चुनाव में महागठबंधन की लहर, एनडीए सरकार का जाना तय- माकपा

बिहार लोक संवाद न्यूज नेटवर्क
पटना/समस्तीपुर 27 अक्टूबर: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात ने कहा कि नीतीश सरकार में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है। पटना में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की लहर है और नीतीश सरकार का जाना तय है।

दूसरी तरफ, समस्तीपुर के विभूतिपुर में महागठबंधन समर्थित माकपा उम्मीदवार अजय कुमार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए श्रीमती करात ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने गरीबों औरं कमजोर वर्गों के हितों की अनदेखी की है और अपने शासनकाल में पूंजीपतियों को बढ़ावा दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि मोदी सरकार के कृषि सुधार कानून किसानों की खेती एवं खेत को छीनने वाला कानून है।

 789 total views

Share Now