जो लोग मदद में लगे हैं उनके काम में में मदद करे सरकार: समाजसेवियों का अनुरोध

बिहार लोक संवाद डॉट नेट पटना 
बिहार में देश के दूसरे हिस्सों की तरह कोरोना से बहुत बुरा हाल है। हॉस्पिटल बेड, ऑक्सीजन, दवा की कमी है। इन सबसे निपटने के लिए जहां एक तरफ डॉक्टर्स लगे हैं, मेडिकल बिरादरी लगी है, वहीं समाजसेवी भी जी जान से जुड़े हैं। कोई ऑक्सीजन की व्यवस्था में लगा है, कोई प्लाज्मा के इंतजाम में लगा है। कोई खाना पहुंचा रहा। कोई अंतिम संस्कार में मदद कर रहा। मगर ऐसे मददगारों को क्या दिक्कत हो रही है?। सरकार को इन्हें क्या मदद देनी चाहिए?

इन सब मुद्दों पर हमारे कंसल्टिंग एडिटर समी अहमद ने बात की चार ऐसे ही समाजसेवियों से। इनमें शामिल हैं मुकेश हिसारिया जी जो पटना में ब्लड डोनेशन के लिए जाने जाते हैं। इस वक््त वे कोरोना पीड़ितों की मदद में लगे हैं। इनके साथ हैं अमित राज कोरोना पीड़ितों के लिए भोजन की व्यवस्था में लगे हैं। गया से फैयाज खान हैं जो वहां ऑक्सीजन सिलिंडर दिलाने में मददगार रहे हैं। साथ ही जमाअते इस्लामी हिन्द,बिहार के शौकत अली हैं जिनकी संस्था इस पूरे कोरोना काल में मदद पहुंचा रही है।

 409 total views

Share Now

Leave a Reply