छपी-अनछपी: इंडिया गठबंधन में कुछ दल और जुड़ेंगे, चारा घोटाला के आखिरी केस का फैसला आज

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। विपक्षी एकता के प्रमुख सूत्रधार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि इंडिया गठबंधन में कुछ और दल शामिल होंगे। इससे जुड़ी खबर की अच्छी कवरेज है। जिस चारा घोटाले से बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद सबसे बड़े मुसीबत में फंस गए उसके अंतिम केस का आज फैसला होने वाला है। इसकी खबर भी प्रमुख है।

जागरण की सबसे बड़ी खबर है: आईएनडीआईए में कौन कहां से लड़ेगा चुनाव, अभिलंब तय हो जाए: मुख्यमंत्री। हिन्दुस्तान की ख़बर है: इंडिया गठबंधन में कुछ और दल शामिल होंगे: मुख्यमंत्री। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि ‘इंडिया’ गठबंधन में कुछ और दल शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि हम विपक्षी एकता की अगली बैठक में भाग लेने मुंबई जा रहे हैं। वहां हम सब पुन एक साथ मिल बैठकर 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी पर निर्णय लेंगे। मुख्यमंत्री रविवार को लोहिया पथ चक्र का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। हम सभी विपक्षी दलों को एकजुट करना चाहते हैं। हम चाह रहे हैं कि लोकसभा चुनाव की सीटों का बंटवारा जल्द हो और तय हो जाए कि कौन-कौन, कहां-कहां से लड़ेगा।

चारा घोटाला का आखिरी केस

भास्कर की खबर है: चारा घोटाले के अंतिम केस में 27 साल बाद आज 124 आरोपियों पर कोर्ट फैसला देगा। चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले 48 ए/ 96 में सीबीआई की विशेष अदालत सोमवार को फैसला सुनाएगी। चारा घोटाले से जुड़ा यह अंतिम केस है और आरोपियों की संख्या के हिसाब से सबसे बड़ा मामला। 27 साल पुराने इस मामले में 29 पशु चिकित्सकों समेत 124 आरोपितों के भाग्य का फैसला होगा। सीबीआई के विशेष जज विशाल श्रीवास्तव की अदालत में सभी आरोपियों को सोमवार को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया है। इन आरोपियों में से दर्जन भर ऐसे लोग हैं जिनकी उम्र 80 साल से अधिक है।

वक़्फ़ की जमीन रजिस्टर्ड 2 में दर्ज करना जरूरी 

भास्कर की ख़बर है कि बिहार स्टेट सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड की जो भी संपत्ति जैसे जमीन, मकान, मदरसा, मस्जिद, कब्रिस्तान या अचल संपत्ति है उसे रजिस्टर टू में दर्ज करना जरूरी है। जिस भी वक़्फ़ इस्टेट के मुतवल्ली या देखरेख करने वाले वक़्फ़ की संपत्ति को रजिस्टर टू में दर्ज नहीं करेंगे वैसे लोगों पर बोर्ड कार्रवाई करेगा। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री मोहम्मद जमां खान ने जिले के सभी डीएम व सर्वे कमिश्नर को आदेश दिया है कि जो भी बोर्ड के मुतवल्ली या संरक्षक रजिस्टर टू में दर्ज कराने आएं उनका नाम दर्ज कर लें। बिहार में अभी करीब 3000 वक़्फ़ इस्टेट ऐसे हैं जो सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड से रजिस्टर्ड हैं। इन 3000 में केवल 500 वक़्फ़ इस्टेट के मोतवल्ली ने रजिस्टर टू में वक़्फ़ इस्टेट की जमीन या अन्य संपत्ति को दर्ज कराया है।

बीपीएससी के इम्तिहान में निगेटिव मार्किंग

हिंदुस्तान की सबसे बड़ी खबर है: पीटी में तीन गलत जवाब पर एक सही उत्तर का कटेगा अंक। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 69वीं संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा प्रणाली में बदलाव किया है। अब परीक्षा में तीन प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर एक सही उत्तर का अंक कट जाएगा। पहले चार गलत उत्तर देने पर एक सही उत्तर का अंक काटा जाता था। बीपीएससी ने यूपीएससी की शैली को अपनाया है। वहीं, अब प्रश्नों के उत्तर के लिए 5 के बदले चार ही विकल्प दिए जाएंगे। यह जानकारी बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने रविवार को ट्वीट कर दी है।

मणिपुर में फिर हिंसा

हिन्दुस्तान के अनुसार मणिपुर में फिर हिंसा भड़क गई है। इंफाल में शनिवार देर रात अज्ञात लोगों ने सुरक्षाकर्मियों से बंदूकें छीन लीं। वहीं, न्यू लाम्बुलेन में खाली पड़े घरों में आग लगा दी गई। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात लोगों ने शनिवार देर रात करीब दो बजे पूर्व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक के. राजो के आवास पर सुरक्षाकर्मियों से तीन हथियार छीन लिए। घटना इंफाल पश्चिम के सगोलबंद बिजॉय गोविंदा में हुई। छीने गए हथियारों में दो एके सीरीज राइफलें, एक कार्बाइन शामिल हैं। उधर, एक अन्य घटना में रविवार को न्यू लाम्बुलेन इलाके में अज्ञात लोगों ने तीन घरों में आग लगा दी।

नीरज चोपड़ा का रिकॉर्ड

ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी भारत के नीरज चोपड़ा ने रविवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिया। 25 वर्षीय नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर तक भाला फेंककर शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके साथ ही चैंपियनशिप के 40 साल के इतिहास में वह चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं। पाकिस्तान के अरशद नदीम (87.82 मीटर) ने रजत और चेक गणराज्य के जैकब (86.67 मीटर) ने कांसा जीता।

कुछ और सुर्खियां

  • मुजफ्फरपुर के देवरिया कोठी में फ्रिज फटने से घर में आग लगी ननद व भाभी जिंदा जलीं
  • बिहार म्यूजियम के सामने पुरानी सरकारी बिल्डिंग टूटेगी: नीतीश
  • बंगाल के उत्तर 24 परगना की अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट 8 लोगों की मौत
  • छात्रवृत्ति के लिए छात्रों का बैंक खाता आधार से जोड़ना अनिवार्य
  • अगले माह सात विश्वविद्यालयों को मिलेंगे नए कुलपति, सर्च कमेटी गठित
  • कोरोना से राहत पर 25 पैसेंजर ट्रेन अब भी स्पेशल, रोज 1.90 लाख यात्रियों से ले रहे तीन गुना किराया
  • चांद की सात 70 डिग्री तक गर्म, थोड़ी गहराई में बेहद ठंडी

अनछपी: बिहार में वक़्फ़ की संपत्ति की लूटमार की शिकायत बहुत मिलती है। इसकी एक वजह यह भी बताई जाती है कि वक़्फ़ की संपत्ति का डॉक्यूमेंटेशन सही तरीके से नहीं हुआ है। यह बताया गया है कि लगभग 3000 वक़्फ़ इस्टेट में से सिर्फ 500 का नाम रजिस्टर टू में दर्ज किया गया है यानी उनका दाखिल खारिज हुआ है। अब अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से यह आदेश जारी किया गया है कि सभी वक़्फ़ इस्टेट को रजिस्टर टू में दर्ज कराया जाए। यह एक अच्छा कदम हो सकता है लेकिन इसके जरिए वक़्फ़ में सरकारी नियंत्रण की कोशिश हो तो इसका खराब असर भी पड़ सकता है। वक़्फ़ की संपत्ति पर पहले से एक हद तक सरकार का नियंत्रण है, इसके बावजूद वक़्फ़ की जमीन की लूट मची हुई है। इसके उलट हमें बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड की संपत्ति के बारे में विचार करना चाहिए जिसकी देखरेख करते हुए आचार्य किशोर कुणाल ने कई अस्पताल और दूसरी संस्थाओं का निर्माण करवा लिया। वक़्फ़ बोर्ड को चाहिए कि वह आचार्य किशोर कुणाल से इस मामले में मदद ले कि कैसे वक़्फ़ इस्टेट को काम के लायक बनाया जाए और इसमें मची लूट को बंद किया जाए। वक़्फ़ की इतनी संपत्ति होने के बावजूद मुस्लिम समुदाय के गरीब तबके का बुरा हाल होना इस लूट का ही नतीजा है। शायद यह भी एक कारण है कि अब नया वक़्फ़ सामने नहीं आता। दान करने वाले लोगों का भरोसा टूट चुका है इसलिए वह अब अपनी संपत्ति को वक़्फ़ करने से डरते हैं। वक़्फ़ की संपत्ति के साथ एक बदनसीबी यह भी है कि इसकी देखरेख करने वाले अक्सर सरकारी पार्टी के लोग हुआ करते हैं और उनसे कोई सवाल नहीं कर पाता है। वक़्फ़ की संपत्ति के दस्तावेज सही करना बेहद जरूरी है लेकिन इस बात के लिए भी चौकस रहना चाहिए कि इसके जरिए सरकार और उसके समर्थक दलों का इस पर कब्जा ना हो।

 

 

 1,336 total views

Share Now

Leave a Reply