Haj Bhawan: BPSC PT के लिए 385 उम्मीदवार हुए SELECT

बिहार लोक संवाद डॉट नेट

67वीं बीपीएससी पीटी की तैयारी के लिए पटना के हज भवन में मुफ्त कोचिंग के लिए हुए दाखि़ला टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। कुल 385 उम्मीदवारों का सेलेक्शन हुआ है जिनमें 238 पुरुष और 147 महिलाएं हैं। पुरुषों में .मोहम्मद आसिफ एहसान को पहला स्थान प्राप्त हुआ है जबकि महिलाओं में शगुफ्ता नाज़ को पहला मुकाम हासिल हुआ है। ख़ास बात ये है कि गैर मुस्लिम कैंडीडेट के रूप में महिलाओं में अनुभति कुमारी और मोनिका रानी के अलावा पुरुष में निर्मल कुमार को भी कामयाबी हासिल हुई है। दाखिला टेस्ट में कुल 2311 उम्मीदवार शरीक हुए थे। इनमें 1718 पुरुष और 593 महिलाएं थीं। रिजल्ट बिहार स्टेट हज कमिटी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

 583 total views

Share Now