International Seminar: उर्दू पत्रकारिता को धारदार बनाने पर ज़ोर

बिहार लोक संवाद डॉट नेट

उर्दू पत्रकारिता के दो सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बज़्मे सदफ़ इंटरनेशनल की ओर से 12 और 13 नवंबर को पटना स्थित बिहार उर्दू अकादमी में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सेमिनार में उर्दू पत्रकारिता की दो सदी के दौरान आए अहम मोड़ का जायज़ा लिया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अतीत के मुकाबले वर्तमान में उर्दू पत्रकारिता को बहुत करने की जरूरत है।
बिहार लोक संवाद डॉट नेट से बातचीत करते हुए आयोजकों और बुद्धिजीवियों ने कहा कि उर्दू पत्रकारिता के बेहतर भविष्य के लिए संजीदगी से रोडमैप बनाने का वक्त आ गया है।
उर्दू पत्रकारिता को धारदार बनाने और सत्ता के सामने तन कर खड़े रहने के लिए मशवरे तो बहुत दिए गए। अब देखना है, ऐसे कितने उर्दू मीडिया हाउस हैं, जो ऐसा साहस करते हैं।

 506 total views

Share Now

Leave a Reply