छ्पी-अनछपी: फाइनल वोटर लिस्ट 30 सितंबर तक, पीएम मोदी आज पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे
बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। बिहार में फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन 30 सितंबर तक किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। उत्तर बिहार में आज से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। भारत के क्रिकेट खिलाड़ियों ने एशिया कप में पाकिस्तान को हराने के बाद हाथ नहीं मिलाया।
और, जानिएगा कि फ़ीसद के हिसाब से भारत में जेन ज़ी की सबसे ज्यादा आबादी किस राज्य में है?
पहली ख़बर
जागरण के अनुसार मतदाता सूची में गड़बड़ियों के लग रहे आरोपों के मध्य नजर चुनाव आयोग ने बिहार के बाद अब देश भर में एक साथ मतदाता सूची के विशेष ग्रहण पुनरीक्षण (एसआईआर) की योजना बनाई है। इस कड़ी में आयोग ने बिहार को छोड़कर बाकी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 30 सितंबर से पहले (एसआईआर) से जुड़ी सभी तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया है। आयोग ने एस ए आर से जुड़ी तैयारी के लिए यह समय सीमा ऐसे समय निर्धारित की है जब बिहार में पहले से चल रहे एसआईआर का काम 30 सितंबर को पूरा हो रहा है। इसके तहत अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन भी 30 सितंबर को होने जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी आज पूर्णिया में
हिन्दुस्तान के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पूर्णिया से बिहार को 40 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। वह पूर्णिया एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे। यहां से विमान सेवा की शुरुआत भी करेंगे। पीएम तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और मखाना बोर्ड का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई केंद्रीय मंत्री और एनडीए के नेता मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री पूर्णिया के सिकंदरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। गौर हो कि तीन सप्ताह के अंदर प्रधानमंत्री दूसरी बार बिहार आ रहे हैं।
उत्तर भारत में भारी बारिश की चेतावनी
उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों में सोमवार से गुरुवार तक भारी बारिश होगी। आठ जिलों में अत्यधिक बारिश के आसार हैं। वहीं, सोमवार को राज्य भर में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ बारिश की संभावना है। इधर, रविवार को राज्य के 35 जिलों में बारिश हुई। इस दौरान 11.5 मिलीमीटर औसत बारिश रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने सोमवार से अगले चार दिनों तक पूरे उत्तर बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रविवार को विभाग द्वारा चेतावनी के अनुसार उत्तर बिहार के किशनगंज, अररिया, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, वैशाली, छपरा, समस्तीपुर और खगड़िया जिले में एक-दो स्थानों पर अत्यधिक वर्षा के आसार हैं। इससे नदियों के जलस्तर में अचानक वृद्धि होने से निचले स्थान में जल भराव और आंशिक बाढ़ जैसी परिस्थितियां उत्पन्न होने की आशंका है।
हराने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया
जागरण ने दुबई से खबर दी है कि भारत में पाकिस्तान के विरुद्ध गुस्से और एशिया कप में मैच को बायकॉट करने की मुहिम का असर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भी दिखाई दिया। रविवार को एशिया कप ग्रुप मैच में टॉस के समय भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ भी नहीं मिलाया तो सात विकेट से मैच जीतने के बाद पूरी भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम का बायकॉट किया। यही नहीं विजयी छक्का लगाने वाले सूर्य ने मैच के बाद इस जीत को भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित करके यह बता दिया की टीम उनके साथ है। पाकिस्तानी टीम पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 127 रन बना सकी। जवाब में भारत में केवल 15.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर ही आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
सबसे ज़्यादा फ़ीसद में जेन ज़ी बिहार में
हिन्दुस्तान के अनुसार इन दिनों जेनरेशन जेड (जेन जी) चर्चा में है। पिछले दिनों नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल के केंद्र में युवा पीढ़ी रही। इंडिया इन पिक्सल्स के अनुसार, भारत में लगभग 37.7 करोड़ आबादी जेन जेड है, जो देश की आबादी का लगभग 27-28% हिस्सा है। बिहार (32%) में सबसे ज्यादा आबादी इसकी है। आंकड़ों के अनुसार, शीर्ष पांच में बिहार के बाद झारखंड और उत्तर प्रदेश राज्य शामिल हैं, जहां जेन जेड आबादी क्रमश: 30.7 और 30% है। सूची में जम्मू-कश्मीर (30.8%) दूसरे स्थान पर है।
कुछ और सुर्खियां:
- असम समेत देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में रविवार की शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए
- केंद्र सरकार के वक़्फ़ संशोधन क़ानून पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाइए अपना अंतिम आदेश
- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट ठप, रिटर्न दाखिल करने वालों को हुई परेशानी
- यूपीआई के जरिए आज से 10 लाख रुपए तक का भुगतान हो सकेगा
- जिउतिया के अवसर पर स्नान के दौरान डूबने से 13 लोगों की जान गई, आठ दूसरे लोगों की भी डूबने से मौत
अनछपी: आज एक खबर पढ़ कर 1400-1500 साल पहले के अब और मक्का शहर की दर्दनाक याद आ गई। साथ ही हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम कि उस शिक्षा की भी याद आई जिससे दुनिया ने बेटियों के जीवन के अधिकार को सही तरीके से समझा। हो सकता है कि आपको यह खबर बिहार के अखबारों में पढ़ने को ना मिले क्योंकि यह खबर उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर की है। इस खबर की सुर्खी है ‘तिलक लगाया, कपड़े पहनाया, फिर जिंदा दफाना दी गई बिटिया’। उस बच्ची के रोने की आवाज़ पर किसी का ध्यान गया तो उसे मिट्टी से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जाती है। हममें से कुछ लोग ऐसे जरूर होंगे जिन्हें इस खबर को पढ़ कर यह लगेगा कि ऐसा भी हो सकता है क्या? लेकिन हमने बचपन में हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की जो जीवनी पढ़ी थी उसमें यह बात बताई जाती थी कि अरब में बेटियों को जिंदा दरगोर कर दिया जाता था। लेकिन आज के भारत में जिसे विकसित भारत और विश्व गुरु के तौर पर पेश किया जा रहा है यह सब? ऐसा नहीं है कि बेटियों को मारने की भारत में यह कोई पहली घटना है। लेकिन सोचने की बात यह जरूर है कि कोई ऐसा क्रूर और बेरहम आदमी भी है जो इस तरह से किसी बेटी को जिंदा दफन कर दे? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वाली बात सुनने में तो बहुत अच्छी लगती है लेकिन क्या हमारा समाज उनकी बात को सुन रहा है और क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत की असली समस्या मालूम है? इससे पहले हमने कई बार ऐसी खबरें पढ़ी हैं जहां पर बच्चियों को पैदा होते ही नालों में फेंक दिया जाता है। कई बार ऐसी बच्चियों को कूड़े के ढेर से कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया गया है। शाहजहांपुर में बच्ची को जिंदा दफन करने की खबर राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय दुख और शर्म की बात है लेकिन अफसोस है कि हमारे मीडिया में इन गंभीर और संवेदनशील विषयों पर चर्चा नहीं होती। हमारे समाज में औरतों को डायन के नाम पर प्रताड़ित करने और उन्हें मार डालने की खबरें भी आती रहती हैं। यह सवाल पुराना लग सकता है लेकिन अब भी बरकरार है कि आखिर भारतीय समाज की इन जानलेवा कुरीतियों को हम कब खत्म कर पाएंगे?
274 total views