किसान महिला दिवस पर औरतों का फूटा गुस्सा, कृषि क़ानूनों की वापसी तक जारी रहेगा विरोध

बिहार लोक संवाद डाॅट नेट
पटना, 18 जनवरी: तीन कृषि क़ानूनों की वापसी की मांग को लेकर दिल्ली बाॅर्डर के साथ-साथ पूरे देश में पिछले पचास दिनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं। उनके समर्थन में अब महिलाओं ने भी मोर्चा संभाल लिया है। इसी कड़ी में सोमवार को ‘किसान महिला दिवस’ का आयोजन किया गया। इस दौरान पटना में प्रतिवाद मार्च निकाला गया जिसका नेतृत्व संयुक्त रूप से कई महिला संगठनों ने किया। बिहार लोक संवाद डाॅट नेट से बात करते हुए महिलाएं काफ़ी गुस्से में नज़र आईं। उन्होंने कहा कि क़ानून वापसी तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उनके निशाने पर पीएम मोदी और सुप्रीम कोर्ट ख़ास तौर से रहे।

देखा जाए तो किसान आंदोलन के समर्थन में महिलाओं के कूद पड़ने से मोदी सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
विस्तार जानने के लिए देखिये पूरा वीडियो।

 200 total views

Share Now

Leave a Reply