तेजस्वी ने लिपि सिंह की तुलना ‘जनरल डायर’ से की
बिहार लोक संवाद ब्यूरो
पटना 28 अक्टूबर: राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने पिछले दिनों मुंगेर में पुलिस की कथित बर्बर कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए वहां के डीएम और एसपी को तत्काल हटाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने मामले की हाईकोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में जांच कराए जाने का भी मुतालबा किया है।
आज यहां महागठबंधन के घटक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला और वामपंथी दलों के नेताओं की मौजूदगी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राजद नेता श्री यादव ने कहा कि मुंगेर में जिस तरह की घटना हुई है, वह साधारण नहीं है।
ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों मुंगेर में दुर्गा पूजा जुलूस के दौरान हुई पुलिस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। कई अन्य के घायल होने की खबर है।
तेजस्वी ने किसी अधिकारी का नाम लिए बिना कहा कि मुंगेर में एक अधिकारी को ‘जनरल डायर’ होने की अनुमति किसने दी।
तेजस्वी का इशारा मुंगेर की एसपी लिपि सिंह की तरफ था। लिपि सिंह जदयू नेता आरसीपी सिंह की बेटी हैं।
1,102 total views