छ्पी-अनछ्पी: बिहार बजट में वादों की बौछार, माले विधायक मनोज को उम्रकैद

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। बिहार के ताजा बजट में नौकरियों और दूसरे वादों की भरमार है। सभी अखबारों में इसकी विशेष कवरेज है। भाकपा (माले) के विधायक मनोज मंजिल को हत्या के एक मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। यह खबर सभी जगह है। आंदोलन कर रहे किसानों के दिल्ली कूच पर ड्रोन से आंसू गैस छोड़े जाने की खबर भी हर अखबार में है।

हिन्दुस्तान की पहली सुर्खी है: रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर। जागरण के विशेष पेज की सुर्खी है: शिक्षित बिहार, नौकरी अपार। भास्कर ने अपने पेज बजट भास्कर पेज पर लिखा है: चुनावी बेला, 2.6 लाख से ज्यादा नौकरियों का रेला। प्रभात खबर के विशेष पेज की हेडिंग है: बजट में सबके लिए वसंत। अख़बार लिखता है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार ने मंगलवार को बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में 2024-25 के लिए 2 लाख 78 हज़ार 725.72 करोड़ यानी 2.78 लाख करोड रुपए का बजट पेश किया। राज्य के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा बजट आकार है। वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने पहली बार बजट को सदन में रखा। बजट में शिक्षा, सड़क स्वास्थ्य और सामाजिक सेक्टर को प्राथमिकता दी गई है। बजट में नौकरियों और रोजगार पर अधिक फोकस किया गया है।

बजट की कुछ और खास बातें:

  • कृषि शिक्षा व शोध पर विशेष जोर, 27 अरब खर्च होंगे
  • पहली बार बने खेल विभाग को 183 करोड रुपए
  • पथ निर्माण विभाग ने 115 योजनाएं स्वीकृत कीं
  • 6 शहरों को 400 ई-बसें और पटना को मिलेंगे 150 वाहन
  • 94 शहरों का बनेगा मास्टर प्लान

माले विधायक समेत 23 को उम्रकैद

हिन्दुस्तान की दूसरी सबसे बड़ी खबर है कि भोजपुर के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव में किसान जयप्रकाश सिंह की हत्या में आरा की अदालत ने मंगलवार को भाकपा माले विधायक मनोज मंजिल सहित 23 आरोपितों को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने सभी आरोपितों पर 25-25 हजार का अर्थ दंड भी लगाया है। एमपी-एमएलए मामलों के विशेष न्यायाधीश सह तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्येन्द्र सिंह ने यह फैसला सुनाया। विधायक मनोज मंजिल और एक वकील सहित 23 आरोपितों को अपहरण, हत्या और अपराध के दौरान सबूतों को गायब करने का दोषी पाये जाने के बाद कोर्ट ने यह सजा सुनाई। जिले के तरारी थाना क्षेत्र के कपूरडिहरा गांव निवासी मनोज मंजिल भोजपुर के अगिआंव (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं। उन्होंने 2020 में महागठबंधन समर्थित भाकपा माले के टिकट पर विधानसभा चुनाव में पहली बार जीत दर्ज की थी। नामांकन के समय भी गिरफ्तारी हुई थी। बाद में जमानत पर रिहा हुए थे।

किसान आंदोलन पर ड्रोन से आंसू गैस

भास्कर की पहली खबर है: किसानों ने बैरिकेड उखाड़े, पुलिस ने ड्रोन से आंसू गैस के गोले गिराए। केंद्र से बातचीत बेनतीजा रहने के बाद किसानों ने मंगलवार सुबह दिल्ली कूच किया लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया। हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर पंजाब से आए किसानों और पुलिस के बीच बड़ा संघर्ष दिखा। यहां किसानों ने जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर की मदद से बैरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिए। किसान पीछे हटे लेकिन फिर तैयारी के साथ गीली बोरी और गैस मास्क के साथ आगे बढ़े। इस पर पुलिस ने ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े, रबर के बुलेट व वाटर कैनन भी चलाए गए। इससे 50 से ज्यादा किसान बेहोश हो गए।

पाला बदलने की जांच करवाएंगे नीतीश

भास्कर की खबर है: नीतीश बोले- विधायकों की खरीद फरोख्त की जांच होगी। नीतीश कुमार ने कहा कि विधायकों की खरीद फरोख्त की बातें सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि इसकी जांच होगी और गड़बड़ी करने वाले को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने अपने विधायकों को अलर्ट रहने और दाएं बाएं नहीं करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि जो पार्टी छोड़ेगा वह अगली बार चुनाव में हारेगा। दिलचस्प बात यह है कि राजद की ओर से एनडीए के पक्ष में आने वाले के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि जो उधर से इधर आए हैं, वह अपनी बदौलत वहां जीते थे, यहां भी जीतेंगे। जागरण ने लिखा है कि राज्य सरकार के विश्वास मत के दौरान दल-बदल की योजना में शामिल एनडीए के विधायकों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं बातचीत करेंगे। उनसे पूछेंगे कि सरकार के विरुद्ध मतदान करने के लिए उन्हें क्या-क्या प्रलोभन दिए गए थे।

भाजपा कार्यालय का घेराव

प्रभात खबर की खबर है: भाजपा कार्यालय का घेराव, लाठीचार्ज। सक्षमता परीक्षा की बाध्यता समाप्त कर बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर मंगलवार को हजारों नियोजित शिक्षक सड़क पर उतर गए। वे गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को लेकर बिहार शिक्षक एकता मंच ने विधानमंडल के घेराव का आह्वान किया था। शाम को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिंह से मिलने के लिए शिक्षकों का दल वीर चंद पटेल पथ स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचा जहां उनके मांग पत्र को रख लिया गया। हालांकि शिक्षक संतुष्ट नहीं हुए और फिर भाजपा कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों ने हटाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं हटे तो उन पर लाठीचार्ज कर दिया गया।

अबू बकर जेईई मेन में बिहार टॉपर

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन में 23 उम्मीदवारों ने पूरे 100 अंक हासिल किए हैं। इन में से अधिकतम प्रतिभागी तेलंगाना से हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को यह घोषणा की। बिहार से अबू बकर सिद्दीक स्टेट टॉपर बने हैं। सिद्दीक को 99.9923205 पर्सेटाइल मिला है। सिद्दीकी किशनगंज के रहने वाले हैं। इनके पिता अबूजर आलम किसान हैं। अबू बकर ने गांव के ही सीबीएसई स्कूल से दसवीं पास किया है।

अबू धाबी में अहलन मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) दौरे के पहले दिन मंगलवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में ‘अहलन मोदी’ कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और यूएई मिलकर दुनिया के भरोसे को मजबूत कर रहे हैं। समय के साथ भारत की पहचान भी बदली है। अब दुनिया भारत को विश्व बंधु के रूप में देख रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन के दौरान अरबी भाषा में भी कुछ लाइनें बोलीं। इसके बाद उसे हिंदी में दोहराते हुए उन्होंने कहा कि भारत और यूएई वक्त की कलम से दुनिया की किताब पर बेहतर भाग्य का हिसाब लिख रहे हैं।

कुछ और सुर्खियां

  • जमीन के मामले में कुर्की करने पहुंची पुलिस तो लालू प्रसाद के साले पूर्व सांसद सुभाष यादव ने किया सरेंडर
  • गुजरातियों पर टिप्पणी करने के मामले में तेजस्वी यादव को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली, मानहानि का मामला रद्द
  • बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के नंदकिशोर यादव ने भरा पर्चा
  • अलीनगर (दरभंगा) के भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव के पुत्र धीरज यादव नवादा में गिरफ्तार
  • महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने कांग्रेस छोड़ने के बाद भाजपा का दामन थामा
  • एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट (आद्री) के निदेशक बने प्रोफेसर अजीत सिन्हा
  • बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर से 17 लाख आंसर शीट गायब
  • पाकिस्तान में नवाज शरीफ नहीं, उनके भाई शहबाज शरीफ बन सकते हैं प्रधानमंत्री

अनछपी: बिहार का बजट इस लिहाज से दिलचस्प है कि यह तैयार तो हुआ था महागठबंधन सरकार के जमाने में लेकिन इसे पेश किया गया एनडीए सरकार के जमाने में। आमतौर पर सरकार के लोग बजट की तारीफ करते हैं और विपक्ष के लोग इसकी बुराई में लग जाते हैं लेकिन इस बार ऐसा हुआ कि राजद को भी यह कहना पड़ा कि यह बजट तो उनके टाइम का ही है। इसलिए पहली बार विपक्ष की ओर से बिहार बजट की कोई बुराई सामने नहीं आई है। दूसरी और नए वित्त मंत्री सम्राट चौधरी का यह बयान ध्यान देने के लायक है कि बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद केंद्र से बिहार को मिलने वाले रुपए में 9000 करोड़ रुपये का तत्काल इजाफा हुआ है। इससे वह आरोप सच साबित होता दिखता है जिसमें यह कहा जाता है कि केंद्र सरकार राजनीतिक कारणों से राज्य के पैसे रोकती रही है। लेकिन क्या बिहार के बजट में सब कुछ बल्ले बल्ले है? इसमें कोई शक नहीं की बिहार का बजट पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ा है लेकिन यह बढ़ोतरी केवल 6 फ़ीसद की है। जानने की बात यह है कि राज्य के बजट का 34% हिस्सा वेतन देने में चला जाता है। बजट का 10% हिस्सा कर्ज चुकाने में चला जाएगा। विशेषज्ञों की राय है कि बिहार में निवेश और विकास के लिए जरूरी संसाधनों पर खर्च में गिरावट आई है। सरकार लगातार कह रही है कि रोजगार दिए जा रहे हैं लेकिन यह भी हकीकत है कि बेरोजगारी की दर बिहार में अन्य राज्यों की तुलना में काफी अधिक है। एनडीए सरकार बनने के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वह बात भी गायब हो गई जिसमें वह राज्य को गरीब बताते हुए बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते हैं। बजट की बड़ी-बड़ी बातों की सच्चाई जानने के बाद पता चलता है कि सरकार की घोषणा और लोगों की जरूरत में काफी अंतर है। उदाहरण के लिए सरकार के बजट में 7000 करोड़ रुपए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए रखे गए हैं लेकिन छात्रों को स्कॉलरशिप की जरूरत होती है उसके बारे में बहुत कम चर्चा है।

 1,166 total views

Share Now