छ्पी-अनछपी: आतंकी हमले के खिलाफ कश्मीर घाटी बंद, प्रधानमंत्री मोदी आज मधुबनी में

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। कश्मीर में आतंकी हमले के विरोध में पूरी घाटी बंद रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मधुबनी में सभा को संबोधित करेंगे। भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया है। श्रीनगर से वापसी के हवाई किराए में बेतहाशा इजाफा हुआ है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब पर दर्ज केस की सुनवाई होगी।

और, जानिएगा कि बिहार के कई शहरों में 40 फ़ीसद तक बिजली चोरी होती है।

पहली खबर

भास्कर और हिन्दुस्तान के अनुसार पहलगाम में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में बुधवार को जम्मू कश्मीर में बंद देखने को मिला। 35 वर्षों में पहली बार कश्मीर घाटी में इतने बड़े स्तर पर बंद देखा गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। संवेदनशील इलाकों में अर्द्धसैनिक बल तैनात किए गए। पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर जनता से बंद का समर्थन करने की अपील की। कई दलों और संगठनों ने बंद का समर्थन किया। इस बंद को समाज के हर वर्ग के लोगों और संगठनों का समर्थन मिला। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में अधिकतर दुकानें, पेट्रोल पंप और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। शहर भर में केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुली रहीं। सड़कों पर सार्वजनिक वाहन भी सीमित संख्या में नजर आए, लेकिन निजी वाहन सामान्य रूप से चलते रहे। वहीं, सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के सदस्यों ने आतंकी हमले के विरोध में मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने निर्दोष लोगों की जान लेना बंद करो, दुख में एकजुट हों और हिंसा कभी नहीं जीतेगी लिखीतख्तियां लेकर नारे लगाए और दोषियों को कड़ी सजा की मांग की।

प्रधानमंत्री मोदी आज मधुबनी में

प्रभात खबर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर 24 अप्रैल को मधुबनी के झंझारपुर के लोहना रोड मैदान से से देश भर की ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर विशेष श्रेणी के राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार भी देंगे। साथ ही 13480 करोड़ रुपए की लागत वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, बिजली परियोजना और सड़क विकास शामिल हैं। प्रधानमंत्री के साथ समारोह को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ललन सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और राज्य के पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता भी संबोधित करेंगे।

पाकिस्तान के सिंधु जल संधि स्थगित

जागरण के अनुसार पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर आतंकियों के कायराना हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ राजनीतिक रिश्तों में कटौती करते हुए पांच बड़े फैसले किए। इन्हें सीमा पार से चलाए जा रहे आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। बुधवार शाम पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा पर कैबिनेट समिति की बैठक में भारत ने पाकिस्तान के साथ वर्ष 1960 में किए गए सिंधु जल समझौते को रोकने का फैसला किया। सिंधु जल समझौते के तहत दोनों देशों के बीच साझा नदियों के जल के बंटवारे का प्रबंधन होता है। इसके साथ ही भारत ने अटारी चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। पाकिस्तान के नागरिकों को सार्क वीजा एक्जेंप्शन स्कीम के तहत भारत आने की छूट समाप्त कर दी गई है। भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात थलसेना, नौसेना और वायु सेना सलाहकारों को पर्सन नन ग्राटा घोषित कर दिया है। भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारियों की संख्या 55 से घटकर 30 करने को कहा है।

श्रीनगर से वापसी के हवाई किराए में बेतहाशा इजाफा

केंद्र सरकार ने विमानन कंपनियों को चेतावनी दी है कि मौजूदा हालात में श्रीनगर से बाहर जाने वाली उड़ानों के किराए पर लगाम लगा कर रखें। बुधवार देर शाम तक हवाई टिकट बिक्री की तमाम वेबसाइटों पर श्रीनगर से दिल्ली, मुंबई या दूसरे शहरों की टिकट की स्थिति बताती है कि चेतावनी काम नहीं कर रही है। गुरुवार को श्रीनगर- नई दिल्ली का किराया 29000 रुपए से पार कर गया है जो आमतौर पर 10-12 हजार रहता है।

गिरफ्तार आईएएस अधिकारी संजीव हंस के केस की सुनवाई होगी

हिन्दुस्तान की खबर है कि पीएमएलए की विशेष अदालत ने बुधवार को करोड़ो रुपए के धनशोधन मामले में आरोपी निलंबित आईएएस संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव समेत 33 आरोपियों और कंपनियों पर धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत संज्ञान लिया है। इसमें दस कंपनियां भी शामिल हैं। अदालत द्वारा ईडी की चार्जशीट पर लिए गए संज्ञान के बाद अब जल्द ही इस मामले की सुनवाई शुरू होगी। इस मामले की अगली सुनवाई 30 अप्रैल को विशेष अदालत में होगी।

बिहार के कई शहरों में 40 फ़ीसद तक बिजली चोरी

बिजली कंपनी की कोशिश के बावजूद राज्य में बिजली चोरी की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। सूबे के कई शहरों में अभी धड़ल्ले से 40 फीसदी तक बिजली की चोरी हो रही है। इस कारण राज्य के औसत से दोगुना इन शहरों में बिजली का नुकसान हो रहा है। खासकर 10 शहरों में बिजली की सबसे अधिक चोरी हो रही है। हालांकि, राजधानी पटना के कई इलाकों में बिजली चोरी की घटनाएं नगण्य हो गई हैं। बिजली नुकसान पर बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने कंपनी से हर महीने उन शहरों की रिपोर्ट मांगी है, जहां अधिक बिजली चोरी हो रही है। अधिकारियों के अनुसार, दक्षिण बिहार की तुलना में उत्तर बिहार के शहरों में अधिक बिजली चोरी और बिजली नुकसान हो रहा है। राज्य में सबसे अधिक चकिया में 40.50 फीसदी बिजली का नुकसान हो रहा है। इसी तरह मोतिहारी में 36.88 फीसदी, अररिया में 36.73 फीसदी तो मीरगंज में 36.20 फीसदी बिजली नुकसान और बिजली चोरी हो रही है। बेगूसराय में 36.17 फीसदी बिजली चोरी हो रही है। वहीं, दक्षिण बिहार में सबसे अधिक जगदीशपुर विद्युत प्रमंडल में 34 फीसदी बिजली चोरी हो रही है। आरा में भी 34 फीसदी बिजली चोरी हो रही है। मानपुर में 30 फीसदी, जहानाबाद में 30 फीसदी तो शेरघाटी में भी 30 फीसदी ही बिजली चोरी और बिजली नुकसान हो रहा है।

कुछ और सुर्खियां:

  • सुप्रीम कोर्ट ने 25 अप्रैल को होने वाली बीपीएससी मुख्य परीक्षा पर रोक लगाने से इनकार किया
  • बिहार के कई जिले आज लू की चपेट में रहेंगे, 27 अप्रैल से राहत मिलने के आसार
  • गर्मी के मद्देनजर डीएम का फैसला, पटना में 11:45 बजे के बाद स्कूल नहीं चलेंगे
  • दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश- लॉ एडमिशन टेस्ट क्लैट यूजी का रिजल्ट दोबारा जारी करें
  • ईडी ने सहारा की 1500 करोड़ की संपत्ति जब्त की

अनछपी: भारत में हिंदू-मुसलमान की सांप्रदायिक सोच रखने वाले तत्व आतंकवाद की घटना को भी नफरत फैलाने के लिए इस्तेमाल करते हैं और पहलगाम की घटना के बाद भी ऐसा ही देखा जा रहा है। कुछ लोग मारने वालों के बारे में यह जानना पसंद करते हैं कि उन्होंने धर्म पूछा लेकिन वे उन लोगों के बारे में नहीं सुनना चाहते जिन्होंने धर्म पूछे बिना लोगों को बचाया और एक ने तो इसी कोशिश में अपनी जान गंवा दी। इस आतंकवादी घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है लेकिन हम अगर कम से कम कुछ नामों पर विचार करें तो मालूम होगा कि कश्मीर के स्थानीय लोगों ने कैसे धर्म की परवाह किए बिना सब की मदद की। ऐसे लोगों की बहादुरी को भारतीय समाज की जरूरत है, ना कि नफरत फैलाने वाले कुछ आतंकवादियों को प्रचार देने की। सर्दियों में कपड़े बेचने के लिए बाहर जाने वाले नजाकत अली ने छत्तीसगढ़ के चिरमिरी से आए चार परिवारों के 11 लोगों को इस हमले से बचाया। चिरमिरी के शिवांश जैन ने बताया कि घटनास्थल पर फायरिंग के बाद नजाकत अली ने सभी को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला। शिवांश ने बताया की नजाकत अली सर्दियों में चिरमिरी में कपड़े बेचते हैं। पहलगाम पहुंचने पर उनसे संपर्क किया था, सभी उन्हीं के साथ घूमने निकला थे और उन्होंने ही उन्हें बचाया। इसी तरह महाराष्ट्र से पहलगाम घूमने आए एक परिवार ने वीडियो जारी कर बताया कि आतंकी हमले के बाद कश्मीरी टैक्सी ड्राइवर आदिल ने उन्हें शरण दी। इससे उनके परिवार की जान बची। और पर्यटकों को बचाने में आतंकियों से भिड़कर सैयद हुसैन शाह के बेटे आदिल हुसैन शाह ने तो अपनी जान गंवा दी। आदिल हुसैन शाह सैलानियों को अपने घोड़े पर सैर कराते थे और रोजी-रोटी कमाते थे। वह पहलगाम के पास के ही रहने वाले थे। चश्मदीदों ने बताया कि जब आतंकियों ने हमला किया तो वह वहीं पर मौजूद थे। उन्होंने आतंकियों को रोकते हुए कहा कि वह ऐसा ना करें, यह मासूम है। उन्होंने कहा कि यह कश्मीरी के मेहमान हैं, और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनका मजहब क्या है लेकिन आतंकियों ने उन्हें भी मार दिया। हुसैन अपने घर के सबसे बड़े थे और अब उनके घर में कोई कमाने वाला नहीं बचा। भारत सरकार को ऐसे नेक लोगों को सम्मानित करना चाहिए और उन्हें सुरक्षा भी देनी चाहिए।

 2,561 total views

Share Now