छ्पी-अनछपी: झारखंड-महारष्ट्र में नई सरकार का फैसला 23 नवंबर को, पीएमसीएच में 11 महीनों से ईको जांच बंद

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव की तारीख तय कर दी गई है और उसका रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा। पीएमसीएच में ईको मशीन खराब होने के बाद यह जांच वहां 11 महीनों से बंद है। सात जहाज़ों को उड़ाने की धमकी देने के बाद उनकी इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है। पटना में बिस्कोमान के पूर्व अधिकारी और उनकी पत्नी की घर में घुसकर हत्या कर दी गई है।

आज के अखबारों की यह अहम खबरें हैं।

जागरण की सबसे बड़ी खबर के अनुसार झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मंगलवार को घोषणा की गई। झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को जबकि महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। दोनों राज्यों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। झारखंड में लगभग 2.6 करोड़ और महाराष्ट्र में लगभग 9.63 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। झारखंड की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 तक और महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर तक है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अपने सहयोगी चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉक्टर सुखबीर सिंह संधू के साथ मंगलवार को विज्ञान भवन में चुनाव कार्यक्रम घोषित किया। महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं जबकि झारखंड में 81 सीटें हैं।

48 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव

उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट और बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीटों को छोड़कर निर्वाचन आयोग ने 15 राज्यों की खाली हुई 48 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा की है। उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र और महाराष्ट्र की नांदेड लोकसभा सीट के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा। बाकी जगहों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होगा।

बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 को

विधायकों के लोकसभा सांसद चुने जाने से खाली हुई बिहार विधानसभा की चार सीटों तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज के लिए 13 नवंबर को उपचुनाव कराया जाएगा। यहां मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीट गया जिले में है जबकि रामगढ़ विधानसभा सीट कैमूर जिला और तरारी की सीट भोजपुर जिले में पड़ती है। बेलागंज से राजद के सुरेंद्र प्रसाद यादव के इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हुई है जो जहानाबाद से लोकसभा सांसद चुने गए हैं। इमामगंज से जीतन राम मांझी के इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हुई है जो गया से लोकसभा सांसद चुने गए हैं। रामगढ़ से राजद के सुधाकर सिंह ने इस्तीफा दिया है जो बक्सर से लोकसभा सांसद चुने गए हैं। तरारी विधानसभा क्षेत्र से भाकपा माले के सुदामा प्रसाद ने इस्तीफा दिया है, वह आरा से लोकसभा सांसद चुने गए हैं।

पीएमसीएच में 11 महीने से ईको मशीन खराब

भास्कर की खबर है कि पीएमसीएच में ईको जांच बंद होने से हार्ट के मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। ईको मशीन करीब 10 साल से अधिक पुरानी हो गई है। मरम्मत के लिए पार्ट्स भी उपलब्ध नहीं है। यही वजह है कि करीब 11 महीने से एक जांच बंद है। पीएमसीएच में मुफ्त होने वाली एक जांच के लिए प्राइवेट में करीब ₹2000 खर्च करने पड़ रहे हैं। इस बीच पीएमसीएच के अधीक्षक ने कहा है की नई मशीन आते ही जांच की सुविधा मरीजों को मिलने लगेगी।

सात विमानों को उड़ाने की धमकी

हिन्दुस्तान के अनुसार दरभंगा से मुंबई के लिए स्पाइसजेट और दिल्ली से शिकागो जा रहे एयर इंडिया के विमान सहित सात उड़ानों को मंगलवार को ‘एक्स’ पर बम से उड़ाने की धमकी मिली। सभी विमानों को अलग-अलग जगहों पर उतारकर जांच की गई। जांच के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने धमकी को अफवाह करार दिया। एक्स पर एयरलाइन और पुलिस को टैग करते हुए 7 विमानों में बम रखने का दावा किया गया।

बिस्कोमान के पूर्व अधिकारी का मर्डर

पटना के पाटलिपुत्र थाना के तहत नेहरू नगर रोड नंबर दो स्थित जानकी अपार्टमेंट के सामने एक मकान में धारदार हथियार से वार कर वृद्ध दंपती की हत्या कर दी गई। बिस्कोमान के सेवानिवृत्त अधिकारी 80 वर्षीय नागेंद्र कुमार श्रीवास्तव और 75 वर्षीय सुजाता श्रीवास्तव का खून से सना शव उनके घर में मिला। मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे पाटलिपुत्र थाने की पुलिस को घर में शव होने की खबर मिली। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि सुजाता श्रीवास्तव का शव रसोई, जबकि उनके पति एनके श्रीवास्तव का शव बेडरूम में पड़ा है।

स्कूल में बाहरी लोगों के आने पर रोक

बिहार के सरकारी स्कूलों में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। शिक्षा विभाग के निदेशक, प्रशासन सुबोध कुमार चौधरी ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि बाहरी लोगों के प्रवेश से स्कूल में पढ़ाई बाधित हो रही है। साथ ही शिक्षकों और छात्रों की सुरक्षा को लेकर भी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। अब प्रधानाध्यापक ही बाहरी लोगों से किसी भी विषय पर बात करेंगे।

बालू के अवैध खनन व ढुलाई पर 10 लाख तक का जुर्माना

प्रभात खबर की सबसे बड़ी खबर के अनुसार बिहार में बालू व अन्य खनिजों के बेहतर प्रबंधन के साथ-साथ अवैध खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए नियम को सख्त किया गया है। बालू व गिट्टी समेत अन्य सभी खनिजों के खनन भंडारण और परिवहन में गड़बड़ी करने वालों से अब भारी जुर्माना वसूला जाएगा। इसके तहत ₹5000 से 10 लाख तक का जुर्माना हो सकता है। गीला बालू ढोने पर ट्रैक्टर को ₹5000 और अन्य बड़े वाहनों को ₹25000 जुर्माना देगा होगा। इसी तरह बिना ढके बालू धोने पर ट्रैक्टर को ₹5000 और अन्य बड़े वाहनों को ₹25000 जुर्माना देना होगा।

कुछ और सुर्खियां

  • दरभंगा के बेला नवीगढ़ी मोहल्ले में टॉयलेट टंकी की सफाई के दौरान दो भाइयों समय तीन की मौत
  • उमर अब्दुल्लाह आज लेंगे जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ
  • कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी केरल के वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी
  • भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान पहुंचे, आज होगी एससीओ की बैठक
  • बीपीएससी की 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में सीटों की संख्या हुई 2027
  • काशी के विद्वानों का फैसला, पूरे देश में दीपावली 31 अक्टूबर को मानेगी

अनछपी: गया में एक मुस्लिम युवक की लाश को पुलिस द्वारा दफनाए जाने की जगह जलाकर अंतिम संस्कार किये जाने का मामला बेहद गंभीर है। इस बात की जांच की ज़रूरत है कि पुलिसवाललों ने ऐसा लापरवाही में किया है या जानबूझकर क्योंकि पोस्टमार्टम के वक़्त ही यह पता चल जाता है कि लाश अगर लावारिस है तो उसका दाह संस्कार करना है या उसे दफन करना है। मामला पिछले 27 सितंबर को स्कूटी सवार एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत से जुड़ा है। परैया थाना पुलिस ने मौके से युवक की स्कूटी व मोबाइल ज़ब्त की और उसका पोस्टमार्टम करा कर शव को 72 घंटे तक पहचान के लिए रखा। कोई युवक की पहचान करने नहीं आया तो पुलिस ने लावारिस मानकर उसका दाह संस्कार कर दिया। मरहूम युवक के घरवालों की शिकायत है कि उन 72 घंटे में थाना अध्यक्ष व मामले से जुड़े जमादार व चौकीदार ने स्कूटी के नंबर या मोबाइल के माध्यम से मृतक की पहचान की कोशिश नहीं की। अखबारों के अनुसार पुत्र की तलाश में भटक रहे पिता घटना के 10 दिन बाद परैया थाना पहुंचे तो उनकी नजर पुत्र की स्कूटर पर पड़ी। पता चला कि स्कूटी सवार की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है और अज्ञात मानकर उसका दाह संस्कार कर दिया गया है जबकि धार्मिक तौर पर उसके शव को दफनाना चाहिए था। मृतक मोहम्मद शहाबुद्दीन के पिता मोहम्मद गुलाम हैदर ने एसएसपी आशीष भारती से शिकायत की तो उन्होंने जांच का जिम्मा टिकरी अनुमंडल पुलिस अधिकारी को दिया। इस मामले में एसपी ने जमादार व चौकीदार को निलंबित कर दिया और थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार को निलंबित करने की अनुशंसा मगध आईजी से की है। उम्मीद की जाने चाहिए कि पुलिस इस मामले में दोषियों पर और सख्त कार्रवाई करेगी। इस मौके पर यह सवाल उठाना भी जरूरी है कि क्या बिहार पुलिस के लोगों को लाशों की पहचान करने का कोई तरीका नहीं बताया जाता है?

 

 400 total views

Share Now

Leave a Reply