अभिनेत्री सोनल झा बोलीं, ‘तरक़्क़ी के लिए लड़कियों का हुनरमंद होना ज़रूरी’
बिहार लोक संवाद डाॅट नेट
पटना, 18 दिसंबर: ‘बालिका वधु’ और ‘ना आना इस देस लाडो’ जैसी मशहूर टीवी सीरियल्स में काम कर चुकीं अभिनेत्री सोनल झा ने कहा है कि लड़कियों ख़ासकर मुस्लिम-दलित बच्चियों की तरक़्क़ी और आत्मनिर्भरता के लिए उनका हुनरमंद होना ज़रूरी है। आज यहां एक स्लम बस्ती अदालतगंज में सिलाई स्कूल की शुरूआत के दौरान बिहार लोक संवाद डाॅट नेट से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ग़रीब बच्चियों की तरक़्क़ी के लिए उनसे जहां तक संभव हो सकेगा, सहयोग करेंगी।
बिहार महिला समाज के तत्वावधान में स्थापित किए गए इस सिलाई स्कूल के बारे में बताते हुए समाज सेविका निवेदिता झा ने कहा कि सिलाई स्कूल में बच्चियों को मुफ़्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका मक़सद बच्चियों को रोज़गार के अवसर प्रदान करना है।
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली लड़कियों ने खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि हुनरमंद होने से उन्हें अपने भविष्य को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
आने वाले दिनों में सिलाई स्कूल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बच्चियों के लिए पढ़ाई का सिलसिला भी शुरू किया जाएगा।
ज़्यादा जानकारी के लिए देखिए हमारा ये वीडियो।
947 total views