ज़मीन पर क़ब्ज़ा के लिए अल्पसंख्कों पर हमला, घरों में लगाई आग, प्रशासन मौन
बिहार लोक संवाद डाॅट नेट पटना
सुपौल ज़िले के राघोपुर थाना क्षेत्र की हुलास पंचायत के बेंगायपट्टी में दबंगों द्वारा दो अल्पसंख्यक परिवारों के घरों में आग लगाए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। पिछले 9 फरवरी को दिन दहाड़े बड़ी संख्या में लोगों ने मो.निकाईल और मो. इमरान के घर में आग लगा दी थी। इसके साथ ही दोनों को लाठी और फरसा से मार कर बुरी तरह ज़ख़्मी कर दिया था। मामला ज़मीन विवाद से जुड़ा है। घटना के कई वीडियो वायरल हुए हैं। बेंगायपट्टी में गिनती के अल्पसंख्यक परिवार रहते हैं।
सूत्रों के अनुसार, निकाईल की पत्नी ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। इससे शह पाकर हमलावार अब भी बड़ी संख्या में जाकर पीड़ितों को धमकी देते हैं और कहते हैं कि अगर मुकदमाबाज़ी करोगे को अंजाम बुरा होगा।
घटना की जानकारी हासिल करने पहुंचे एक सामाजिक कार्यकर्ता ने अपनी पहचान छिपाने की शर्त पर लोक संवाद डाॅट नेट को बताया कि निकाइल और इमरान की जमीन पर कब्जा करने के मकसद से दबंगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। ये दबंग एसटी एससी से संबंध रखने वालों को इस तरह के काम के लिए इस्तेमाल करते हैं।
512 total views