चुनाव आयोग सीसीटीव फूटेज सौंपने को तैयार
बिहार लोक संवाद ब्यूरो
पटना, 12 नवंबर: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच श्रीनिवासन के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम ने आज यहां राज्यपाल फागू चैहान को 243 नवनिर्वाचित विधायकों की सूची सौंप दी। राज्यपाल से मिलने के बाद बाहर निकले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि यह संवैधानिक प्रक्रिया है उसी के तहत नवनिर्वाचित विधायकों की सूची सौंपी गई है। उन्होंने विपक्ष के आरोप पर कहा कि विपक्ष के जो भी आरोप हैं उन सभी आरोपों का समाधान किया गया। विपक्ष ने जो भी सूचना दी उन सूचनाओं पर चुनाव आयोग ने अपनी तरफ से कार्रवाई की।
श्रीनिवासन ने कहा कि चुनाव आयोग से अगर जो भी डाक्यूमेंट्स वीडियो और सीसीटीवी मांगे जाएंगे चुनाव आयोग उनको नियम के अनुसार देगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी कहा कि बिहार में चुनाव आचार संहिता खत्म कर दी गई है।
553 total views