अख़तरुलईमान ने मकतूल शिक्षिका, राकेश कुमार ने 80 हजार अधिवक्ताओं का उठाया मामला

बिहार लोक संवाद डाॅट नेट पटना

बिहार विधान सभा में 29 जुलाई को विधायक अख़तरुलईमान ने समस्तीपुर में माॅब लिंचिंग के दौरान दरिंदगी का शिकार हुई शिक्षिका सनोबर ख़ातून की मौत का मामला उठाया और उनके आश्रितों को 20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। वहीं, राकेश कुमार रौशन ने बिहार के 80 हज़ार अधिवक्ताओं की भुखमरी का मामला उठाते हुए सरकार से वित्तीय सहायता प्रदान करने की मांग की। सनोबर खातून की मौत का मामला बिहार लोक संवाद ने प्रमुखता से उठाया था। उनकी तीन बेटियों से बातचीत करके बीएलएस ने सरकार से पीड़ित परिवार को इंसाफ़ दिलाने की मांग की थी।

 

 2,073 total views

Share Now