हृदय रोगियों को मुफ़्त में पेसमेकर लगवाना हो तो कहां जाएं?
बिहार लोक संवाद डाॅट नेट पटना
जब से कोरोना संक्रमण का दौर शुरू हुआ है, स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। सरकार से लेकर डाॅक्टरों तक का सारा फोकस केविड-19 से प्रभावित लोगों के इलाज पर केन्द्रित हो गया है। ऐसे में दूसरे प्रकार के मरीजों, खासकर हृदय रोगियों की मुसीबतों बढ़ गई हैं।
ऐसे में पटना का इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान यानी आईजीआईसी हार्ट के मरीजों के लिए उम्मीद की एक किरण बन कर उभरा है। संस्थान में मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से हार्ट के मरीजों को मुफ्त में पेसमेकर लगाया जा रहा है। साथ ही एंजियोप्लास्टी भी की जा रही है।
आईजीआईसी के निदेशक डाॅ. सुनील कुमार कहते हैं कि मुफ्त में पेसमेकर लगवाने के लिए मरीज़ को ढ़ाई लाख रुपये से कम की वार्षिक आय का प्रमाणपत्र लाने की जरूरत है।
मुजफ्फरपुर से अपनी मां को पेसमेकर लगवाने आए दाऊद ने बताया कि संस्थान में सिर्फ दो दिनों में कागजी कार्रवाई पूरी करके उनकी मां को पेसमेकर लगा दिया गया।
पेसमेकर लगवाने के लिए जो लोग परेशान हैं और उनके पास पैसा नहीं है, उन्हें चाहिए कि वे एक बार पीएमसीएच परिसर में स्थित आइजीआईसी जरूर विजिट कर लें।
1,171 total views