एएमयू में एडमिशन के लिए निकल गया है फाॅर्म, जानिए तारीख और फाॅर्म की कीमत

बिहार लोक संवाद डाॅट नेट
एएमयू यानी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में ग्यारहवीं क्लास से पोस्ट ग्रेजुएशन तक के कोर्सेज़ के लिए दाखिले का फाॅर्म भरने का ऐलान हो चुका है। इन कोर्सों में ग्यारवहीं- आट्र्स, काॅमर्स व सायंस, विभिन्न विषयों मे ंबीए और बीएससी, बीटेक, बीआर्क, बीई- इवनिंग, एमटेक, बीएएलएलबी, एमबीए, एमएम, एमएससी, बीएड, बीए-थियाॅलजी, बीए- फाॅरन लैंग्वेज और बीएसी-एग्रीकल्चर शामिल हैं। बिहार के छात्र एएमयू के किशनगंज सेन्टर के कोर्स में दाखिले के लिए भी आवेदन दे सकते हैं।


अलग-अलग कोर्सों में फाॅर्म भरने की आखिरी तारीख 8 जूलाई से 20 जुलाई तक है। लेट फाइन के साथ फाॅर्म भरने की आखिरी तारखी 15 जुलाई से 27 जुलाई तक है। फाॅर्म भरने की फीस अलग-अलग कोर्सों के लिए 550 रुपए से लेकर 850 रुपए तक अलग-अलग है। एडमिशन टेस्ट के लिए सिलेबस की जानकारी एएमयू की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
फाॅर्म भरने के बारे में अधिक जानकारी एएमयू की वेबसाइट पर ली जा सकती है जिसका पता यह हैः

Office of the Controller of Exams (amucontrollerexams.com)

 902 total views

Share Now