छ्पी-अनछपी: नीतीश पर लालू की हां-तेजस्वी की ना, बिहार के 22 शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। एक तरफ बिहार में 22 शहरों का तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है तो राजनीति का तापमान चढ़ रहा है। लालू प्रसाद ने बयान दिया है कि नीतीश का वह महागठबंधन में स्वागत करेंगे लेकिन उनके बेटे तेजस्वी ने कहा नो एंट्री। बेतिया में रेलवे पटरी पर ऑनलाइन गेम खेल रहे तीन किशोरों की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। अमेरिका में 24 घंटे में चार बड़े हमले हुए जिसमें 30 लोगों की जान चली गई। भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से हटा दिया गया है।

यह हैं आज के अखबारों की अहम खबरें।

प्रभात खबर के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारों इशारों में राजद प्रमुख लालू प्रसाद के न्योते को खारिज कर दिया है। राजभवन में गुरुवार को नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण समारोह के बाद संवाददाताओं के सवाल पर उन्होंने अपने अंदाज में हाथ जोड़ लिया। दोबारा सवाल करने पर उन्होंने कहा, क्या बोलते हैं, छोड़िए ना। इससे पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं। लालू ने नीतीश को भी अपना दरवाजा खोलकर रखने की सलाह दी। लालू ने नीतीश कुमार के बारे में कहा कि आएं, साथ में काम करें, हम उन्हें माफ कर देंगे। दूसरी ओर, लालू के बेटे और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के लिए नो एंट्री की बात कही है। जब उनसे लालू प्रसाद के बयान के बारे में पूछा गया तो तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने मीडिया को शांत करने के लिए कह दिया था। राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुलाकात भी हुई। तेजस्वी ने उन्हें हाथ जोड़कर प्रणाम किया तो मुख्यमंत्री ने उनके कंधे पर हाथ रख दिया।

22 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे

हिन्दुस्तान के अनुसार सूबे में ठंड से ठिठुरन की स्थिति बनी हुई है। लगातार दूसरे दिन गुरुवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान गिरा। दस से 12 किमी की रफ्तार से चली ठंडी पछुवा हवा के लगातार प्रवाह से राज्य के 22 शहरों का न्यूनतम तापमान दस डिग्री से नीचे आ गया है। इधर, ठंड और कोहरे का असर दिनचर्या से लेकर यातायात व्यवस्था पर पड़ा है। इससे पटना की ट्रेनें और हवाई सेवाएं बेपटरी होने लगी हैं। रविवार को पटना के अधिकतम तापमान में 2.6 और न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री की गिरावट आई। यहां का अधिकतम 16.4 और न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। वहीं, राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री बांका और डेहरी में दर्ज किया गया। सबसे गर्म शहर 21.2 डिग्री के साथ पूर्णिया रहा।

पटरी पर गेम खेल रहे तीन बच्चे ट्रेन से कटे

मुजफ्फरपुर-बेतिया रेलखंड की बारी टोला गुमटी के समीप ट्रैक पर बैठकर ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से तीन किशोरों की मौत हो गयी। तीनों नौवीं की छात्र थे। घटना गुरुवार शाम 4.27 बजे की है। जीआरपी थानाध्यक्ष राजेश कुमार व आरपीएफ थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने घटना की पुष्टि की है। रेल पुलिस ने बताया कि मृतकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकबरनगर निवासी अली इमाम के पुत्र फुरकान अली (14), बारी टोला के लौकरिया में तैनात सरकारी शिक्षक अताउल्लाह मियां के पुत्र हबीबुल्लाह उर्फ समीर अली (13) और कोड़ा बेलदारी के मो. क्यामुद्दीन के पुत्र मो. शादाब (14) शामिल हैं।

अमेरिका में 4 हमले, 30 की मौत

प्रभात खबर के अनुसार अमेरिका केवल 24 घंटे के दौरान ताबड़तोड़ हमले से थर्रा गया है। गुरुवार को अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित एक नाइट क्लब में भीषण गोलीबारी की खबर सामने आई। इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में बुधवार को आतंकी हमला हुआ जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी। एक और हमला लास वेगास में ट्रंप के होटल के बाहर हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा होनोलूलू में ब्लास्ट में तीन लोगों की मौत हुई। चौथा हमला न्यूयॉर्क में हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक फायरिंग की यह घटना क्वींस के अजमुरा नाइट क्लब में हुई। क्लब के पास आधी रात को यह गोलीबारी हुई जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिनकी बाद में मौत हो गई।

रोहित अगले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से बाहर

टीम इंडिया व ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच सिडनी में शुक्रवार को शुरू हुआ। इसमें कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से हटा दिया गया। उनकी जगह शुभमन गिल को मिली। केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की। कप्तानी का जिम्मा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह संभाल रहे हैं। चोटिल गेंदबाज बाद आकाशदीप की जगह प्रसिद्ध कृष्ण को मिली है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अजमेर के लिए चादर भेजी

प्रभात खबर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार की शाम अजमेर शरीफ दरगाह के लिए ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813 वें उर्स पर चादर भेजी। उन्होंने यह चादर अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी को सौंपी। वे चादर को अजमेर ले जाएंगे। प्रधानमंत्री हर साल सूफी संत के उर्स पर अजमेर दरगाह के लिए चादर भेजते हैं।

सबूत नहीं पेश करने से एक मामले में ब्रजेश बरी

भास्कर के अनुसार बहुचर्चित स्वाधार गृह कांड में सबूत के अभाव में विशेष कोर्ट ने गुरुवार को ब्रजेश ठाकुर, शाइस्ता परवीन उर्फ मधु और कृष्णा राम को बरी कर दिया। हालांकि बालिका गृह कांड में अभी सभी आरोपी जेल में ही रहेंगे। 11 महिलाओं और चार बच्चों के गायब होने में ब्रजेश और उसके तीन साथियों पर करीब साढ़े छह साल से केस चल रहा था। विशेष एससी/एसटी कोर्ट के न्यायाधीश अजय कुमार मल्ल ने ब्रजेश ठाकुर, मधु व कृष्णा राम की मौजूदगी में यह फैसला सुनाया।

बिना घर वालों का सर्वे 10 जनवरी से

हिन्दुस्तान के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण के तहत आवास विहीनों अथवा कच्चे मकान में रहने वाले परिवारों की पहचान के लिए बिहार में दस जनवरी से सर्वेक्षण शुरू होगा और 31 मार्च तक चलेगा। राज्य में छह साल बाद होने वाले इस सर्वेक्षण के तहत राज्य सरकार के कर्मी गांव-गांव जाएंगे और ऐसे लोगों की पहचान करेंगे। इसके बाद ग्राम सभा से अनुमोदन लेकर लाभुकों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। फिर, इन लाभुकों को पीएम आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए राशि दी जाएगी।

कुछ और सुर्खियां

  • आरिफ खान ने बिहार के 42 वें राज्यपाल की शपथ ली
  • आंदोलन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर
  • जेईई मेन : 22 से 30 जनवरी तक दो पालियों में ऑनलाइन होगी
  • निशानेबाज मनु भाकर, शतरंज खिलाड़ी गुकेश डी, पैरा एथलीट प्रवीण कुमार और हॉकी खिलाड़ी हरमनप्रीत को खेल रत्न पुरस्कार
  • बांग्लादेश में इस्कॉन के पूर्व सदस्य चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका दूसरी बार भी खारिज

अनछपी: नीतीश कुमार ने बिहार की राजनीति को घनचक्कर बना रखा है। उनके साथ यूट्यूब पर बहुत से पत्रकारों ने बेसिरपैर की बातों से लोगों को उलझा कर रख दिया है। इसके अलावा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव के अलग-अलग बयानों से भी लोगों को राजनीति का चक्कर समझ में नहीं आ रहा है। नीतीश कुमार ने कई मौके पर पलटी मार कर अपने गठबंधन के साथी को बदला है कि उनके लाख मना करने के बावजूद लोगों को एक बार इस बात पर सोचना पड़ता है कि क्या वह फिर से पलटने वाले हैं। इन सब के बीच नीतीश कुमार अपनी रहस्यमयी हंसी या चुप्पी से लोगों को क्यास करने में लगा देते हैं। राजनीति में निश्चित रूप से कोई बात कहना मुश्किल है लेकिन फिलहाल मोटे तौर पर यह माना जा सकता है कि नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी एक दूसरे की जरूरत हैं और फिलहाल वे अलग नहीं हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली में नीतीश कुमार के सांसदों की जरूरत है और नीतीश कुमार को बिहार में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की जरूरत है। भारतीय जनता पार्टी के बिहार के नेता जरूर चाहते हैं कि 2025 में जो चुनाव हो उसमें उनकी पार्टी का कोई सदस्य मुख्यमंत्री बने और यही बात जदयू के नेताओं को परेशान करती है। ऐसे में दोनों ओर से दबाव बनाने के लिए बयान जारी किए जाते हैं। ध्यान रहे कि 2020 के चुनाव के बाद नीतीश कुमार काफी कमजोर नेता के रूप में सामने आए थे और उन्होंने भाजपा को यह ऑफर भी किया था कि उनका कोई आदमी मुख्यमंत्री बने लेकिन बीजेपी जानती है कि दरअसल राजनीति में ऐसा कहना आसान होता है उस पर अमल करना मुश्किल होता है। नीतीश कुमार की कमजोरी ही उनका सबसे बड़ा हथियार भी है क्योंकि वह दोनों दलों भाजपा और राजद को यह समझाते हैं कि अगर उन्होंने उनके साथ नहीं दिया तो वह दूसरे के साथ चले जाएंगे। इस समय अगर भारतीय जनता पार्टी उन पर ज्यादा दबाव डालेगी तो वह फिर इस हथियार का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में राजद को अगर पुख्ता राजनीति करनी है तो उसे साफ तौर पर यह निर्णय लेना होगा कि वह नीतीश कुमार को अपने साथ लगा या नहीं।

 338 total views

Share Now