अल्पसंख्यकों को सरकारी लोन देने में होगा सुधारः जमां
बिहार लोक संवाद डाॅट नेट
बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमां खान ने ऐलान किया है कि बिहार अल्पसंख्यक वित्त निगम से दिये जाने वाले लोन देने की योजना को बेहतर किया जाएगा।
मंत्री जमां ने बुधवार को विधान परिषद में एक ध्यानाकर्षण सूचना के जवाब में सरकार की तरफ से यह जानकारी दी। यह सूचना विधान पार्षद खालिद अनवर की ओर से मांगी गयी थी।
श्री जमां ने बताया कि सरकार अल्पसंख्य वित्त आयोग के पुनर्गठन पर विचार कर रही है। इस बारे में सदस्यों के सुझावों पर भी गौर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लोन देने में तेजी लाने और कागजी प्रक्रिया पूरी करनके लिए कैम्प लगाए जाएंगे। साथ ही इस मामले में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री ने बताया कि पिछले डेढ़ साल में बिहार के अल्पसंख्यकों को राज्य अल्पसंख्यक वित्त आयोग द्वारा लगभग 75 करोड़ रुपये का कर्ज दिया गया है। कोरोना के कारण लगे लाॅक डाउन में लाभुकों के चयन, सत्यापन और कागजी प्रक्रिया में कुछ बाधा आयी थी। इसके बावजूद इस अवधि में आयोग द्वारा सात करोड़ के कर्ज की मंजूरी दी गयी। पिछले पांच वर्षों में आठ हजार से अधिक लाभुकों को 143 करोड़ से अधिक का कर्ज दिया गया है।
1,504 total views