छपी-अनछपी: फतुहा में ₹400 के झगड़े में तीन का मर्डर, शिक्षा मंत्री ने कहा- रामचरितमानस में पोटैशियम साइनाइड

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। फतुहा में दूध के 400 रुपए बकाया के झगड़े में तीन लोगों की हत्या की खबर प्रमुखता से ली गई है। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है उन्होंने रामचरितमानस में पोटैशियम साइनाइड होने की बात कही है। इस खबर को भी अच्छी जगह मिली है।

हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी खबर है: फतुहा: दूध के बकाया विवाद में तीन की हत्या। जागरण की सबसे बड़ी सुर्खी है: फतुहा में 400 रुपये के विवाद में तीन की हत्या। फतुहा थानांतर्गत सूरगापर इलाके में दूध के 400 रुपये बकाया पैसे को लेकर तीन लोगों की हत्या कर दी गई। गुरुवार की देर रात साढ़े दस बजे हुई इस खूनी वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई। मृतकों की पहचान प्रदीप कुमार (35), शैलेश कुमार (40) और जय सिंह (50) के रूप में की गई है। वहीं, 22 साल का युवक मिंटूस कुमार गोलीबारी में घायल है। बेहतर इलाज के लिए उसे एनएमसीएच भेजा गया है। पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि दूध के बकाये रुपये को लेकर दो गुटों में विवाद चल रहा था। एक पक्ष के लोग रुपये मांगने के लिये गये थे। इसी दौरान दोनों के बीच बकझक हुई। फिर एकाएक गोलियां चलने लगीं जिसमें चार लोग घायल हो गये। गोलियां दोनों पक्षों की ओर से चली हैं।

पोटैशियम साइनाइड और रामचरित मानस

जागरण की खबर है: शिक्षा मंत्री का फिर विवादित बयान, कहा- रामचरितमानस में पोटैशियम साइनाइड। शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर ने गुरुवार को हिंदी ग्रंथ अकादमी के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रामचरितमानस में पोटैशियम साइनाइड है, जब तक यह रहेगा तब तक इसका विरोध करते रहेंगे। मंत्री यही नहीं रुके, रामचरितमानस के अरण्यकांड की चौपाई पूजहू विप्र सकल गुण हीना, शुद्र न पूजहु वेद प्रवीणा को लेकर कहा कि यह क्या है? क्या इसमें जाति को लेकर गलत बात नहीं कही गई है? इसके बाद मंत्री ने कहा कि पिछली बार रामचरितमानस के सुंदरकांड के दोहे पर टिप्पणी की थी तो जीभ काटने की कीमत 10 करोड रुपए लगाए गए थे, ऐसे में मेरे गले की कीमत क्या होगी?

मुजफ्फरपुर की नदी में डूबे 12 लापता

भास्कर की सबसे बड़ी खबर है: स्कूल जा रहे बच्चे और बाजार जा रही महिलाओं से भरी नाव डूबी, 12 लापता।मुजफ्फरपुर-दरभंगा रोड में बेनीबाद के पास गायघाट प्रखंड के मधुरपट्टी से भटगामा जा रही नाव बागमती नदी में पलट गई। नाव पर स्कूली बच्चों व महिलाओं समेत 30 से अधिक लोग सवार थे। सुबह करीब 10 बजे हुए इस भीषण हादसे में नाव पर सवार पांच स्कूली बच्चों समेत 12 लोग लापता हैं। घटना में कम से कम 20 लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया। बचाए गए लोगों में दर्जनभर स्कूली बच्चे शामिल हैं। घटनास्थल पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें देर शाम तक लापता लोगों की तलाश में जुटी रहीं, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंधेरा होने पर बचाव कार्य रोक दिया गया।

देश के संस्कार पर क्या बोले मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मध्यप्रदेश के बीना और छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से विपक्षी गठबंधन इंडिया पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं ने देश के संस्कार को समाप्त करने की ठान रखी है। मोदी ने बीना में एक कार्यक्रम के दौरान 50,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, कुछ ऐसे दल भी हैं, जो देश और समाज को बांटने में जुटे हैं।

तीन दिन से अधिक गैरहाज़िर छात्र का नाम कटेगा

सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करने गुरुवार को राज्य शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पूर्णिया और अररिया पहुंचे। इस दौरान मुख्य सचिव ने स्कूलों में छात्रों की कम उपिस्थिति पर चिंता जताई। पूर्णिया में निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि तीन दिनों से अधिक अनुपस्थित रहने पर स्कूली बच्चों का नामांकन रद्द किया जाएगा।

आरएसएस ने भाजपा को क्या सलाह दी?

“आगामी चुनाव के लिए भाजपा विरोधी दलों ने इंडिया गठबंधन बनाया है तो हमारा संघर्ष व्यापक हो सकता है। इससे डरने की जरूरत नहीं है लेकिन लापरवाही से भी काम नहीं चलेगा।” राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय शर्मा में बैठक में गुरुवार को भाजपा को यह दक्ष सूचना दी गई। 16 सितंबर तक चलने वाली बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी। यह खबर भास्कर ने दी है।

कुछ और सुर्खियां

  • सिर्फ जन्म प्रमाण पत्र से बन जाएंगे आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी
  • बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आज जारी होगा
  • जदयू एमएलसी राधाचरण 14 दिनों के लिए जेल भेजे गए
  • एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में 1500 बेड बढ़ेंगे
  • फ़ौकानिया-मौलवी परीक्षा का रिजल्ट जारी, 90% पास
  • मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए आवेदन आज से
  • अफगानिस्तान में चीन ने राजदूत नियुक्त किया, ऐसा करने वाला चीन दुनिया का पहला देश

अनछपी: उत्तर बिहार के कई गांव में बरसात का मौसम और नदियों में उफान का मतलब अपनी जान को खतरे में डालना होता है। सरकार उन गांव में स्कूल और अस्पताल जैसे बुनियादी सुविधाएं देती नहीं और नाव वाले क्षमता से अधिक सवारी ढोने से रुकते नहीं। मुजफ्फरपुर के जिस गांव मधुरपट्टी गांव में यह नाव हादसा हुआ है वहां पुल नहीं है और हादसे के बाद अब डीएम ने कहा है कि गांव में पुल बनाने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। जो लोग लापता हैं, उनका 24 घंटे बाद सही सलामत मिलना चमत्कार ही होगा। बताया गया है कि नदी के दोनों किनारे की तरफ तार से बंधी रस्सी के सहारे नव को पार कराया जा रहा था। जब नाव नदी की बीच धार में पहुंची तब तार से बंधी रस्सी टूट गई इससे नाव तेज हवा और धार के कारण उलट गई। जिन इलाकों में बाढ़ नहीं आती है वहां के लोगों को इस बात का अंदाजा नहीं कि नाव के सहारे जीवन कितना मुश्किल होता है। बरसात आते ही नदी में पानी बढ़ जाता है और नदी पार किए बिना गांव वालों का काम नहीं चलता। प्रशासन ऐसे लोगों को बेसहारा छोड़ देता है और जब कोई बड़ा हादसा होता है तो पुल बनाने की बात कही जाती है। इतने बड़े हादसे के बाद अगर पुल बन जाए तो भी सैकड़ों लोगों का भला होगा। लेकिन जब तक पुल नहीं बनता है तब तक वहां नाव की समुचित व्यवस्था करना जरूरी है। हर इलाके में पुल बनाना संभव नहीं है लेकिन नाव पर क्षमता से ज्यादा लोग ना सवार हों इसकी व्यवस्था तो की जा सकती है। अफसोस की बात यह है कि इतना बड़ा नाव हादसा भी हमारे बीच बहुत चर्चा का विषय नहीं बनेगा और कुछ ही दिनों में लोग इसे भूल जाएंगे। हो सकता है राजनेता कुछ बयान दे दें लेकिन असल में उनकी बहस का मुद्दा यह नहीं बनता है। नदियों से घिरे गांवों को सुविधा देना और आने-जाने की समुचित व्यवस्था करना सरकार की जिम्मेदारी है और इसके लिए राजनीतिक बहस होनी चाहिए।

 1,078 total views

Share Now

Leave a Reply