GTCH- Unani का नहीं सानी, सिर्फ दावा या हक़ीक़त

बिहार लोक संवाद डॉट नेट

गवर्नमेंट तिब्बी कॉलेज और अस्पताल भारतीय उपमहाद्वीप का का पहला तिब्बी कॉलेज व अस्पताल माना जाता है। तिब्बी यानी यूनानी विधि से इलाज जिसे हिकमत भी कहा जाता है। और इसी शब्द से हकीम भी बना है।
GTCH के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट हकीम प्रोफेसर तौहीद किबरिया कहते हैं कि यूनानी का कोई सानी नहीं। बस थोड़ा वक़्त चाहिए इलाज के लिए। जीटीसीएच में इलाज बिल्कुल मुफ्त है। डॉक्टर की सलाह से दवा तक। हर दिन यहां 400 मरीज़ इलाज के लिए पहुंचते हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके लिए नए भवन की घोषणा की है।
तो हकीमों के इलाज की इस व्यवस्था को और क्या खास बातें हैं?
आइये जानते हैं डॉक्टर तौहीद किबरिया से। उनसे बात की है हमारे कंसल्टिंग एडिटर समी अहमद ने।

 388 total views

Share Now

Leave a Reply