Civil Services की तैयारी के लिए Bihari महिलाओं को मिलेंगे Rs. 1,00,000

बिहार लोक संवाद डॉट नेट

आदाब, सलाम, मैं सैयद जावेद हसन। यूपीएससी और बीपीएससी की तैयारी करने वाली महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बिहार सरकार यूपीएससी की तैयारी करने वाली महिलाओं को 1 लाख रुपये जबकि बीपीएससी की तैयारी करने वाली महिलाओं को 50 हजार रुपये देगी। यह राशि मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत शुरू की गई सिविल सर्विस स्कॉलरशिप स्कीम के तहत दी जाएगी। महिला और बाल विकास निगम की मैनेजिंग डायरेक्टर हरजोत कौर ने बताया कि इस योजना का लाभ सामान्य वर्ग की उन महिलाओं को मिलेगा जिन्होंने यूपीएससी या बीपीएससी की पीटी में कामयाबी हासिल कर ली है। योजना का मक़सद मेंस की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को सुविधाएं उपलब्ध कराना है। स्कॉलरशिप की राशि उन उम्मीदवारों को मिलेगी जिनको राज्य सरकार की सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत पहले कोई आर्थिक सहयोग या अनुदान नहीं मिला हो। योजना को साल 2020-21 के लिए मंजूरी दी गई है। अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहती हैं तो स्क्रीन और डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दिए गए वेबसाइट पर आवेदन कर सकती हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 3 दिसंबर, 2021 है। आवेदन करने के लिए आपको बिहार का निवासी और सामान्य वर्ग का होना जरूरी है। इसके साथ ही यूपीएससी या बीपीएससी की पीटी में पास होना भी आवश्यक है। अपने पता और पहचान का प्रमाण भी दें। इसके अलावा आपका अपना बैंक खाता और आधार होनी भी अनिवार्य है।

 440 total views

Share Now

Leave a Reply