छ्पी-अनछपी: पर्व पर घर आने की होड़ में बांद्रा में भगदड़, हेना-ओसामा आरजेडी में शामिल
बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। पर्व के लिए घर लौटने के वास्ते बांद्रा स्टेशन पर जुटी भीड़ में भगदड़ मच गई जिससे कई लोग घायल हो गए। दिवंगत सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब और उनके बेटे ओसामा शहाब ने राजद की सदस्यता फिर से ले ली है। मोईनुल हक स्टेडियम में गोइठा जलाकर गीली पिच सुखाने कोशिश की गई है। शेयर बाजार में पिछले एक महीने में निवेशकों के 41 लाख करोड़ रुपये डूब गए। यह है आज के अखबारों की अहम खबरें।
भास्कर के अनुसार मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर रविवार तड़के करीब 2:45 पर भगदड़ मचने से 9 यात्री घायल हो गए। दीपावली और छठ पर अपने गांव-शहर लौटने की होड़ में ट्रेन पर चढ़ने के दौरान यह हादसा हुआ।
रेलवे के अधिकारी ने बताया कि बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह 3:00 के करीब प्लेटफार्म नंबर एक पर ज्यादा भीड़ थी। यात्री 22921 नंबर की बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इस ट्रेन के सारे डब्बे जनरल यानी अनारक्षित थे होते हैं। ट्रेन को 5:15 बजे चलना था। प्लेटफार्म पर आने से पहले ही लोगों ने गाड़ी में चढ़ना शुरू कर दिया। ट्रेन चालू हालत में थी। जब लोगों ने उसके अंदर चढ़ना शुरू किया तो अफरा तफरी मच गई। इसी वजह से यह हादसा हुआ। सूत्रों के अनुसार ट्रेन पर चढ़ने के दौरान कुछ लोग प्लेटफार्म पर गिर गए और दो कोच के बीच में आ गए। पहली नजर में हादसा लोगों के ट्रेन के डिब्बे से गिने और गिरने से हुआ लगता है।
हेना शहाब और ओसामा आरजेडी में
हिन्दुस्तान के अनुसार पूर्व सांसद स्व. शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब और उनके पुत्र ओसामा ने रविवार को राजद की सदस्यता ली। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पर उन्हें सदस्यता दिलायी। लालू प्रसाद ने कहा कि मरहूम शहाबुदीन साहब का परिवार कभी हमलोगों से दूर नहीं था। राजद में शामिल हो जाने के बाद और करीब आ गया है। श्री प्रसाद ने दोनों नेताओं को राजद की सदस्यता रसीद, पार्टी का प्रतीक चिह्न गमछा दिया। तेजस्वी यादव ने लालू प्रसाद के जीवन पर लिखित पुस्तक ‘गोपालगंज टू रायसीना हिल्स’ पुस्तक उन्हें भेंट किया। नेता प्रतिपक्ष ने हेना शहाब और ओसामा के दल में शामिल होने पर खुशी जताई।
ईशान किशन के पिता जदयू में
क्रिकेटर ईशान किशन के पिता व समाजसेवी प्रणव कुमार पांडेय ने अपने कई साथियों के साथ रविवार को जदयू की सदस्यता ग्रहण की। जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की मौजूदगी में जदयू की सदस्यता दिलाई।
स्टेडियम में जला गोइठा
प्रभात खबर के अनुसार करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद पटना के मोइनुद्दीन स्टेडियम में रखरखाव के लिए आधुनिक मशीन नहीं है। इसी का नतीजा है कि हल्की बारिश में भी स्टेडियम खेलने लायक नहीं रहता है। हालांकि स्टेडियम में ग्राउंड स्टाफ की पूरी फौज है। दरअसल इन दोनों मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार और कर्नाटक के बीच रणजी ट्रॉफी का मैच खेला जा रहा है। शनिवार को हुई बारिश की वजह से स्टेडियम का आउटफील्ड कुछ स्थानों पर गीला हो गया था। लाख प्रयास के बावजूद फील्ड को खेलने लायक नहीं बनाया जा सका। इसकी वजह से दूसरे दिन का खेल नहीं हो पाया। इससे बीसीए के उस दावे की पोल खुल गई कि स्टेडियम का ग्राउंड अच्छे से बनाया गया है। मैदान को सुखाने के लिए ट्रे पर ढेर सारा गोइठा जलाकर रखा गया लेकिन मैदान खेलने लायक़ नहीं बन सका।
एक महीने में शेयर बाजार में 41 लाख करोड़ डूबे
जागरण के अनुसार चीन की ओर से उठाए गए आर्थिक प्रोत्साहन उपायों, पश्चिम एशिया में तनाव और उच्च मूल्यांकन के चलते हुए विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली से शेयर बाजार में बीते एक महीने में निवेशकों के 41 लाख करोड़ रुपए डूब गए हैं। इस दौरान सेंसेक्स अपने शीर्ष स्तर 85836 से 6434 अंक या 7.5 प्रतिशत टूट कर 79402 पर आ गया है। इस एक महीने के दौरान एफआईआई ने घरेलू बाजारों से लगभग एक लाख करोड़ रुपए की निकासी की है। विश्लेषकों के मुताबिक इस सप्ताह भी भारतीय शेयर बाजार के हालात बदलते नहीं दिख रहे हैं।
सर्वर ठप होने से जमीन सर्वे प्रभावित
प्रभात खबर के अनुसार जमीन सर्वे को लेकर स्वघोषणा के लिए जरूरी फार्म 2 को भरकर उसे ऑनलाइन आवेदन रैयत नहीं कर पा रहे हैं। कारण यह है कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय की वेबसाइट पिछले दो दिनों से ठप पड़ी है। इसके सर्वर में एरर बताया जा रहा है। इसी वेबसाइट से रैयत फॉर्म 2 भरकर ऑनलाइन जमा करते थे। इसके ठप होने की पहली घटना नहीं है। पहले भी अक्सर वेबसाइट ठप हो चुकी है।
इसराइल का दावा: हिज़्बुल्लाह के तीन कमांडर मारे
हिन्दुस्तान के अनुसार इसराइली सेना ने दावा किया कि उसने रविवार को लेबनान में हिजबुल्लाह के तीन शीर्ष कमांडरों को मार गिराया है। सेना ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। सेना ने हिजबुल्लाह के बिंट जेबिल क्षेत्र के कमांडर अहमद जाफर माटौक को हवाई हमले में मार दिया। इसराइली सेना ने इसके साथ ही जाफर माटौक के उत्तराधिकारी और हिजबुल्ला के तोपखाने के प्रमुख को भी मार गिराया है।
कुछ और सुर्खियां
- इस साल सितंबर तक मनरेगा में रजिस्टर्ड 84 तक मजदूरों का नाम हटाया गया
- मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- डिजिटल अरेस्ट फरेब है, सख्ती से निपटेंगे
- आयुष्मान भारत के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए कल से स्वास्थ्य बीमा
- दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 12 हज़ार फीट होगी
- 50 हवाई जहाजों को बम से उड़ाने की फिर दी गई धमकी, दो का रूट बदला
- लोग गायिका शारदा सिन्हा दिल्ली एम्स में ऑक्सीजन सपोर्ट पर
अनछपी: शुक्र है कि मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर रविवार को ट्रेन पर चढ़ने के लिए भीड़ में जिस तरह अफरा तफरी मची वह किसी बड़े हादसे का सबब न बनी लेकिन यह बहुत बड़े खतरे का संकेत है और इसके बारे में गंभीरता से सोचने की जरूरत है। अगर समय रहते इसे रोकने के उपाय नहीं किए गए तो खुदा न खास्ता किसी दिन हमें बड़े हादसे की खबर मिल सकती है। हर साल त्योहारों के मौके पर बिहार और उत्तर प्रदेश की लोगों के लिए घर लौटने का सबसे बड़ा साधन ट्रेन होता है और भगदड़ की खबर आती रहती है। इससे यह साबित होता है कि रेलवे की ओर से भीड़ प्रबंधन के लिए ज़रूरी उपाय नहीं किये जाते। यह एक ऐसी समस्या है जिसके बारे में शीर्ष नेतृत्व को सोचना चाहिए। रेलवे के साथ-साथ मुंबई के प्रशासन को भी ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए ताकि भगदड़ मचने की स्थिति पैदा ना हो। दिवाली और छत पर बिहार और उत्तर प्रदेश लौटने का आलम यह होता है कि हवाई जहाज का टिकट लेना अच्छे-अच्छे लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है। बताया जा रहा कि मुंबई से पटना का हवाई किराया 23 हज़ार रुपये हो गया है। यह किराया दुबई से दिल्ली के हवाई किराया से पांच हज़ार ज़्यादा बताया गया है। रेलवे को इस बात पर भी गौर करने की जरूरत है कि जिस ट्रेन पर चढ़ने के लिए भगदड़ मची उसमें ऐसी क्या व्यवस्था की जाए कि जितनी सीट हो उतने ही लोग उसे पर आएं। रिजर्वेशन नहीं होने की वजह से ट्रेन में जितनी जगह होती है उससे कई गुना लोग वहां पहुंच जाते हैं। दूसरी बात यह है कि दिवाली और छठ के मौके पर रेलवे जब बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेन चलाती है तो एक ही ट्रेन में चढ़ने के लिए इतनी भगदड़ क्यों मचती है? रेलवे इस समस्या को जागरूकता फैला कर खत्म कर सकती है। सोचने की बात यह भी है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में लोग जब बाहर रहते हैं तो बिहार और उत्तर प्रदेश की सरकारें क्या कर रही हैं? इस भगदड़ से बचने के लिए क्या यह बात भी एक उपाय हो सकती है कि लोगों से कहा जाए कि अगर जरूरी ना हो तो भीड़ का हिस्सा न बनें और जहां है वहीं पर्व मनाएं।
421 total views