मेवालाल चौधरी के इस्तीफे पर तेजस्वी का तंज- ‘सीएम साहब, एक इस्तीफा से कुछ नहीं होगा
तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार की सोचने समझने की क्षमता क्षीण हो चुकी है, इसलिए आरजेडी का काम है कि वो उनकी भ्रष्ट नीतियों पर आगाह करती रहे. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘मा. मुख्यमंत्री जी, जनादेश के माध्यम से बिहार ने हमें एक आदेश दिया है कि आपकी भ्रष्ट नीति, नीयत और नियम के खिलाफ आपको आगाह करते रहें. महज एक इस्तीफे से बात नहीं बनेगी. अभी तो 19 लाख नौकरी,संविदा और समान काम-समान वेतन जैसे अनेकों जन सरोकार के मुद्दों पर मिलेंगे. जय बिहार,जय हिन्द.’
603 total views