छ्पी-अनछपी: आज आखिरी फेज़ की वोटिंग, गर्मी-लू लगने से दर्जनों और की मौत
बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी फेज़ के लिए आज वोट डाला जा रहा है। बिहार में लू से दर्जनों और लोगों की मौत हो गई है। कांग्रेस ने कहा है कि वह आज होने वाले एग्जिट पोल डिबेट में शामिल नहीं होगी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पोर्न स्टार मामले में दोषी करार दिए गए हैं।
जागरण के अनुसार लोकसभा चुनाव के लिए सातवें चरण में बिहार की 8 सीटों पर शनिवार को सुबह 7:00 से मतदान शुरू होगा। अंतिम चरण में पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, काराकट, आरा, बक्सर, जहानाबाद और सासाराम संसदीय क्षेत्र में कुल 1 करोड़ 62 लाख मतदाता 16634 बूथ पर शाम 6:00 बजे तक मतदान करेंगे। देश भर में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर मतदान होगा। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है। वैसे कुल मिलाकर 904 प्रत्याशी मैदान में हैं। बिहार की 8 सीटों में पटना साहिब से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस के डॉक्टर अंशुल अविजित कुशवाहा उम्मीदवार हैं। पाटलिपुत्र सीट से बीजेपी के रामकृपाल यादव और राजद की मीसा भारती उम्मीदवार हैं। आरा में आरके सिंह बीजेपी से और सुदामा प्रसाद भाकपा (माले) से उम्मीदवार हैं। जहानाबाद में जदयू के चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के सामने राजद के सुरेंद्र प्रसाद यादव हैं। यहां से बसपा की सीट पर पूर्व सांसद अरुण कुमार भी उम्मीदवार हैं। काराकाट में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के उम्मीदवार हैं। उनके सामने इंडिया गठबंधन के राजा राम सिंह हैं जो भाकपा (माले) के हैं। यहां से पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
गर्मी और लू से मौत
प्रभात खबर की दूसरी सबसे बड़ी खबर है कि बिहार के कई इलाकों में भीषण गर्मी और भयंकर लू से लोगों के करने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को गर्मी और लू से प्रदेश में 64 और लोगों की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक गर्मी के कहर से गोपालगंज सदर अस्पताल में सात लोगों की मौत हो गई। इनमें से पांच मौत इलाज के दौरान हुई जबकि दो लोगों को पहुंचने के समय ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस बीच आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बिहार में भीषण गर्मी वालों की स्थिति बनी हुई है। अब तक की सूचना के मुताबिक 30 में की शाम तक लू से कुल 14 लोगों की मौत हुई। इनमें 14 चुनाव कर्मी और चार अन्य शामिल हैं।
बारिश के आसार
बिहार में कुछ दिनों तक भयंकर लू से राहत मिलने के आसार हैं। साइक्लोनिक सर्कुलेशन और राज्य से गुजर रही ट्रॉफ लाइन की वजह से अगले चार-पांच दिन बिहार के अधिकतर हिस्सों में बारिश के आसार हैं। हालांकि दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में भीषण गर्मी रह सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन में उच्चतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की कमी आने के संकेत हैं।
कांग्रेस एग्जिट पोल डिबेट में नहीं रहेगी
जागरण के अनुसार कांग्रेस ने फैसला किया है कि वह लोकसभा चुनाव के 1 जून को विभिन्न समाचार चैनलों पर होने वाले एग्जिट पोल की चर्चाओं में शामिल नहीं होगी। पार्टी का कहना है कि वह टीआरपी के खेल की लड़ाई और अटकलबाजी में शामिल नहीं होना चाहती है। लेकिन कांग्रेस के इस रवैया पर सत्तारूढ़ भाजपा ने कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि इस बार हार के कारण को बयान ना कर पाने की स्थिति में कांग्रेस एग्जिट पोल का बहिष्कार कर रही है। “इससे इस बात की भी साफ पुष्टि हो गई है कि विपक्षी दल ने 2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी हार मान ली है।”
पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप दोषी करार
हिन्दुस्तान के अनुसार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को गुप्त तरीके से धन देने और कारोबारी रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के 34 आरोपों में गुरुवार को दोषी पाया गया। वह किसी गंभीर अपराध के लिए दोषी ठहराए गए अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं। ट्रंप को 11 जुलाई को सजा सुनाई जाएगी। इसके चार दिन बाद विस्कॉन्सिन के मिल्वौकी में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में उन्हें पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनावों में औपचारिक रूप से पार्टी उम्मीदवार नामित किया जाना है। ट्रंप ने कहा कि यह फैसला एक दोषपूर्ण राजनीतिक व्यवस्था का परिणाम है।
बैंक लॉकर से करोड़ों का सोना चोरी
प्रभात खबर के अनुसार शेखपुरा शहर के पटेल चौक स्थित इंडियन बैंक की शाखा के लॉकर में गोल्ड लोन के लिए रखे गये करोड़ों के सोने के देवराज चोरी हो गए हैं। इस मामले का पता तब चला जब एक ग्राहक लोन की रकम जमा करने के बाद उसके एवज में जमा की गई अपनी ज्वेलरी लेने बैंक पहुंचा। इसके बाद तहकीकात शुरू हुई तो पता चला कि कई लोगों का लगभग 2 करोड़ का सोना गायब है। हालांकि बताया जा रहा है कि चोरी गए सोने की कीमत का आंकड़ा 5 करोड रुपए तक पहुंच सकता है। इस मामले में बैंक के मैनेजर और अन्य कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मोदी के ध्यान का प्रचार
जागरण की दूसरी सबसे बड़ी खबर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर गुरुवार शाम से 45 घंटे की ध्यान साधना में लीन हैं और विपक्ष ने इसे मुद्दा बना लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि भगवान में भरोसा है तो घर में लगा सकते थे ध्यान। उन्होंने कहा कि राजनीति और धर्म को कभी एक साथ नहीं लाना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी ने विपक्षी नेताओं को सनातन विरोधी ठहराने में कतई देर नहीं लगाई। पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री जो भी करते हैं उससे कांग्रेस और ‘इंडिया’ को तकलीफ होती है। ध्यान रहे कि 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ स्थित गुफा में ध्यान लगाने पहुंचे थे।
कुछ और सुर्खियां
- शिक्षक बहाली में गेस्ट टीचर्स को मिलेगा अधिकतम 25 अंक का वेटेज
- मधेपुरा में 3 लाख का इनामी प्रमोद यादव मुठभेड़ में ढेर
- मुंगेर में चुनाव में धांधली की शिकायत वाली आरजेडी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हाई कोर्ट जाएं
- ब्रिटेन से 100 टन सोना भारत लाया रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया
- शिक्षा सचिव के के पाठक ने 28 दिनों की छुट्टी का आवेदन दिया
- ट्रैक पर पेड़ गिरने से नरकटियागंज-गोरखपुर रेल मार्ग पर 12 घंटे तक ठप रहा ट्रेनों का परिचालन
- दरभंगा राज परिवार की बहू गुंजेश्वरी सिंह का निधन
अनछपी: चुनाव को लोकतंत्र का महापर्व कहा जाता है और आज सातवें चरण में होने वाले मतदान के बाद चुनाव में नागरिकों की जो भूमिका है वह पूरी हो जाएगी। इसके बाद 4 जून को चुनाव का रिजल्ट आएगा लेकिन उससे पहले आज शाम ही एग्जिट पोल आ जाएगा और अलग-अलग पार्टियों के नेता अपने-अपने हिसाब से इसकी व्याख्या करेंगे। लोकतंत्र में मीडिया का बेहद अहम स्थान है लेकिन यह सरकार के सामने इस तरह नतमस्तक नजर आता है कि बहुत से लोगों का मीडिया से विश्वास उठ गया है। कांग्रेस पार्टी ने एग्जिट पोल के डिबेट में शामिल नहीं होने का जो फैसला किया आगे है उसमें मीडिया का यह नकारात्मक रवैया भी जिम्मेदार है। इसलिए लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका पर नए सिरे से बहस भी जरूरी है। इस समय सोचने की बात यह भी है कि क्या लोकतंत्र महज चुनाव और उसके परिणाम तक सीमित होना चाहिए? क्या यह बात सही नहीं है कि भारत में लोकतंत्र दरअसल बहुसंख्यकवाद में बदलता जा रहा है और सिर्फ बहुसंख्यक राय को ही प्राथमिकता मिलती है? इसीलिए लोकतंत्र का नाम बहुसंख्यक तंत्र नहीं है। लोकतंत्र में व्यक्ति की स्वतंत्रता और अल्पसंख्यकों के अधिकार की भी उतनी ही अहमियत है जितनी बहुसंख्यकों की राय की। कहा जाता है कि एक बार जब आप जनप्रतिनिधि चुन लिए जाते हैं या देश के प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो आप किसी पार्टी के नेता नहीं रह जाते बल्कि आपके ऊपर पूरे देश की जिम्मेदारी बनती है। क्या भारत का लोकतंत्र इतना परिपक्व हो गया है कि चुने गए जनप्रतिनिधि जनता के बीच भेदभाव ना करें? क्या जनता यह उम्मीद कर सकती है कि उसका वोट चाहे जिसे पड़े चुने जाने वाले लोग उसकी उपेक्षा नहीं करेंगे? इस चुनाव के दौरान मीडिया के अलावा निर्वाचन आयोग से भी सबसे ज्यादा मायूसी हुई है। लोकतंत्र में इस बात की भी जरूरत है कि चुनाव आयोग के रोल पर बहस हो और इसे जनता के प्रति जवाबदेह बनाया जाए। चुनाव के बाद भी हम सबकी यह जिम्मेदारी बनती है कि लोकतंत्र के स्तंभों की सुरक्षा की कोशिश करते रहें।
78 total views