में छात्रों का आरोप है कि 25 से 28% सवाल जवाब गड़बड़ हैं। ध्यान रहे कि पहले जेईई कोई आईआईटी लेता था, अब यह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एंटीए) आयोजित करती है। जबतक यह परीक्षा आईआईटी लेता रहा तबतक सवाल-जवाब में गड़बड़ी की शिकायतें कम मिलती थीं। एनटीए ने 10 अप्रैल को जेईई मेन के दूसरे चरण की प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। एनटीए इस सत्र के 12 सवालों को पहले ही हटा चुकी है। ऐसे में परीक्षा देने वाले हर उम्मीदवार को हटाए गए हर प्रश्न के लिए चार अंक दिए जाएंगे। यानी सभी उम्मीदवारों को 48 अंक तो ऐसे ही मिल जाएंगे। इसके अलावा भी छात्र और विशेषज्ञ 9 सवालों पर सवाल उठा रहे हैं। अगर यह एतराज सही हुआ तो कुल 21 प्रश्न हटाए जाएंगे। परीक्षा में कुल 90 प्रश्न होते हैं और इनमें 75 हल करना होता है। ऐसे में परीक्षा देने वाले और उनके अभिभावकों का गुस्सा होना लाजिमी है।
512 total views