कांग्रेस के घोषणापत्र में अल्पसंख्यकों के लिए कुछ ख़ास नहीं
बिहार लोक संवाद ब्यूरो
पटना: कांग्रेस ने बिहार विधान सभा चुना के लिए 21 अक्तूबर को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र में कुल 25 प्वायंट्स में जनता से वायदे किए गए हैं जिनमें बिहार के अल्पसंख्यकों के लिए भी कुछ वायदे शामिल है। लेकिन इनमें कुछ ख़ास कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है। घोषणापत्र में अल्पसंख्यकों के संबंध में कहा गया है कि-
कांग्रेस पार्टी धार्मिक एवं भाषायी अल्पसंख्यकों के अधिकार के लिए पूर्ण रुपेण प्रतिबद्ध है। कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा की गारंटी देती हैए भेदभाव को समाप्त कर समान अवसर पैदा करेगी।
– अल्पसंख्यकों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सामाजिक सांस्कृतिक आधार पर कार्यक्रमों का निर्माण किया जाएगा। जिसमें अल्पसंख्यकों के अधिकारों से संबंधित विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया जाएगा। – सभी अल्पसंख्यक महिलाओं के विकास के लिए विशेष शिक्षा एवं क्षमता वर्धन कार्यक्रम को चलाया जाएगा।
– आर्थिक रुप से स्वावलंबित करने के लिए सभी अल्पसंख्यक समुदाय के लिए रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी।
– आर्थिक गतिविधियों को आरंभ करने के लिए बैंकों से संबंधता एवं लोन की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाएगा।
– अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित सभी विद्यार्थियों को जो बोर्ड की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करते हैं उनके लिए प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था की जाएगी।
597 total views