Rahmani 30 की कामयाब छात्राओं को किया गया सम्मानित

बिहार लोक संवाद डॉट नेट

रहमानी 30 से मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘‘नीट’’ में कामयाब लड़कियों को रविवार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रहमानी 30 के सीईओ फहद रहमानी ने रहमानी 30 के बारे में विस्तार से बताता। उन्होंने कहा कि यहां के कामयाब स्टूडेंट्स कल के लीडर बनें, हमारी यही कोशिश रहती है। उहोंने कहा कि 500 स्कूल हर साल रहमानी 30 के साथ खड़े होते हैं जहाँ एडमिशन टेस्ट होते हैं। इस अवसर पर इंटरनेशनल स्कूल की डायरेक्टर फरहत हसन ने कहा कि रहमानी 30 की कामयाबी बेमिसाल है, खासकर कोरोना काल को देखते हुए। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि एक अकेला रहमानी 30 सब कुछ नहीं कर सकता यह हम सबकी कोशिश होनी चाहिए।
बिहार लोक संवाद डॉट नेट के लिए कंसल्टिंग एडिटर समी अहमद ने फ़हद रहमानी से खास बातीचीत की।

 1,537 total views

Share Now