बिहार में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का होगा मुफ्त टीकाकरण : नीतीश
सैयद जावेद हसन, बिहार लोक संवाद डाॅट नेट
बिहार में 18 वर्ष और इससे अधिक उम्र के लोगों को भी मुफ्त में कोरोना का टीका दिया जाएगा। इस बात का एलान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को एक ट्वीट के जरिये किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गंगलवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान कथा था कि 1 मई से 18 वर्ष और इससे अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जाना है। इसी संदर्भ में राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने प्रदेश में मुफ्त टीकाकरण की मांग की।
उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले राजग के मुफ्त टीकाकरण के वादे की याद दिलाते हुए राज्य सरकार से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी मुफ्त में टीका दिये जाने का आग्रह किया। सुशील मोदी ने कहा कि इसके लिए सरकार को पर्याप्त डोज खरीदनी होगी।
682 total views