लोग इस्लाम को मीडिया से नहीं, मुसलमानों से समझें: जमाअत इस्लामी
बिहार लोक संवाद डाॅट नेट पटना
बिहार की धार्मिक और सामाजिक संस्थाएं मुसलमानों के बारे में फैलाई गई ग़लतफ़हमियाों को दूर करने के लिए संयुक्त रूप से विशेष प्रयास करेंगी। इस बात का फ़ैसला सोमवार को पटना में जमाअते इस्लामी हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में किया गया। बैठक के दौरान श्री हुसैनी ने कहा कि साम्प्रदायिकता की समस्या तात्कालिक विरोध से हल होने वाली नहीं है। इसके लिए लंबी मुहिम छेड़ने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि ग़ंैर मुस्लिमों के दिल में जो नफ़रतें पैदा कर दी गई हैं उसको दूर किया जाए। फिलहाल वे मीडिया से इस्लाम को समझ रहे हैं, इसकी बजाय वे मुसलमानों से इस्लाम को समझें। बैठक में इमारते शरीया, जमीयत उलमाए बिहार, एदारा शरीया, जमीयत अहले हदीस, अंजुमन खुतबा म इमामिया बिहार, आॅल इंडिय मुस्लिम मजलिसे मुशावरत, बिहार राबता कमिटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
725 total views