सरकार गठन में चार निर्दलीय उम्मीदवार पेश कर सकते हैं अपनी दावेदारी

बिहार लोक संवाद ब्यूरो
पटना, 10 नवंबर: राजग और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर जारी है। इसी बीच चुनाव आयोग से प्राप्त मतगणना के आंकड़ों से ऐसा संकेत मिल रहा है कि बिहार विधान सभा चुनाव में उतरे निर्दलीय उम्मीदवार 4 सीटों पर बाजी मारकर नये सरकार के गठन में अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं।

चकाई सीट से निर्दलीय उम्मीदवार और पूर्व कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह के बेटे सुमित कुमार सिंह अपने निकटतम प्रतिद्धंदी राजद प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक सावित्री देवी से करीब 3209 मतों से आगे चल रहे हैं।

कांटी ताप विद्युत संयंत्र के कारण अपनी पहचान रखने वाले कांटी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री रहे अजीत कुमार राजद के मो. इसराइल मंसूरी से करीब 2800 मत से बढ़त बनाये हुये हैं।

तरारी से पूर्व विधायक सुनील पांडेय अपने निकटतम भाकपा-माले के सुदामा प्रसाद से करीब 300 मतों से आगे चल रहे हैं।

इसी तरह सिकटा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक दिलीप वर्मा वहीं भाकपा-माले की ओर से खड़े वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता से करीब 4900 मतों से आगे चल रहे हैं। इस सीट पर जदयू प्रत्याशी और खुर्शीद अहमद तीसरे नंबर पर चल रहे हैं।

 344 total views

Share Now

Leave a Reply