छ्पी-अनछपी: झारखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर चुनावी वादे, श्रीनगर में सीएम हाउस के पास ग्रेनेड फटा
बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड में भाजपा की सरकार बनने पर यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की बात कही है तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड में यूसीसी लागू नहीं होगा। श्रीनगर में मुख्यमंत्री आवास के पास ग्रेनेड फटने से 12 लोग घायल हो गए। वक़्फ़ संशोधन बिल पर जमीयत उलेमा (अरशद मदनी) ने जदयू और टीडीपी को चेताया है। न्यूजीलैंड ने टेस्ट क्रिकेट में भारत को 3-0 से हरा दिया है।
यह है आज के अखबारों की अहम खबरें।
हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी खबर के अनुसार झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने रविवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया। इसे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जारी किया। इस मौके पर शाह ने कहा कि झारखंड समेत पूरे देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) आएगा, लेकिन इससे आदिवासी समाज को पूर्णतया अलग रखा जाएगा। यूसीसी से आदिवासियों के अधिकार प्रभावित नहीं होंगे। शाह ने कहा कि यह चुनाव झारखंड के भविष्य को तय करेगा। उन्होंने कहा कि देश की सीमा की सुरक्षा और आदिवासियों के बेटी, रोटी और माटी की सुरक्षा का प्रतिघोष संकल्प पत्र में है।
हेमंत बोले- नहीं लागू होगा यूसीसी
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को कहा कि राज्य में न एनआरसी लागू होगा न ही यूसीसी, यहां सिर्फ सीएनटी-एसपीटी ऐक्ट रहेगा। उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि उन्हें झारखंड और यहां की जनता से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने गढ़वा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के लोग घर परिवार को तोड़ने में लगे हैं, वे जहर उगलते हैं। इनसे बचकर रहना है।
श्रीनगर में ग्रेनेड से हमला, 12 ज़ख्मी
भास्कर के अनुसार जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में लगातार दूसरे दिन आतंकी हमला हुआ। यहां रविवार को साप्ताहिक बाजार में एक आतंकी ने सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड फेंका हालांकि ग्रेनेड बंकर तक नहीं पहुंच सका और उससे पहले ही गिरकर फट गया। इसमें 12 आम नागरिक घायल हो गए। घटनास्थल हाई सिक्योरिटी जोन है क्योंकि यहां से लाल चौक और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का घर केवल 600 मीटर दूर है। पास ही पर्यटक स्वागत केंद्र, आकाशवाणी, दूरदर्शन केंद्र और कई बस्तियां और बाजार हैं। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सुरक्षा अफसरों के संग बैठक के बाद कहा कि आतंकियों को मासूमों पर हमले की कीमत चुकानी होगी। उधर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ग्रेनेड हमले को बेहद परेशान करने वाला बताया।
वक़्फ़ बिल पर जमीयत उलेमा ने चेताया
जागरण की खबर है कि जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने केंद्र सरकार पर सांप्रदायिक राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि हिंदू मुस्लिम भाई-भाई हैं, उन्हें बाटेंगे तो देश तबाह हो जाएगा। वक़्फ़ संशोधन विधेयक के जरिए सरकार की कोशिश वक़्फ़ संपत्ति पर कब्जा करने और देश के लोगों को धर्म के आधार पर बांटने की है। तेलुगु देशम पार्टी और जनता दल यूनाइटेड को एनडीए सरकार की बैसाखी बताते हुए मदनी ने कहा कि विधेयक पास हुआ तो खुद को धर्मनिरपेक्ष बताने वाले यह दल इसकी जिम्मेदारी से नहीं बच पाएंगे। माना जा रहा है कि जमीयत की कोशिश है कि टीडीपी और जदयू को किसी तरह इस मुद्दे पर साथ लाया जाए जिससे सरकार संसद में बिल पास नहीं करा पाए। इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित भारतीय संविधान सुरक्षा सम्मेलन में अरशद मदनी ने टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू और जदयू के नीतीश कुमार से इस मामले में मुसलमानों की भावनाओं पर ध्यान देने का आग्रह किया और कहा कि एनडीए के भीतर जो धर्मनिरपेक्ष दल होने का दावा करते हैं उन्हें इस खतरनाक कानून का समर्थन करने से खुद को दूर रखना चाहिए।
न्यूज़ीलैंड ने भारत का क्लीन स्वीप किया
प्रभात खबर के अनुसार न्यूजीलैंड ने भरत के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में तीसरे दिन ही रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 25 रनों से जीत दर्ज कर तीन मैच की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया और इस तरह नया इतिहास रच दिया। न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 174 बनाकर भारत के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन कई दिग्गज बल्लेबाजों की मौजूदगी वाली भारतीय टीम के लिए यह पहाड़ जैसा बन गया। ऋषभ पंत की 64 रन की शासन परी के बावजूद भारतीय टीम 29.1 ओवर में 121 रन पर ढेर हो गई। यह पहला अवसर है जब भारतीय टीम को अपनी धरती पर तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा।
पूर्व चीफ जस्टिस का फ़ोन हैक कर मांगे रुपये
हिन्दुस्तान के अनुसार पटना हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी के मोबाइल नंबर को हैक कर लोगों से पैसे की मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उनके नम्बर से मैसेज भेज किसी से 55 हजार तो किसी से 45 हजार रुपये की मांग की जा रही है। पटना में उनके जानने वाले कई सेवानिवृत्त न्यायाधीश, अधिकारी समेत अधिवक्ताओं को मैसेज भेज पैसे मांगे जाने के बाद इसका खुलासा हुआ। श्री अंसारी वर्तमान में दिल्ली में रहते हैं। जानकारी के मुताबिक, इकबाल अहमद अंसारी के मोबाइल नंबर से मैसेज कर कहा जा रहा है कि उनका यूपीआई काम नहीं कर रहा है। जैसे ही यूपीआई काम करने लगेगा पैसा वापस भेज देंगे। पूर्व मुख्य न्यायाधीश के मोबाइल पर संपर्क करने का कुछ लोगों ने प्रयास किया पर बात नहीं हो सकी। इस प्रकार का मैसेज पटना हाईकोर्ट के एक रजिस्टार सहित कई बड़े अधिकारियों को भी आया है।
कुछ और सुर्खियां
- नालंदा जिले के कराय परसुराय थाना क्षेत्र के मखदूमपुर में श्राद्ध कर्म में नर्तकियों के ठुमकों पर फायरिंग, गोली लगने से युवक की मौत
- छठ मनाने दिल्ली से पूर्वी चंपारण जा रहे 10 मजदूरों को गोपालगंज में कार ने रौंदा, दो की मौत
- अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस में पंजाब के फतेहगढ़ जिले में सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास विस्फोट, चार लोग घायल
- छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमला, दो पुलिसकर्मी घायल
- योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाली महिला फ़ातिमा खान मुंबई से गिरफ्तार
- तेंदुआ के खौफ से बिहटा के तीन स्कूल बंद, दर्जन भर गांवों में अलर्ट
- स्पेन में बाढ़ से अब तक 214 लोगों की मौत
अनछपी: भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र में काली विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान शनिवार की रात एक मुस्लिम धार्मिक स्थल पर जबरदस्ती भगवा झंडा फहराने की खबर को अक्सर हिंदी अखबारों ने नजरअंदाज कर दिया है। सवाल यह है कि क्या ऐसी खबरों को नजरअंदाज करने का समाज को कोई लाभ है या जानबूझकर ऐसे मामलों पर पर्दा डाला जाता है? जागरण ने जो खबर छापी है उसमें भी एक धार्मिक स्थल लिखा गया है और वह भी धार्मिक स्थल में नहीं बल्कि उसके पास भगवा झंडा फहराने की बात लिखी गई है। जिस जगह यह हरकत की गई वह मस्जिद है या मजार है इसका पता नहीं चल पाया है। इस घटना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिले की उस घटना को ताजा कर दिया है जिसमें एक घर से हरे झंडे को हटाकर भगवा झंडा लहरा दिया गया था और ऐसा करने वाले की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद वहां काफी हिंसा हुई थी। बताया गया कि शनिवार की रात ललमटिया स्थित मुस्लिम धार्मिक स्थल पर एक युवक ने भगवा झंडा लहरा दिया था। इसको लेकर बवाल हो गया। दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए थे। पुलिस का कहना है कि उस युवक की पहचान हो गई है लेकिन अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। दूसरी तरफ पुलिस यह भी कह रही है कि जिन लोगों ने इस घटना के विरोध में सड़क जाम किया उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। ध्यान रहे कि हमेशा नफरत भरे बयान देने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हाल ही में अपनी हिंदू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत भागलपुर से की थी। भागलपुर वैसे भी सांप्रदायिक लिहाज से काफी संवेदनाशील रहा है और यहां एक भयानक दंगा भी हो चुका है। बहुत से लोगों का मानना है कि इस हरकत में उस यात्रा का असर हो सकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार चलाते हुए दावा करते हैं कि बिहार में उन्होंने कम्यूनलिज्म से समझौता नहीं किया लेकिन ऐसी घटनाएं बिहार में बढ़ रही हैं और यह भारी चिंता का विषय है। इस मामले में अगर कठोर कार्रवाई नहीं होती है तो अच्छा संदेश नहीं जाएगा।
367 total views