काजी ने उजागर किया गालिब का झूठ

बिहार लोक संवाद डॉट नेट

उर्दू भाषा और साहित्य के प्रख्यात शोधकर्ता काजी अब्दुल वदूद की याद में गुरुवार को पटना में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिहार सरकार के उर्दू निदेशालय के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने काजी अब्दुल वदूद के योगदान पर चर्चा की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि उर्दू पूर्ण रूप से भारतीय भाषा है और इसे बढ़ावा देने के लिए खुले दिल से काम किया जाना चाहिए।
बिहार लोक संवाद से बातचीत करते हुए जेड ए इस्लामिया कॉलेज, सीवान के डॉ. जफर कमाली ने अब्दुल वदूद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
डा. जफर ने अब्दुल वदूद के शोध संबंधी योगदान का भी जिक्र किया।
इस अवसर पर शायरों ने अपने चुनिंदा कलाम भी पेश किए।

 786 total views

Share Now

Leave a Reply