हिन्दूवादी संगठन इस्लामोफोबिया के नाम पर राजनैतिक लाभ के लिए मुसलमानों को बना रहे हैं निशाना

सैयद जावेद हसन

इस्लामोफोबिया की मिसाल नये संसद भवन में भी देखने को मिली। हिजाब, लव जिहाद, मदरसा और मॉब लिंचिंग के रूप में पिछले नौ बरसों के दौरान कई घटनाएं देखने को मिलीं। नफरत इतनी कि चलती टेªन में मुसलमानों की हत्याएं हुईं, सभा और पंचायत लगाकर मुसलमानों को मारने और मुस्लिम ठेले वालों से सामान न खरीदने की अपील की गई, बस्ती खाली करने की धमकी दी गई।

क्या इस्लाम धर्म या मुसलमान इस तरह की नफरत का पात्र है या इसके पीछे कोई खास वजह या एजेंडा है? इस बारे में बिहार लोक संवाद ने मुसलमानों के आखिरी पैगम्बर हजरत मोहम्मद (स0) के जन्म दिवस के अवसर पर विभिन्न धर्म के धर्मगुरुओं से बात की।

वीर कुंवर सिंह यूनीवर्सिटी के वाइस चांस्लर रह चुके सनातनी आचार्य धर्मेंद्र कुमार तिवारी कहते हैं कि इस्लाम एक ऐसा धर्म है जो इंसान को इंसान बनाने की तालीम देता है।

खानकाह मुनमिया कमरिया के सज्जादानशीं सैयद शाह शमीमुद्दीन अहमद मुनअमी ने इस्लाम के जीवन दर्शन की व्याख्या करते हुए कहा कि इस मजहब के खिलाफ साजिशें कोई नई बात नहीं हैं।

तख्त श्री हरमंदरजी पटना साहिब के कथावाचक ज्ञानी गगनदीप सिंह ने सुझाव दिया कि धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वालों का सोशल बायकॉट होना चाहिए।

जमाअते इस्लामी हिन्द, बिहार के स्टेट प्रेसिडेंट मौलाना रिजवान अहमद इस्लाही कहते हैं कि इस्लाम के आखिरी पैगम्बर हजरत मोहम्मद सल्लललाहो अलैहे वसल्लम ने तमाम इंसानों के बीच बराबरी का पैगाम दिया है।

अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ बिहार के उपाध्यक्ष फादर रिचर्ड रंजन ने अपील की कि हम एक-दूसरे को गिराने की कोशिश हरगिज न करें, बल्कि तमाम धर्मों के लोग एक प्लेटफॉर्म पर आएं।

ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट मौलाना अनीसुर्रहमान कासमी ने कहा कि इस्लाम या मुसलमान को बदनाम करने का काई आधार ही नहीं है।

गायत्री परिवार से जुड़े अरविंद कुमार सिंह और लाल बाबू ने कहा कि गायत्री परिवार इस्लाम धर्म को सम्मान की नजर से देखता है।

इस साल 27 और 28 सितंबर को पैगम्बर मोहम्मद सल्लललाहो अलैहे वसल्लम के यौमे पैदाइश पर पारंपरिक रूप से ईद मीलादुन्नबी का एहतेमाम किया गया। इस मौके पर बिहार की राजधानी पटना में भी अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न धर्माें के लोगों ने शिरकत की और इस्लाम के प्रति अपने ख्यालात का इज्हार किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पटना सिटी स्थित खानकाह इमादिया में चादरपोशी की।

 304 total views

Share Now

Leave a Reply