11 सीटों पर 1000 वोट से कम पर हुआ जीत हार का फैसला
बिहार लोक संवाद ब्यूरो
पटना, 11 नवंबर: इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में 11 सीटों पर आईपीएल जैसा रोमांच देखने को मिला। इन सीटों पर 1000 से भी कम वोट से जीत-हार के हुए फैसले में अगर थोड़ा भी उलटफेर हो गया होता तो आज तस्वीर कुछ और होती।
कांटे के मुकाबले वाली 11 सीटों में से जदयू को सबसे ज्यादा 4 और और भाजपा को एक सीट पर कामयाबी हासिल हुई। अन्य 5 सीटों में से 3 राजद और एक-एक सीट भाकपा, लोजपा और निर्दलीय की झोली में गई।
दूसरी ओर, इस बार 12 सीट पर जीत-हार का फैसला 2000 से भी कम वोट के अंतर से हुआ। ऐसी 12 सीटों में से 4 कांग्रेस, 3 राजद, 3 जदयू और 2 भाजपा जीतने में सफल रही ।
976 total views