पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग: सरकारी नौकरियों की तैयारी की मुफ्त कोचिंग के लिए करें आवेदन
बिहार लोक संवाद डाॅट नेट, पटना।
बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम ने राज्य के पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के लिए सरकारी नौकरियों के कोचिंग सेन्टर में एडमिशन के लिए आवेदन मांगा है। इन नौकरियों में यूपीएससी, बीपीएससी, रेलवे, बैंकिंग, पुलिस, एसएससी और दूसरी प्रतियोगिता परीक्षाएं शामिल हैं। आवेदन के लिए आखिरी तारीख 5 अप्रैल 2022 है। इस मुफ्त कोचिंग के लिए रहने की व्यवस्था खुद करनी होगी।
कोचिंग सेन्टर कहां हैं
पूरे सूबे में 36 जगहों पर ऐसे सेन्टर हैं। इनमें 1. पटना 2. मुजफ्फरपुर 3. गया 4. सारण 5. दरभंगा 6. भागलपुर 7. भोजपुर 8. मधेपुरा 9. पूर्णिया 10. सहरसा 11. मुंगेर 12. मधुबनी 13. वैशाली 14. पूर्वी चम्पारण 15. पश्चिमी चम्पारण 16. रोहतास 17. कैमूर 18. बक्सर 19. किशनगंज 20. अररिया 21. लखीसराय 22. नालंदा 23. सीतामढ़ी 24. सुपौल 25. सीवान 26. गोपालगंज 27. शेखपुरा 28. जमुई 29. समस्तीपुर 30. बांका 31. बेगूसराय 32. नवादा 33. खगड़िया 34. औरंगाबाद 35. जमुइ 36. कटिहार।
हर सेन्टर में 60-60 छात्र-छात्राओं के दो बैच चलेंगे जिन्हें छह माह की कोचिंग दी जाएगी।
कैसे मिलेगा एडमिशन
इन सेन्टरों में एडमिशन के लिए बहू-विकल्पीय लिखित परीक्षा होगी। इसके अनुसार मेरिट लिस्ट बनाकर एडमिशन के लिए चयनित होने वालों को सूचना दी जाएगी।
इसके लिए उम्मीदवार का बिहार निवासी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग सदस्य होेना आवश्यक है। साथ ही उम्मीदवार की कुल पारिवारिक आय एक लाख रुपये से अधिक न हो।
आवेदन पत्र कहां मिलेगा-जमा होगा
आवेदन के लिए आवेदन पत्र और अन्य जानकारी पिछड़ा-अति पिछड़ा कल्याण विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस वेबसाइट का पता है- ीजजचरूध्ध्इबमइबूमसंितमण्इपीण्पदण्
आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड डाक या हाथो हाथ वहां जमा करना है जिस सेन्टर से कोचिंग लेनी है।
आवेदन पत्र बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम में नहीं जमा करना है।
हेल्पलाइन नंबरः परीक्षा और एडमिशन के बारे में जानकारी के लिए पटना का कोड 0612 लगाकर 2226090 पर फोन किया जा सकता है। यह नोडल अधिकारी का नंबर है।
2,272 total views