छ्पी-अनछपी: ग़ज़ा के अस्पताल पर मिसाइल गिरने से 500 की मौत, समलैंगिक शादी को मान्यता नहीं

बिहार लोक संवाददाता। ग़ज़ा में इसराइल के मिसाइल से 500 लोगों की मौत की खबर है, हालांकि खबर की गंभीरता के हिसाब से इसे कम तवज्जो मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को अमान्य बताया है जिसकी खबर सभी जगह है। बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट निकलने की खबर भी बहुत प्रमुखता से छ्पी है।

हिन्दुस्तान ने पहले पेज पर खबर दी है: दावा: ग़ज़ा के अस्पताल पर मिसाइल गिरने से 500 लोगों की गई जान। हमास के साथ संघर्ष के बीच इसराइल ने दक्षिणी गजा के खान यूनिस और रफाह में भीषण बमबारी की। इस बीच, गजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया कि इसराइल ने एक अस्पताल में हमला किया, जिसमें पांच सौ लोगों की मौत हो गई। इन सभी ने यहां शरण ले रखी थी। वहीं, इसराइल ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि हमास द्वारा दागे गए रॉकेट से ये हादसा हुआ। विश्व स्वास्थ्य संगठन समेत कई अंतरराष्ट्रीय निकायों ने इसकी कड़ी निंदा की है। इसराइल-हमास युद्ध में अब तक करीब चार हजार से अधिक लोग मारे गए हैं। वहीं, 12000 से अधिक घायल हुए हैं।
मुस्लिम देशों की चेतावनी
ग़ज़ा पट्टी पर इजरायली हमलों के खिलाफ मुस्लिम देश लामबंद हो गए हैं। ईरान, जॉर्डन, सीरिया, लेबनान और फलस्तीन ने इसराइल को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, यदि गजा में हमले नहीं रुके तो इसके घातक परिणाम होंगे। हालांकि, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन ने हमास के हमलों की निंदा की। ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने कहा, इसराइल को बिना परिणाम भुगते गजा में कार्रवाई की अनुमति नहीं दी जाएगी।
समलैंगिक शादी को मान्यता नहीं
हिन्दुस्तान ने पहले पेज पर खबर दी है: समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता नहीं। भास्कर ने लिखा है: यह विवाह ग़ैर कानूनी है। सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने मंगलवार को सर्वसम्मति से समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया। पीठ ने कहा, समलैंगिक जोड़ों के विवाह को मंजूरी देने के लिए कानून बनाने का काम संसद का है। इसके साथ ही पीठ ने केंद्र सरकार को समलैंगिक जोड़ों के अधिकारों की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय समिति बनाने का आदेश दिया। हालांकि, कोर्ट ने समलैंगिकों के समान अधिकारों और उनकी सुरक्षा को मान्यता दी और लोगों से संवेदनशील होने का अह्वान किया। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल, न्यायमूर्ति एस. रविंद्र भट, न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने समलैंगिक विवाह को मान्यता देने की मांग को लेकर दाखिल याचिकाओं पर सर्वसम्मति से यह फैसला सुनाया।
शिक्षक भर्ती का रिजल्ट आना शुरू
सभी अखबारों की सबसे बड़ी खबर उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट है। बीपीएससी ने मंगलवार को उच्च माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के छह भाषा विषयों समेत 16 विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया। इन विषयों के सफल अभ्यर्थियों को जिला भी अवांटित कर दिया गया। रिजल्ट को देखा जाए तो निर्धारित सीट के मुताबिक भाषा विषयों में आधे से अधिक शिक्षक नहीं मिल सके। भाषा विषयों के अलावा भौतिकी, रसायन, भुगोल, दर्शनशास्त्रत्त्, मनोविज्ञान, समाज शास्त्र, पाली, अर्थशास्त्र और फारसी का परिणाम भी जारी हुआ। उच्च माध्यमिक के बाकी विषयों का परिणाम बुधवार को आएगा।
16 विषयों में सिर्फ 25.48 प्रतिशत सफल
जागरण के अनुसार उच्च माध्यमिक के 16 विषयों में कुल रिक्त 23 हज़ार 863 पदों पर 6 हज़ार 81 पर ही अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। कुल सीटों की तुलना में सिर्फ 25.48 प्रतिशत पर ही योग्य अभ्यर्थी मिले। आयोग ने ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों को सफल घोषित करने के लिए न्यूनतम कट ऑफ़ को शिथिल कर दिया है। हिंदी के 3221 पदों की तुलना में केवल 525, फारसी के 305 में 5, प्राकृत में 80 में 6, उर्दू में 1749 में 145, मैथिली में 158 में 48, पाली में 29 में 7, बांग्ला में 27 में एक, रसायन शास्त्र में 4799 में 1072 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है।
शहाबुद्दीन के बेटे को अब सीवान पुलिस ने पकड़ा
हिन्दुस्तान के अनुसार कोटा में पकड़े गये पूर्व सांसद मरहूम मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा और उनके एक साथी सैफ उर्फ सलमान को बिहार पुलिस ने मंगलवार को अपनी गिरफ्त में ले लिया। दोनों को अब सीवान लाया जा रहा है। यहां एक कांड के आरोप में स्थानीय कोर्ट में उन्हें पेश किया जाएगा। ओसामा को उसके दो अन्य साथियों के साथ सोमवार को राजस्थान के कोटा में उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वे एक कार से कहीं जा रहे थे। मंगलवार को कोटा के एक कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी। इसके बाद मौके पर मौजूद सीवान की पुलिस ने ओसामा व उनके साथी सलमान को गिरफ्तार कर लिया।
दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड्स ने हराया
जागरण ने लिखा है दक्षिण अफ्रीका को अपनों ने ही दिया हार का जख्म। रविवार को अफगानिस्तान ने गत चैंपियन इंग्लैंड को विश्व कप में पटखनी दी तो मंगलवार को नीदरलैंड्स ने शुरुआती दो मैचों में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को हराने वाले दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से पराजित कर सनसनी मचा दी। नीदरलैंड्स ने वर्षा से प्रभावित मुकाबले में 43 ओवर में 245 रन बनाए थे जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 205 पर सिमट गई। रोचक बात यह है कि नीदरलैंड्स के लिए खेलने वाले रोएलॉफ वान डेर मर्व, साईब्रांड एंगलब्रंट और कालीन एकरमैन दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं।
अशफ़ाक़ करीम के ट्रस्ट की इनकम टैक्स छूट खत्म होगी
जागरण की खबर है: खत्म होगी राजद सांसद के ट्रस्ट की आयकर छूट। अख़बार लिखता है कि मिलिया और अल करीम एजुकेशन ट्रस्ट को मिल रही आयकर छूट खत्म कर दी जाएगी। आयकर विभाग ने दोनों ट्रस्टों को 12 ए और 12 जी के तहत प्राप्त निबंधन रद्द करने के लिए अपने केंद्रीय कार्यालय को पत्र लिख अनुशंसा कर दी है। पिछले दिनों छापेमारी के दौरान सबूत मिले थे कि दोनों ट्रस्ट आयकर अधिनियम के तहत मिलने वाली आयकर छूट के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। अल करीम ट्रस्ट के संस्थापक राजद सांसद अहमद अशफाक करीम हैं और इसी ट्रस्ट के अधीन कटिहार मेडिकल कॉलेज संचालित है।
मेरठ की पटाखा फैक्ट्री में धमाका, पांच की मौत
मेरठ का लोहियानगर इलाका मंगलवार सुबह धमाकों से दहल गया। एक के बाद एक हुए चार धमाकों में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि सात घायल हो गए। धमाका साबुन फैक्ट्री में बताया जा रहा है। जबकि, मौके से पटाखों के पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं। मेरठ के डीएम दीपक मीणा ने बताया कि सभी पांच मृतकों के भोजपुर (बिहार) के होने की आशंका है। घटनास्थल से एक कार्ड मिला है, जिस पर भोजपुर लिखा है। इस आधार पर इनके भोजपुर के होने की आशंका है। हालांकि, फिलहाल किसी की भी शिनाख्त नहीं हुई है।
कुछ और सुर्खियां
● दुर्गा पूजा के मद्देनज़र सरकारी कर्मचारियों को अक्टूबर का वेतन आज से ही मिलना शुरू होगा
● तीन दिन के बिहार के दौरे पर आज पटना पहुंचेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
● शिक्षक प्रशिक्षण स्थगित, अब दुर्गा पूजा के बाद होगा
● बिहार प्रशासनिक सेवा के 532 अधिकारियों को उच्चतर पद पर कार्यकारी प्रभार
● अधिकतर जिलों में आज से 3 दिन सुबह में कोहरा छाने का अनुमान
● महिलाओं की मदद के लिए 174 प्रखंडों में बनेंगे जेंडर पॉइंट
● पूर्वांचल एक्सप्रेस से 30 लाख का सोना ज़ब्त, तीन गिरफ्तार
अनछपी: ग़ज़ा के अस्पताल में मिसाइल गिरने से 500 लोगों की मौत इसराइल का युद्ध अपराध ही कहा जाएगा। इस जनसंहार में अमेरिका भी उतना ही भागीदार माना जाएगा क्योंकि यह उस समय हुआ है जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इसराइल के दौरे पर हैं। दुनिया जानती है कि अमेरिका चाहे तो इसराइल एक मिनट में नाकेबंदी और हमले बंद कर दे लेकिन अमेरिका अपनी यहूदी आबादी को खुश करने के लिए ऐसा नहीं करता। संयुक्त राष्ट्र की चेतावनी के बावजूद इसराइल ने ग़ज़ा का दाना-पानी-बिजली बंद कर रखा है और उसके मिसाइल हमलों से निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं। सवाल यह है कि दुनिया कब तक इसराइल के ऐसे हमलों के आगे चुप्पी साधे रहेगी? इसराइल ने जब खुलेआम लाखों लोगों को ग़ज़ा ख़ाली करने की चेतावनी दी तो किसी ने उससे यह पूछा कि इतने सारे लोग कैसे अपना घर-बार छोड़ेंगे और कहां जाएंगे? और अगर कोई पूछे भी तो इससे इसराइल पर क्या फर्क पड़ता है? चीन ने ज़रूर कहा है कि इसराइल के हमले अपनी रक्षा की सीमा के आगे बढ़ चुके हैं। ईरान लगातार चेतावनी दे रहा मगर उसका असर क्या हो रहा? हमले तो रुक नहीं रहे। सऊदी अरब भी अभी बैठक बुलाने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में उन देशों से भी सवाल किया जाना चाहिए जो इसराइल के साथ संबंध मधुर बनाना चाहते हैं। इन परिस्थितियों में भारत की भूमिका भी अच्छी हो सकती है। भारत के विदेश मंत्रालय ने पहले ही कहा है कि भारत फलस्तीन के लोगों का समर्थन करता है। क्या भारत अमेरिका से यह मांग नहीं कर सकता कि वह इसराइल को इस बात के लिए राजी करे कि वह ग़ज़ा के निर्दोष नागरिकों को मारने की नीति बंद करे? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू में इसराइल के साथ खड़े होने की बात कह कर इसकी संभावनाओं को कम कर दिया था लेकिन बाद में विदेश मंत्रालय के बयान से कुछ उम्मीद जगी है। एक अंदाज़े के मुताबिक इजरायल के हमले में अब तक फलस्तीन के पांच लाख लोग मारे जा चुके हैं। विश्व समुदाय को आज नहीं तो कल इसराइल के इस अत्याचार के खिलाफ गोलबंद होना होगा और दो देश की नीति को अमल में लाते हुए वहां फ़लस्तीन देश की पूर्ण स्थापना के साथ शांति स्थापित करने की कोशिश करनी होगी।

 

 905 total views

Share Now

Leave a Reply