आबादी के अनुपात में हो अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का बजट
बिहार लोक संवाद डॉट नेट।
बिहार सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष के बजट के लिए आम लोगों से राय मांगी है। 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सन्देश में अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय के बजट का भी उल्लेख किया है।
बिहार लोक संवाद डॉट नेट ने इस आलोक में अर्थशास्त्र और बजट के दो जमकारों से बात की। इनमें से एक हैं प्रोफेसर डॉक्टर अबूज़र कमालुद्दीन जिन्होंने अर्थव्यवस्था पर किताब लिखी है। दूसरे हैं अरशद अजमल जो सहूलत माइक्रोफिनांस के सीओओ हैं और बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण बजट पर अपनी निगाह बनाये रहते हैं। इस बातचीत में एक प्रमुख मुद्दा यह सामने आया कि बजट में माइनॉरिटी के लिए कम से कम उनकी आबादी के लिहाज से पैसे आवंटित हों। स्कॉलरशिप जैसे अन्य मुद्दे भी चर्चा में रहे।
आइये देखते हैं यह बातचीत। उनसे बात की है बिहार लोक संवाद के कंसल्टिंग एडिटर समी अहमद ने।
1,073 total views