कोरोना गब्बर: इसे वैक्सीन से हराइये, हिम्मत रखिए यह वक़्त भी गुजर जाएगा
बिहार लोक संवाद डाॅट नेट पटना
कोरोना को आज बीमारी का गब्बर जानिए। इसे हराने के लिए वैक्सीन का सहारा लीजिए। यह बहुत मुश्किल घड़ी है लेकिन यह भी गुजर जाएगी।
ये बातें हैं सूबे के जाने माने मनोचिकित्सक डॉक्टर राजेश कुमार की। डॉक्टर राजेश आईजीआईएमएस में साइकियाट्री डिपार्टमेंट के हेड हैं।
आप सबको पता है कि इस वक़्त लोग कितनी घबराहट में जी रहे हैं। ऐसे में हम इससे कैसे निपटें? घर वाले दूसरे रिश्तेदारों को कैसे संभालें? बच्चों के साथ हमारा रवैया कैसा हो? इन सब सवालों के साथ डॉक्टर राजेश से बात की बिहार लोक संवाद डाॅट नेट के कंसल्टिंग एडिटर समी अहमद ने। सुनिये उनकी बात और जीने का हौसला पैदा कीजिए।
1,657 total views