कौन हैं भावी एमएलसी रोज़ीना नज़ीश?

बिहार लोक संवाद डॉट नेट

जनता दल यू के दिवंगत एमएलसी तनवीर अखतर की पत्नी रोजीना नाजिश ने बिहार विधान परिषद की एक सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में जदयू की उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। रोजीना की जीत तय मानी जा रही है। उनके पति तनवीर अखतर का देहांत इसी साल मई के पहले हफते में कोरोना से हो गया था।

बिहार लोक संवाद से बातचीत करते हुए रोजीना ने बताया कि वो बिहारशरीफ की रहने वाली हैं। उन्होंने उर्दू में ऑनर्स किया है। उनके दो बच्चे हैं और वो खुद हाउस वाइफ हैं।

रोजीना ने एमएलसी बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शुक्रिया अदा किया और कहा कि वो पार्टी को मजबूत बनाएंगी। वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि रोजीना पूरे एनडीए की उम्मीदवार हैंे।

 924 total views

Share Now