बिहार में 14 फरवरी से कोई कोरोना पाबंदी नहीं, नीतीश का ऐलान

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य से कोरोना की सारी पाबंदियां हटाने की घोषणा की है। शनिवार की शाम उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की आज समीक्षा की गई। कोरोना संक्रमण में लगातार आ रही कमी को देखते हुए 14 फरवरी से अगले आदेश तक सभी प्रकार के प्रतिबंधों को हटा लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि अब कोविड अनुकुल व्यवहार एवं निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुपालन के साथ सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित होंगी। जिला पदाधिकारियों को स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए आवश्यकतानुसार प्रतिबंध लगाने हेतु अधिकृत किया गया है।

उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि सावधानी बरतें तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें।

 224 total views

Share Now

Leave a Reply