छ्पी-अनछ्पी: अगले साल बिहार पुलिस में 24 हज़ार भर्ती, पाकिस्तान में दो बम धमाकों में दर्जनों की मौत

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। बिहार पुलिस में अगले साल 24 हज़ार से अधिक पदों पर बहाली निकाले जाने की सूचना सभी जगह पहली खबर है। पाकिस्तान में दो जगहों पर बम विस्फोटों में दर्जनों लोगों के मारे जाने की खबर को भी प्रमुखता मिली है।

बिहार में 2024 में 24 हजार 269 पदों पर पुलिसकर्मियों की बहाली को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग से इसकी स्वीकृति मांगी है। गृह के बाद वित्त विभाग की मंजूरी मिलते ही रोस्टर तैयार कर 24269 पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कुल 24269 पदों में 19469 सिपाही एवं समकक्ष, 2800 सिपाही चालक एवं 2000 दारोगा एवं समकक्ष के पद होंगे। एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पाकिस्तान में दर्जनों की मौत

पाकिस्तान में शुक्रवार को दो अलग-अलग जगहों पर हुए फिदायीन विस्फोट में 58 लोगों की मौत हो गई। 60 से अधिक घायल हो गए। पहला धमाका बलूचिस्तान में मस्जिद के समीप हुआ। इसमें 54 लोगों की जान गई। दूसरा विस्फोट खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मस्जिद में हुआ, जिसमें 4 मौतें हुईं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बलूचिस्तान के मुस्तांग जिले में मदीना मस्जिद के समीप पैगम्बर मोहम्मद का जन्मदिन ‘ईद ए मिलाद उन नबी’ मनाने के लिए रैली का आयोजन हुआ था। इसमें हिस्सा लेने के लिए भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। इस दौरान वहां धमाका हो गया। वहीं, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हंगू जिले की मस्जिद में जुमा की नमाज के दौरान विस्फोट हुआ। उस समय मस्जिद में 30 से 40 लोग मौजूद थे।

दानापुर के डीसीएलआर सस्पेंड

दानापुर के भूमि सुधार उप समाहर्ता यानी डीसीएलआर इष्टदेव महादेव को कर्तव्यहीनता, अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी किया। उनके विरुद्ध दाखिल खारिज में अनियमितता बरतने और अवैध वसूली की राशि लेने जैसे गंभीर भ्रष्टाचार से जुड़े आरोप लगे थे। इसकी जांच दानापुर के अनुमंडल अधिकारी से कराई गई थी। जांच के दौरान उनके कार्यालय स्थित अलमारी में एक लाख रुपये और अभिलेख बरामद किया गया था।

बिहारशरीफ में इथेनॉल फैक्ट्री शुरू

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारशरीफ के फतेहली गांव के पास नवनिर्मित इथेनॉल प्लांट का शुक्रवार को उद्घाटन किया। चंद्रिका पावर प्राइवेट लिमिटेड की इस फैक्ट्री का निर्माण 100 करोड़ की लागत से किया गया है। इसमें 1200 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

अब कोटा में 9वीं क्लास से पहले दाखिला नहीं

कोटा में छात्रों द्वारा आत्महत्या करने के बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को राज्य के सभी कोचिंग संस्थानों के नियमन के लिए दिशा निर्देश जारी किया। इसके तहत 9वीं कक्षा से पहले छात्रों को कोचिंग संस्थानों में प्रवेश देने की इजाजत नहीं होगी। संस्थाओं के लिए रिफंड पॉलिसी को अपनाने पर भी जोर दिया गया है। छात्रों को दाखिला देने से पहले कोचिंग संस्थानों को स्क्रीनिंग परीक्षा लेनी होगी और बैच का संचालन छात्रों की रैंक की बजाय अल्फाबेट के अनुसार करना होगा।

मेनका गांधी को 100 करोड़ का मानहानि नोटिस

इस्कॉन ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को सौ करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है। संस्था का दावा है कि मेनका की ओर से गौशालाओं में गायों के रखरखाव को लेकर लगाए आरोप निराधार हैं। इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने शुक्रवार को कहा कि उनकी संस्था धार्मिक कार्यों से जुड़ी है। उन्होंने कहा कि बिना किसी आधार के इस तरह के आरोप लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है। इन आरोपों से संस्था के मान-सम्मान को ठेस पहुंची है।

पंजाब के किसान आंदोलन से ट्रेनें प्रभावित

पंजाब में पटरियों पर किसान आंदोलन की वजह से बिहार की छह ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं जबकि, 18 ट्रेनों का अलग-अलग स्टेशनों पर आंशिक ठहराव या प्रारंभ निर्धारित किया गया है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि 28 सितंबर को ट्रेन नंबर 15212 अमृतसर हावड़ा जननायक एक्सप्रेस रद्द कर दी गई थी। इस वजह से रैक उपलब्ध नहीं होने से 30 सितंबर को दरभंगा से खुलने वाली 15211 दरभंगा अमृतसर जननायक एक्सप्रेस को रद्द करना पड़ा। 29 अप्रैल को 04652 अमृतसर जयनगर स्पेशल रद्द होने के कारण रैक की उपलब्धता नहीं हो सकेगी। इससे एक अक्टूबर को जयनगर से खुलने वाली 04651 जयनगर अमृतसर स्पेशल रद्द रहेगी। 29 सितंबर को ट्रेन नंबर 12311 हावड़ा कालका नेताजी एक्सप्रेस रद्द कर दी गई। वहीं एक अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12312 कालका हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है।

कुछ और सुर्खियां

  • सिपाही भर्ती परीक्षा से दो दिन पहले सारण से 28 एंटी जैमर और 10 वॉकी टॉकी बरामद
  • आज पटना समेत 31 जिला मुख्यालयों के 480 परीक्षा केंद्रों पर बीएससी की 69वीं पीटी
  • 21391 सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा कल से
  • आज के बाद ₹2000 के नोट नहीं बदले जा सकेंगे
  • महिला आरक्षण बिल :नारी शक्ति वंदन’ को राष्ट्रपति की स्वीकृति, कानून बना
  • बिहार में 1 से 4 अक्टूबर तक भारी बारिश के आसार

अनछपी: राजस्थान सरकार ने कोटा में कोचिंग सेंटर चलाने वालों के लिए कुछ नए नियम बनाए हैं जिससे उम्मीद की जाती है कि वहां आत्महत्या की संख्या में कमी आएगी। कोटा के कोचिंग सेंटरों के बारे में एक ऐसी छवि बन गई है कि आज के अधिकतर मां-बाप अपने बच्चों को शुरू से ही कोटा में भेज कर कोचिंग कराना चाहते हैं। इस तरह देखा जाए तो कोटा में बच्चों की आत्महत्या के लिए कोचिंग सेंटर के साथ मां-बाप भी जिम्मेदार हैं। कोटा से हर कुछ दिनों के बाद किसी न किसी छात्र की आत्महत्या की खबर आती रहती है। इसके मद्देनजर सरकार ने सोचना शुरू किया यह अच्छी बात है और उसने जो नियम बनाए हैं उसे लागू करना उससे भी महत्वपूर्ण बात होगी। जाहिर है कोचिंग चलाने वाले लोग भी पढ़े लिखे होते हैं लेकिन पैसे कमाने की अंधी दौड़ में वह इस बात को भूल जाते हैं कि उनके किस कदम से छात्रों पर दबाव बढ़ता है और वे आत्महत्या को ही इसका इलाज मानते हैं। बहुत से मां-बाप बच्चों को नौवीं क्लास से पहले भी कोटा में दाखिला करा देते हैं लेकिन वह यह नहीं सोचते कि कम उम्र के बच्चों पर मां-बाप से दूर रहने का क्या असर होगा। सरकार ने टॉपरों के बारे में बड़ा-चढ़कर बात पेश करने पर भी पाबंदी लगाने का नियम बनाया है। असल में टॉपरों के बारे में जो बातें लिखी जाती हैं उनसे प्रेरणा लेने की बजाय बहुत से छात्रों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है। अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापन छपना भी इस तनाव का हिस्सा है। सरकार और समाज दोनों को इस बारे में सोचना चाहिए कि बच्चों का रिजल्ट ऐसे पेश किया जाए जिससे दूसरे बच्चे तनाव में ना आएं। मां बाप को भी बच्चों पर इतना दबाव नहीं डालना चाहिए कि खराब या उम्मीद से कम रिज़ल्ट आने पर बच्चा आत्महत्या जैसा क़दम उठा ले। यह अच्छी बात है कि राजस्थान सरकार ने कुछ नियम बनाए हैं, अब इस बात की जरूरत है कि उन नियमों का सख्ती से पालन किया जाए।

 

 1,249 total views

Share Now

Leave a Reply