सारण की 235 अल्पसंख्यक छात्राओं ने Inter 1st Division का इनाम अब तक नहीं लिया, मांगा जा रहा आवेदन
बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना।
छपरा स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, सारण ने ज़िले की 235 अल्पसंख्यक छात्राओं को सूचित किया है कि इंटर प्रथम श्रेणी से पास करने की बदौलत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन करें।
यह प्रोत्साहन राशि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत दी जाती है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सारण के अनुसार 2021 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना से इंटर प्रथम श्रेणी से पास कुल 734 छात्राओं की सूची अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार द्वारा उपलब्ध कराई गई है। यह सूची मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दी गई है।
यह प्रोत्साहन राशि सिर्फ उन अल्पसंख्यक छात्राओं को दी जाती है जिन्होंने इंटर की परीक्षा फर्स्ट डिवीजन से पास की है। उन्हें यह राशि सीएफएमएस प्रणाली से दी जाती है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी द्वारा यह सूचना 8 फरवरी को दी गई है और इसमें कहा गया है कि इस सूचना के 15 दिनों के अंदर सभी कागजात अपने स्कूल के माध्यम से या सीधे अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करना है। इन छात्राओं को मार्कशीट, एडमिट कार्ड, एडमिशन रसीद, बैंक पासबुक और आधार कार्ड की फोटो कॉपी मोबाइल नंबर के साथ जमा करना है।
अधिक जानकार जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय सारण या फोन नंबर 06152-295 333 पर ली जा सकती है।