बिहार को विकलांग मुक्त बनाने के लिए बांटे जा रहे हैं मुफ्त कृत्रिम अंग
बिहार लोक संवाद डाॅट नेट
भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर के माध्यम से रविवार को पटना स्थित अंतरराज्यीय बस स्टैंड के सामने एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बिहार के विभिन्न जिलों से आए 500 से ज्यादा मरीजों ने निबंधन कराकर जांच कराई। इन मरीजों को एक महीने बाद कृत्रिम अंग प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, उदयपुर मुफ्त आॅपरेशन की भी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इस अवसर पर बिहार लोक संवाद डाॅट नेट से बातचीत करते हुए विकलांग अस्पताल के महासचिव पद्मश्री विमल जैन ने कहा कि उदयपुर की नारायण सेवा संस्थान भी उनके काम में सहयोग कर रहा है। विमल जैन ने कहा कि मुस्लिम समाज में जागरूकता का अभाव है जिसकी वजह से वे उपलब्ध सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाते। उन्होंने कहा कि विकलांगों की सेवा करना किसी इबादत से कम नहीं। बाहर से आए विकलांगों ने शिविर में दी जा रही सुविधाओं का जिक्र किया। आम लोगों को चाहिए कि वे अपने आसपास के विकलांगों को उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दें ताकि वे उनका लाभ उठा सकें। बिहार लोक संवाद डाॅट नेट, पटना।
732 total views